शनिवार, 24 दिसंबर 2011

कपास उत्पादकों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा

कपास उत्पादकों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा



(आशीष कौशल)

नागपुर (साई)। कांग्रेस की सरकार को अंततः संकटग्रस्त कपास उत्पादकों की सुध आ ही गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने संकट से जूझ रहे कपास उत्पादकों को प्रति हेक्टेयर चार हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। विदर्भ, मराठवाड़ा तथा खानदेश क्षेत्रों के सोया और धान उत्पादकों के लिए भी दो हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता का एलान किया गया है।
राज्य के आपदा ग्रस्त किसानों की मदद के लिए इसी सत्र में घोषित दो हजार करोड़ रुपयों के विशेष पेकैज के बारे में मुख्यमंत्री श्री पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि इससे कपास के सभी उत्पादको के साथ २५ प्रतिशत से अधिक नुकसान को झेलने वाले सोयाबीन तथा धान उत्पादकों भी राहत दी जाएगी। राज्य के लगभग ८५ लाख हेक्टर्स क्षेत्र के किसान इससे लाभांवित होंगे। धान तथा सोयाबीन के पिछले दस वर्षों में तीन सबसे बढ़िया उत्पादन वाले वर्षों के आधार पर नुकसान का मूल्यांकन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: