गुरुवार, 26 जुलाई 2012

भविष्य निधि संगठन ने आरंभ की ई पासबुक योजना

भविष्य निधि संगठन ने आरंभ की ई पासबुक योजना

(यशवंत श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों  के लिए ई-पासबुक सुविधा शुरू कर दी है। कल नई दिल्ली में एक संगोष्ठी में केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त आर. सी. मिश्रा ने बताया कि पांच करोड़ से अधिक लोग अपने खातों के ब्योरे के साथ ई-पासबुक की सुविधा ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा पाने के लिए सभी सक्रिय ग्राहकों को खुद कों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पोर्टल पर पंजीकृत कराकर अपने खाते का विवरण देना होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि ई-पासबुक हासिल करने की सुविधा केवल सक्रिय सदस्यों को ही दी जाएगी और ऐसे लोगों को नहीं मिलेगी जिनके खाते निष्क्रिय हो गये हैं या जिनके खातों मे ंपैसा शेष नहीं है। ई-पासबुक में नाम, जन्म तिथि,  खाता संख्या आदि का भी विवरण मौजूद होगा। यह सुविधा कल शुरू हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: