बुधवार, 22 अगस्त 2012

टूजी को चार माह की मोहलत


टूजी को चार माह की मोहलत

(प्रियंका)

नई दिल्ली (साई)। उच्चतम न्यायालय टू जी-स्पैक्ट्रम लाइसेंसों की फिर से नीलामी करने की प्रक्रिया पूरी करने की निर्धारित ३१ अगस्त की तिथि चार महीने बढाने के लिए केन्द्र की याचिका पर सुनवाई करने पर कल सहमत हो गया है। इन लाइसेंसों को फरवरी महीने में न्यायालय ने रद्द कर दिया था।
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ केन्द्र की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। दूरसंचार मंत्रालय द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि उसे नीलामी शुरू करने के लिए १२ नवम्बर तक तथा प्रक्रिया पूरी करने और लाइसेंसों और स्पैक्ट्रम के आबंटन के लिए और ४० दिन की जरूरत पड़ेगी।
निर्धारित तिथि बढ़ाने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने के वास्ते सात अगस्त को दूरसंचार विभाग कीं अधिकार प्राप्त मंत्रि समूह की बैठक में फैसला किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने २ फरवरी को टू जी-स्पैक्ट्रम के १२२ लाइसेंसों को रद्द कर दिया था और २ जून तक फिर से नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: