बुधवार, 25 अप्रैल 2012

सीमाओं पर चौकसी तेज

सीमाओं पर चौकसी तेज
(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सशस्त्र सेनाओं से कहा है कि वे अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में स्थिति पर कड़ी नजर रखें। कल नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के कमाण्डरों के सम्मेलन में श्री एंटनी ने कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी घटना या गतिविधि का भारत की सुरक्षा और सामरिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है।
साइबर अपराधों को सुरक्षा तंत्र के लिए एक और खतरा बताते हुए श्री एंटनी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख कमाण्डरों से आग्रह किया कि वे साइबर खतरों का सामना करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया स्थापित करें। रक्षामंत्री ने कहा कि रक्षा सामग्री की खरीद की प्रक्रिया को आधुनिक बनाने और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के काम में पारदर्शिता, शुचिता और जवाबदेही के सिद्धांतों का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: