सोमवार, 19 दिसंबर 2011

देहरादून में मतदाता जागरूकता अभियान


देहरादून में मतदाता जागरूकता अभियान
देहरादून (साई)। देहरादून के जिला कलेक्टर दिलीप जावलकर ने जिले में मताधिकार के प्रति जन जागरूकता के लिए विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इस सम्बन्ध में जारी निर्देशों में उन्होंने कहा कि हमारा वोट हमारा भविष्यस्लोगन व लोगोका व्यापक प्रचार करने से मतदाता जागरूकता को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के माध्यम से निर्वाचन के संबंध में काफी कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिसके द्वारा फेसबुक पर दून वोटर कम्यूनिटीके नाम से निर्वाचन हेतु एक पोर्टल चलाया गया है। इसका उद्देश्य देहरादून के नागरिकों व मतदाताओं को जागरूक बनाना  है। इस पोर्टल के माध्यम से मतदाता आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प ले सकते हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों, संस्थाओं एवं संगठनों से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने आशा  व्यक्त की कि हमारा वोट... हमारा भविष्य...का नारा मतदाता जागरूकता अभियान के  लिए निश्चित रूप से कारगर साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: