गुरुवार, 26 जुलाई 2012

अलग थलग पड़े संगमा


अलग थलग पड़े संगमा

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी के निर्वाचन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की विपक्षी उम्मीदवार पी. संगमा की योजना से खुद को अलग कर लिया है। बीजेपी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने बुधवार को कहा, कि सुप्रीम कोर्ट जाने का संगमा का कोई भी निर्णय उनका निजी होगा। बीजेपी देश के राष्ट्रपति के रूप में प्रणव मुखर्जी का सम्मान के साथ स्वागत करती है। पार्टी और एनडीए ऐसे किसी भी कदम (संगमा के सुप्रीम कोर्ट जाने) के साथ नहीं है।
राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद संगमा प्रेजिडेंट के रूप में मुखर्जी के मनोनयन को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं। संगमा की टीम का दावा है कि राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करते समय प्रणव भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अध्यक्ष थे, जो लाभ का पद है। उनका यह भी कहना है कि प्रणव ने जो इस्तीफा पत्र सौंपा है, उसमें उनके फर्जी सिग्न्चर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: