रविवार, 15 अप्रैल 2012

बहुगुणा नहीं पहुंचे रूद्र प्रयाग

बहुगुणा नहीं पहुंचे रूद्र प्रयाग
देहरादून (साई)।खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा कल रुद्रप्रयाग स्थित बधाणीताल मेले में नहीं पहंुच पाए, लेकिन उन्होंने रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए दर्जनों घोषणा देहरादून में ही कर दीं। क्षेत्रीय विधायक डा. हरक सिंह रावत के आग्रह पर उन्होंने बधाणीताल मेले के लिए पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष देने की घोषणा की।
इसके अलावा बधाणीताल-मैठाणा हरियाली देवी मंदिर को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने, मयाली से गुप्तकाषी तक यात्रा मार्ग घोषित करने, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग को सैनिक परिसर रुद्रप्रयाग, भटवाड़ी या जवारीभरदार में स्थानांतरित करने की घोषणाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट भवन में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना और रुद्रप्रयाग को विकासखण्ड बनाने सहित अन्य घोषणाएं भी की हैं। रूद्रप्रयाग से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो ने बताया कि मुख्यमंत्री की दर्जनों घोषणाओं के बावजूद पूर्व में की गई घोषणाएं भी अभी पूरी नहीं हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: