मंगलवार, 24 जुलाई 2012

रेल कोच कारखाने का निरीक्षण कर सकती हैं सोनिया


रेल कोच कारखाने का निरीक्षण कर सकती हैं सोनिया

(विजय कुशवाहा)

रायबरेली (साई)। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष और स्थानीय सांसद श्रीमति सोनिया गांधी के आगमन से कांग्रेसी उत्साहित नजर आ रहे हैं। संप्रग अध्यक्ष व जिले की सासद श्रीमती सोनिया गाधी के संभावित 2627 जुलाई के दौरे को लेकर रेल कोच कारखाने में भी अधिकारियों की आमदरफ्त तेज हो गयी है। 19 जुलाई को पहली बार रेल कोच कारखाने के दौरे पर आये नवनियुक्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल हाण्डा चौथे दिन ही दोबारा कोच पहुंच गये।
दिल्ली से बरास्ता लखनऊ होते हुए कारखाने पहुंचे सी.ए.ओ. अनिल हाण्डा देर शाम तक अधिकारियों से कारखाने के निर्माण कार्यों व तैयार डिब्बों की विधिवत जानकारी लेते रहे। कोच कारखाने में चल रही हलचलों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांसद श्रीमती गाधी न केवल कारखाने का निरीक्षण कर सकती हैं बल्कि अनावरण के इंतजार में महीनों से खड़े तैयार एसी डिब्बों को हरी झण्डी भी दिखा सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: