रविवार, 15 अप्रैल 2012

बीमा योजना का शुभारंभ

बीमा योजना का शुभारंभ

(एन.के.श्रीवास्तव)

रायपुर (साई)। प्रदेश के असंगठित श्रमिकों के लिए राज्य सरकार ने बीमा योजना-‘‘स्वावलंबन’’ प्रारंभ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने यह घोषणा कल शुक्रवार को कुछ समुदाय के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में असंगठित क्षेत्र में लगभग आठ लाख श्रमिकों के लिए जल्द ही पेंशन योजना भी शुरू की जाएगी।
यह बीमा योजना मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर बीमा योजना के नाम से होगी और भारतीय जीवन बीमा निगम के रायपुर मंडल कार्यालय के सहयोग से इसका संचालन किया जाएगा। इस बीमा योजना के तहत प्रत्येक निर्माण श्रमिक का पचहत्तर हजार रूपए का दुर्घटना बीमा किया जाएगा।
इसके अलावा प्रत्येक बीमित श्रमिक परिवार के विद्यार्थियों को कक्षा नवमीं से बारहवीं तक और आई.टी.आई. में अध्ययन के दौरान छह सौ रूपए प्रति छात्र विशेष छात्रवृत्ति हर छह महीने में दी जाएगी। इस बीमा योजना में शामिल होने के लिए वार्षिक प्रीमियम दो सौ रूपए होगा। योजना के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल को नोडल एजेंसी के रूप में अधिकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: