बुधवार, 4 जनवरी 2012

राज्यों के साथ भेदभाव के आरोप निराधार: रमेश


राज्यों के साथ भेदभाव के आरोप निराधार: रमेश

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। केन्द्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश ने ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत् धन मुहैया कराने में राज्यों के साथ भेदभाव के आरोपों को निराधार करार दिया है। श्री रमेश ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए यह बात कही।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि विकास को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। श्री रमेश ने यह दावा किया कि उनका मंत्रालय राज्यों के साथ राजनीतिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता। एक अन्य सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत् मिली अनियमितताओं की शिकायतों का परीक्षण किया जा रहा है।
जयराम रमेश ने कहा कि वे जल्द ही नक्सल प्रभावित सरगुजा और सुकमा जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान श्री जयराम रमेश ने रायपुर में एकता परिषद द्वारा आयोजित भूमि सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि भूमि सुधार के गठित परिषद द्वारा नीतिगत निर्णय लेने से पहले इस बारे में लोगों के विचार जानने की कोशिश की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: