मंगलवार, 17 जुलाई 2012

संसदीय पत्रकारिता रिपोर्टिंग पुरस्कार नामांकन हेतु तिथि बढ़ी


संसदीय पत्रकारिता रिपोर्टिंग पुरस्कार नामांकन हेतु तिथि बढ़ी

(संतोष पारदसानी)

भोपाल (साई)। पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा की पत्रकारिता से जुड़े प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से संसदीय पत्रकारिता रिपोर्टिंग पुरस्कार वर्ष 2012-13 के लिये प्रस्ताव समस्त सम्पादक एवं निदेशक से 30 अप्रैल, 2013 तक आमंत्रित किये गये हैं। संसदीय पत्रकारिता रिपोर्टिंग पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों को पृथक-पृथक 20 हजार रुपये का प्रथम, 15 हजार रुपये का द्वितीय एवं 10 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त पुरस्कार के लिये विधानसभा के वर्ष 2012 के वर्षाकालीन एवं शीतकालीन सत्र तथा 2013 के बजट सत्र में की जाने वाली रिपोर्टिंग पर विचार किया जायेगा। पुरस्कार प्राप्त करने के लिये संबंधित पत्रकार का स्नातक होने के साथ ही आयु 35 वर्ष होना जरूरी है। पत्रकारिता में 5 वर्ष के अनुभव के साथ ही आवेदक विधानसभा की रिपोर्टिंग के क्षेत्र में 5 वर्ष से कार्यरत होना जरूरी है। इसके साथ ही चयन के समय आवेदक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हो।

कोई टिप्पणी नहीं: