सोमवार, 25 जून 2012

जुड़ने लगे लोग बढ़ने लगा कारवां . . . .


जुड़ने लगे लोग बढ़ने लगा कारवां . . . .

बासोदा को जिला बनाने के लिए निकाली गई पदयात्रा 

(सौमित्र कुमार)

विदिशा (साई)। बासोदा को जिला बनाओ अभियान के अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता शैलेन्द्र सक्सेना के संयोजन में निकाली जाने वाली पदयात्राओं  को अब व्यापक जन समर्थन मिलने लगा है जनता में यह भावना जाग्रत हुई है की जब बासोदा हर प्रकार से जिला बनने की योग्यता रखता है तो फिर इसकी घोषणा में देर क्यों की जा रही है . . .? राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण जन इच्छा को क्यों दवाया जा रहा है ?
 जगदीश यात्रा के अवसर पर बासोदा के शीतला माता मंदिर से मनोरा के लिए गई पदयात्रा का मार्ग में पड़ने वाले गांवों डाहला , सोंठिया, आटा सेमर,सिरसावली,चिरावटा, हाट खेडा, अटारी खेजडा इत्यादि स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा भव्य व  आत्मीय स्वागत किया गया । मनोरा पहुँच कर सभी पदयात्रियों ने भगवान् जगदीश स्वामी जी का विधि विधान से पूजन किया व बासोदा को जिला बनाने के लिए मन्नत मांगी व ध्वज चढ़ाया इस अवसर पर दर्जनों नागरिक भी मोजूद थे ।पदयात्रा में अनिल शर्मा , राजीव पुरोहित , शिवेंद्र श्रीवास्तव ,विपिन नरवरिया , अंकित रघुवंशी , शिवकांत विश्वकर्मा ,प्रदीप रघुवंशी , आजाद गिरी गोस्वामी ,मुन्ना लाल दांगी , देश राज सिंह ठाकुर ,सोनू तिवारी ,भैया यादव , भगवान् सिंह ठाकुर ,राम सेवक रघुवंशी , देवेन्द्र रघुवंशी , संतोष रघुवंशी , लक्ष्मी कान्त शर्मा, सहित अनेकों ग्रामीण जन भी भाव पूर्वक शामिल हुए व मनोरा तक पैदल ही गए   इससे पूर्व इन पदयात्रियों को विदाई देने नगर की सामाजिक संस्था नागरिक सेवा समिति के प्रसिद्ध समाज सेवी  कांति भाई शाह , शम्भू दयाल जी शर्मा ,हरी सिंह ठाकुर , नाडू भाई पटेल ,कैलाश रघुवंशी, प्रदीप श्रीवास्तव (पत्रकार) ,पंचतत्व के रुपेश लाड ,विशाल सिकरवार , जीतेंद्र पाराशर, सुरेन्द्र बहादुर सिंह राजपूत , शुभम भार्गव ,सुनील शर्मा ,सुदामा सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।। बासोदा को जिला बनाने के लिए लम्वे समय से संघर्ष रत शैलेन्द्र सक्सेना ने बताया की यह उनकी बारहवीं पदयात्रा थी । वे आगे भी बासोदा के जिला बनने तक पदयात्राएं  जन सहयोग से जारी रखेंगे व आगामी समय में वे शीघ्र ही अन्य जन समस्याओं के निराकरण हेतु एवं जनजागरण करने ग्राम परिक्रमा यात्रायें भी प्रारंभ करने जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: