बुधवार, 25 अप्रैल 2012

पुनः आरंभ होगी लोहिया ग्राम योजना


पुनः आरंभ होगी लोहिया ग्राम योजना

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। प्रदेश सरकार ने लोहिया ग्राम योजना को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए ढाई सौ करोड़ रूपये तत्काल स्वीकृत कर दिये गये है। मण्डी परिषद की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
लोहिया ग्राम योजना के अन्तर्गत दो सौ पचास से अधिक आबादी वाले चयनित एक हजार गांव में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा। योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव में सीमेंट की सड़के, विघुतीकरण, सौर उर्जा, पेयजल के लिए हैण्ड पम्प और जल निकासी के लिए नाली की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।
योजना के तहत प्रत्येक जिले में इस वर्ष कम से कम पांच गांव का चयन कर कार्य शुरू कर देने के निर्देश परिषद के अधिकारियों को दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मण्डी स्थलों का विकास, मण्डी परिशद के कामकाज का कम्प्यूटराजेशन के साथ-साथ आगामी परियोजनाओं को प्रबन्धकीय सूचना प्रणाली के अन्तर्गत रखने पर बल दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: