बुधवार, 22 अगस्त 2012

यूपी में वकील हड़ताल पर, न्यायिक कार्य बाधित


यूपी में वकील हड़ताल पर, न्यायिक कार्य बाधित

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में वकीलों द्वारा मंगलवार को किए गए एक दिन की हड़ताल के चलते अदालतों में कामकाज बाधित हो गया है। यह हड़ताल प्रदेश में वकीलों के साथ लगातार हो रही हिंसा और दुर्व्यवहार के कारण की गई है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उसकी लखनऊ खंडपीठ सहित विभिन्न जिला अदालतों के हजारों वकीलों ने मंगलवार सुबह से ही कार्य बहिष्कार कर दिया है। बार काउंसिल के सदस्य राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हाल में प्रतापगढ़ जिला अदालत में वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया।
इलाहाबाद में उच्च न्यायालय के एक वकील को सरेआम गुंडो द्वारा पीटा गया। सीतापुर जिला अदालत के दो वकीलों का अपहरण कर लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार वकीलों के खिलाफ दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार वकीलों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है।
गुप्ता ने कहा कि फिलहाल हमारा कार्य बहिष्कार मंगलवार दिन भर के लिए है। मंगलवार शाम बार काउंसिल के सदस्यों की इलाहाबाद में अहम बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: