सोमवार, 13 अगस्त 2012

टेक्सी में जन्मा बालक


टेक्सी में जन्मा बालक

(विनोद नेगी)

श्रीनगर (साई)। कश्मीर में गंदेरबाल जिले के सरकारी अस्पताल से वापस भेजे जाने के बाद आज एक महिला ने बच्चे को टैक्सी में जन्म दिया। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि पहली बार मां बनने वाली आमरीन ने एक लडके को जन्म दिया। वह गंदेरबाल जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित गुतलीबाग वापस आ रही थी, तभी उसने टैक्सी में बच्चे को जन्म दे दिया। उन्होंने बताया कि आमरीन आज सुबह जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में प्रसूति विशेषज्ञ के पास गयी थी। लेकिन चिकित्सक ने उसे यह कहकर वापस कर दिया कि उसके प्रसव में अभी कुछ समय शेष है।
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि टैक्सी में बच्चे के जन्म के बाद उसे फिर से गंदेरबल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल जच्चा और बच्चा की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है। ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी मेहमूदा कर ने उक्त प्रसूति चिकित्सक की लापरवाहीपर जांच के आदेश दिये हैं। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिलदार मीर ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह राज्यपाल के साथ किसी दूर स्थान में बैठक कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: