मंगलवार, 17 जुलाई 2012

हामिद अंसारी बुधवार को भरेंगे पर्चा


हामिद अंसारी बुधवार को भरेंगे पर्चा

(आशीष माहेश्वरी)

नई दिल्ली (साई)। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के सूत्रों ने बताया कि अंसारी अपना नामांकन पत्र 18 जुलाई को भरेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सात अगस्त को होना है। लोकसभा के महासचिव टी के विश्वनाथन को इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस पद के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। इन नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी और 23 जुलाई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर गठबंधन के घटक दलों की शनिवार को हुई बैठक में अंसारी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उनका मुख्य मुकाबला विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जसवंत सिंह से होने की संभावना है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मतदान करते हैं। संप्रग के घटक दलों के अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी अंसारी की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: