मंगलवार, 24 जुलाई 2012

प्रतिभा पाटिल को संसद ने दी बिदाई

प्रतिभा पाटिल को संसद ने दी बिदाई

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील को कल संसद के केन्द्रीय कक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि विशिष्ट व्यक्तित्व की धनी श्रीमती पाटील ने गरीबों और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पाटील ने सांसदों से लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने अपने उत्तराधिकारी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सराहना की और कहा कि श्री मुखर्जी के राजनीतिक अनुभव और लोकतांत्रिक प्रणाली की गहरी जानकारी देश के लिए मूल्यवान है।
प्रतिभा पाटिल ने प्रणब मुखर्जी को बधाई देते हुए कहा कि वे अगले राष्ट्रपति बनने के लिए चुने गये। राजनेता के रूप में उन्हें सरकार के कार्यसंचालन का भी बहुत अच्छा अनुभव है। वे राष्ट्रपति पद को दूरदर्शिता, अनुभव तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की गहरी समझ से समृद्ध करेंगे। श्री प्रणब मुखर्जी कल राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: