मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

एमपी मनरेगा योजनओं की समीक्षा करेंगे रमेश


एमपी मनरेगा योजनओं की समीक्षा करेंगे रमेश

भोपाल (साई)। देश के हृदय प्रदेश के झाबुआ, उज्जैन और सीधी सहित 12 जिलों में चल रही मनरेगा सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं की ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश समीक्षा करेंगे। ये जानकारी उन्होंने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिला और विकासखंड निगरानी समितियों के सदस्य शामिल हुए। केन्द्र की 16 जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और उनकी निगरानी को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री रमेश ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ इन निगरानी समितियों को केन्द्र की ओर से लागू सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और वन अधिकार अधिनियम का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनता को इससे अवगत कराना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: