गुरुवार, 26 जुलाई 2012

हरियाणा हिंसा की होगी न्यायिक जांच

हरियाणा हिंसा की होगी न्यायिक जांच

(अनेशा वर्मा)

रिवाडी (साई)। हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी जिले में पिछले सप्ताह किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की दो घटनाओं की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है। न्यायिक जांच का नेतृत्व पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। रिवाडी के किसान प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के साथ दो दौर की बातचीत के बाद यह फैसला किया गया।
ज्ञातव्य है कि इन हिंसक घटनाओं में न केवल सरकारी संपति को नुकसान पंहुचा था बल्कि कई अधिकारी पुलिसकर्मी और किसान जख्मी हो गए थे। हरियाणा के उद्योगमंत्री रनदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार भूमि अधिग्रहण मामले को सुलझाने के लिए किसानों और सरकार की दो कमेटियां गठित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किसानों को विश्वास दिलाया है कि जब तक दोनो कमेटियां इस मामले का कोई ठोस हल नहीं ढूंढ लेगी। बावल में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: