सोमवार, 25 जून 2012

नयी ऊंचाई छूने के बाद टूटा सोना, चांदी भी नरम

नयी ऊंचाई छूने के बाद टूटा सोना, चांदी भी नरम

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। शदी विवाह के चलते सोने में आया उछाल नए कीर्तिमान स्थापित कर ही गया। मौजूदा शादी- विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम की नयी ऊंचाई को छू गये।
हालांकि बाद में कमजोर वैश्विक रुख के बची मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली की बिकवाली के चलते यह अपना उच्चतस्तर कायम नही रख सके और अंत में साधारण हानि के साथ बंद हुए। न्यूयार्क में सोने के भाव सप्ताह में 3.8 प्रशित की हानि के साथ 1566.90 डालर और चांदी के भाव सात प्रतिशत गिरकर 26.57 डालर प्रति औंस रह गये।
घरेलू बाजार मंे सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 के भाव मौजूदा शादी- विवाह वालों की लिवाली के चलते क्रमशः 30,750 रुपये और 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई को छू गये। बाद में यह गिरकर सप्ताहांत में 50 रुपये की हानि के साथ क्रमशः 30,450 रुपये ओर 30,250 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये सुधार कर सप्ताहांत में 24450 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 55,000 रुपये प्रति किलो मजबुत खुले ओर लिवाली समर्थन के चलते 55,800 रुपये किलो तक चढने के बाद बिकवाली दवाब के चलते यह लुढक कर सप्ताहांत में 2025 रुपये की गिरावट के साथ 52,975 रुपये किलो बंद हुए। इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 53,100 रुपये तक लुढकने के बाद सप्ताहांत में 730 रुपये की हानि के साथ 53,800 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपये की गिरावट के साथ सप्हाहांत में 62000- 63000 रुपये प्रति सैकंडा बंद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: