मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

प्रदेश के हर्बल उत्पादों को मिलेगा वैश्विक बाजार

प्रदेश के हर्बल उत्पादों को मिलेगा वैश्विक बाजार

भोपाल (साई)। मलेशिया के कुआलालमपुर में आज से आरंभ हुई ‘15वीं साउथ ईस्ट एशिया हेल्थ-केयर एण्ड फार्मा शो-2012’ में मध्यप्रदेश के राज्य लघु वनोपज संघ ने अपनी प्रभावशाली आमद दर्ज कराई है। वन मंत्री श्री सरताज सिंह की अगुवाई में मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ कुआलालमपुर में 17 से 19 अप्रैल, 2012 की अवधि में इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग ले रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य लघु वनोपज संघ और इसकी सहयोगी इकाइयों द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक उत्पादों को विश्व के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विभिन्न देशों के 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। हेल्थ-केयर उद्योग में सबसे बड़ी माने जाने वाली इस प्रदर्शनी में मलेशिया, वियतनाम, थाईलैण्ड सहित कई अन्य देशों से 4,500 लोगों के आने की संभावना है।
राज्य शासन द्वारा हर्बल उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। दिसम्बर, 2011 में भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेला लगाया गया था। अब कुआलालमपुर में 17 से 19 अप्रैल तक प्रदर्शनी में भाग लेने के बाद मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ का दल 20 अप्रैल को प्रदेश के हर्बल उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय अधिकारियों और व्यापारियों से चर्चा करेगा। इस दल में वन मंत्री श्री सरताज सिंह, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ श्री आर.एस. नेगी, सलाहकार श्री वी.आर. खरे, अपर प्रबंध संचालक श्री रवि श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.आर. ओखण्डियार शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: