मंगलवार, 17 जुलाई 2012

बीच पर रहेगी तंबाखू बैन


बीच पर रहेगी तंबाखू बैन

(सुनील सोनी)

पणजिम (साई)। गोवा के खूबसूरत बीचों को स्मोकिंग फ्री बनाने के लिए टूरिजम डिपार्टमेंट अक्टूबर महीने से बीच पर तंबाकू के इस्तेमाल पर बैन लगाने जा रहा है। शनिवार को विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम ऐसा कानून ला रहे हैं जिससे बीच को भी उन सार्वजनिक जगहों की लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा जहां पर स्मोकिंग बैन है।
विभाग की डिप्टी डायरेक्टर पामेला मास्करेनहास के मुताबिक, हमने तय किया है कि अगले सीजन से हम बीच पर हुक्के के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दें। हमने शैक अलॉटमेंट के नियम-शर्तों में इसका क्लॉज शामिल किया हुआ है। पणजी के बाहरी इलाके में स्थित मीरामार बीच पर सबसे पहले बैन लगेगा। इस बारे में नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: