बुधवार, 25 अप्रैल 2012

सोशल मीडिया की मश्कें कसेंगे गहलोत


सोशल मीडिया की मश्कें कसेंगे गहलोत
(शैलेन्द्र कुमार)
जयपुर (साई)। सरकारी मीडिया को अब निजी क्षेत्र की मीडिया से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा रहा है। आपको भरोसा नहीं हो तो पीआईबी के उन अधिकारियों से मिलें, जो मंगलवार को ही दिल्ली से पीआईबी का एक विशेष प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। देश भर से बुलाए गए पीआईबी के अधिकारियों को नए जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रशिक्षण दिया गया और सिंघवी की सीडी के कुछ चुनिंदा हिस्से, जो आपत्तिजनक नहीं थे, दिखाकर बताया गया कि आज प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी ज्यादा ताकतवर सोशल मीडिया है।
अधिकारियों ने एक अनौपचारिक बातचीत में माना कि दिल्ली के आईआईएमसी कैंपस में हुए प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यू ट्यूब, ट्विटर और फेसबुक सहित विभिन्न सोशल साइट्स के बारे में बताया गया था। इसमें प्रशिक्षकों ने समझाया कि आज सोशल मीडिया की जबरदस्त वैल्यू है। सरकारी प्रचार अधिकारी उस समय अवाक रह गए जब एक निजी टीवी चौनल से आए प्रशिक्षणकर्त्ता ने विवादित सीडी की एजुकेशनल वैल्यू समझाई। उनका कहना था कि सरकारी अधिकारियों को भी अब सोशल साइट्स का फायदा उठाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: