सोमवार, 23 जुलाई 2012

अरब लीग की फिलिस्तीन के समर्थन में मांग


अरब लीग की फिलिस्तीन के समर्थन में मांग

(सुहेल खान)

दोहा (साई)। अरब लीग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से पश्चिमी तट, गजा पट्टी और पूर्वी येरूशलम में फलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता प्रदान करने  की फलस्तीन की मांग का समर्थन किया है। दोहा में अरब लीग की मंत्रिस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। दोहा में अरब लीग की मंत्रिस्तरीय बैठक इस क्षेत्र में बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुई।
पहले दिन एजेंडे में फलीस्तीन पर चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव लाकर फलीस्तीन को अलग राष्ट्र का दर्जा देने की मांग को समर्थन दिया गया। इस बारे में फिलहाल कोई समयसीमा तय नहीं हुई है। दूसरे फैसले में फलीस्तीन मुक्ति संगठन के पूर्व चेयरमैन यासिर अराफात की मौत की जांच अंतरराष्ट्रीय कमेटी से कराने पर सहमति बनी।
फलीस्तीनी ऑथरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अराफात के मौत  की आपराधिक, चिकित्सकीय, राजनैतिक और कानूनी पहलुओं की जांच कराने की मांग रखी। एक चौनल ने करीब साल भर चली अपनी जांच के बाद इस बात का खुलासा किया था कि अराफात के साथ रखी चीजों में रेडियोधर्मी पदार्थ पोलोनियम के अवशेष मिले हैं। अराफात की मौत फ्रांस में सन २००४ में हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: