शुक्रवार, 1 जून 2012

रेल दुर्घटना: राहत बचाव कार्य जारी


रेल दुर्घटना: राहत बचाव कार्य जारी
(दीपांकर श्रीवास्तव)
जौनपुर (साई)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर में राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है, यहां कल दून एक्सप्रेस रेलगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दुर्घटना में पांच लोग मारे गए और बीस से अधिक घायल हुए हैं। रेल अधिकारियों ने संभावना जताई है कि जौनपुर शाहगंज रेल मार्ग पर आज शाम से रेल यातायात फिर शुरू होने की संभावना है।
जौनपुर पहुंचे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के संवाददाता ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य आज तड़के फिर से शुरू किया गया है। कल अंधेरा हो जाने के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ा था। पटरी उखड़ जाने के कारण वहां क्रेन के पहुंचने में भी कठिनाई हुई। रेलमंत्री मुकुल रॉय ने कल रात घटनास्थल का दौरा किया और घायलों को देखा।
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त राजकुमार कदम को दुर्घटना की जांच का काम सौंपा गया है। वे मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए, घायलों को एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को २५-२५ हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा पहले ही कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: