सोमवार, 23 अप्रैल 2012

पहले दौर में जीते होलान्द


पहले दौर में जीते होलान्द
पेरिस (साई)। फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव का पहला दौर सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रांसुआ होलान्द ने जीत लिया है। उन्हें २८ प्रतिशत वोट मिले, जबकि वर्तमान मध्य-दक्षिण पंथी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी को २६ प्रतिशत मत मिले। एक अन्य उम्मीदवार मैरीन ली पेन लगभग १९ प्रतिशत वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही।
चुनाव का दूसरा दौर अगले महीने की छह तारीख को होगा, जिसमें होलॉन्द और सारकोजी आमने-सामने होंगे। पहले दौर के चुनाव के बाद ऐसा लगता है कि श्री होलॉन्द चुनाव का दूसरा दौर भी जीत जाएंगे। अगर वे चुनाव जीत जाते हैं तो फ्रांसुवां मितरां के बाद वे पहले वामपंथीे राष्ट्रपति होंगे। फ्रांस के चुनाव में मुख्य रूप से आर्थिक मुद्दे छाये रहे, जिनमें पेंशन, कर और बेरोजगारी जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: