रविवार, 15 अप्रैल 2012

पावर प्रोजेक्ट के विरोध मे जनता सड़कों पर


पावर प्रोजेक्ट के विरोध मे जनता सड़कों पर
चमोली (साई)। चमोली जिले में अलकनन्दा, पिण्डर व मन्दाकिनी नदियों पर बन रहे पावर प्रोजेक्टों के निर्माण को रोकने को लेकर जनता अब संघर्ष पर उतर आई है। चमोली जिले में वर्तमान समय में छह पावर प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है। इन पावर प्रोजेक्टों के बन्द होने की खबर पर जगह-जगह लोगों ने जुलूस प्रदर्षन कर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपे हैं।
इन ज्ञापनों में एनटीपीसी, टीएचडीसी व अन्य कम्पनियों द्वारा निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट्स के निर्माण में तेजी लाए जाने की मांग की गई है। सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के संवाददाता को बताया कि इसके साथ ही कहा गया है कि यदि इन पावर प्रोजेक्टों को बन्द किया जाता है, तो यहां की जनता सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। साई संवाददाता ने बताया कि इन पावर प्रोजेक्टों के बनने से जहां लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वहीं पहाड़ों सें हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी। लोगों का कहना है कि इन प्रोजेक्टों का बनना पहाड़ के हित में है।

कोई टिप्पणी नहीं: