सोमवार, 16 अप्रैल 2012

हर किसी की जुबां पर हैं मनोज द्विवेदी


हर किसी की जुबां पर हैं मनोज द्विवेदी
(मंजू चैहान)
पटना (साई)। भोजपुरी फिल्मों के लिए मनोज द्विवेदी का नाम अब जाना पहचाना सा है। मनोज ने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई। इससे पहले वे हिंदी फिल्में और सीरियलों में भी काम कर चुके हैं, लेकिन भोजपुरीभाषी होने के कारण भोजपुरी फिल्मों से जुड़ गए।
ज्ञातव्य है कि मनोज द्विवेदी ने हिंदी फि़ल्मो मे दबदबा, सितमगर, हाले- दिल और सीरियल्स मे अंधविश्वास, गुलशानोवर, रावण, कैसी ये जि़ंदगानी और भोजपुरी फि़ल्मो में बैरी भैले सैंया हमार, गंगा मीले सागर से, कंगना खनके पिया के अंगना, कब आए डोलिया कहार, हमार मदर इंडिया, बीरजावा, मुन्नी बाइ नौटंकीवाली, पिया तोसे नैना लगे, सत्यमेव जयते, बिल्लो रानी नौटंकीवल्ली, हमार ललकार, चिरकूटवा बनाल विधायक, बिहारी ठाकुर, इत्यादि फि़ल्में की है।
मनोज ने कहा कि पहले हिंदी फिल्मों और सीरियलों में काम करने की ललक थी, लेकिन भोजपुरी भाषा के लगाव ने मुझे इसकी ओर खींच लिया। अब वे भोजपुरी को ही अपना सब कुछ मानते हैं और इसके विकास और विस्तार के लिए हर संभव प्रयास करने आमदा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: