बुधवार, 18 जुलाई 2012

राहुल मामले में सोनिया ने लगाया फुलस्टाप

राहुल मामले में सोनिया ने लगाया फुलस्टाप

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस की नजरों में भविष्य के वज़ीरे आज़म सितम्बर में अहम रोल में आएंगे या जनवरी में इन्हीं शंकाओं आशंकाओं और चर्चाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने विराम लगा दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और यूपीए में राहुल गांधी की बड़ी भूमिका की कुछ कांग्रेसी नेताओं की मांग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा है कि राहुल अपनी भूमिका खुद तय करेंगे।
पार्लियामेंट हाउस में उपराष्ट्रपति पद के लिए हामिद अंसारी के नामांकन के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल की भूमिका को लेकर कोई दूसरा निर्णय नहीं ले सकता। यह उन्हें ही तय करना है कि पार्टी या सरकार में उसकी भूमिका क्या होगी। 2014 के चुनाव के मद्देनजर राहुल द्वारा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष या वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका के सवाल पर सोनिया ने कहा कि ये सब राहुल पर निर्भर है कि वो बड़ी भूमिका में आना चाहते है या नहीं।
सोनिया का बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद की टिप्पणी के बाद आया है। इन नेताओं ने हाल ही में राहुल द्वारा बड़ी भूमिका निभाने की वकालत की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: