शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

अब डेंगू को मारेंगे मच्छर


अब डेंगू को मारेंगे मच्छर

(एकता श्रीवास्तव)

न्यूयार्क (साई)। कई सदियों से इंसान डेंगू बुखार से लड़ रहा है। करोड़ों लोगों की जान लेनेवाली इस बीमारी पर अब काबू पाने का दावा किया जा रहा है। फ्रांस में एक टीका बना है तो ब्राजील में नये किस्म के मच्छरों का उत्पादन हो रहा है। सालों से शोध कर रहे ब्राजीली वैज्ञानिकों को पता चला है कि डेंगू के मच्छरों का सफाया मच्छर ही कर सकेंगे।
इसके लिए डेंगू फैलानेवाली एडेस एजिप्टी मच्छर को जेनेटिक स्तर पर बदल दिया गया है। प्रयोगशाला में बने नर मच्छरों को बाहर प्रकृति में छोड़ा जायेगा जहां वे मादा मच्छरों से सहवास करेंगे। इन से पैदा हुए अंडों और उनसे निकले छोटे मच्छरों में एक बड़ी कमी होगी। वह यह कि इन मच्छरों की जिंदगी बेहद छोटी होगी और वह वयस्क होने से पहले ही मर जायेंगे और डेंगू के वायरस फैलाने में असफल रहेंगे।
इन मच्छरों के उत्पादन के लिए एक खास फैक्ट्री का उदघाटन ब्राजील के बाहिया में किया गया। प्रयोग के लिए बाहिया के दो शहरों में इन मच्छरों को छोड़ा गया। मंत्रलय का कहना है कि प्रयोग के बाद दोनों शहरों में मच्छरों की संख्या 90 प्रतिशत कम हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: