गुरुवार, 16 अगस्त 2012

गायब गोरैया के प्रति शीला हुईं संजीदा


गायब गोरैया के प्रति शीला हुईं संजीदा

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। एक मर्तबा शीला दीक्षित ने एक प्रोग्राम में दिल्ली में प्रदूषण के कारण गायब हो रही गोरैया पर चिंता जाहिर की थी। अब शीला सरकार ने गौरैया को दिल्ली का राजकीय पक्षी घोषित कर दिया है। साथ ही गौरैया बचाने क लिए सेव स्पैरो के नाम से एक मुहिम शुरू की गई है।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इसमें सोशल नेटवर्किंग साइड्स के ज़रिए लोगों को जागरुक किया जायेगा। इस अभियान में स्कूली बच्चों को भी जोड़ा जाएगा. दिल्ली में प्रदूषण और खत्म होते पेड़ पौधों की वजह से चिड़ियों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: