बुधवार, 8 अगस्त 2012

2जी नीलामी नवंबर में


2जी नीलामी नवंबर में

(जया श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस की नीलामी प्रक्रिया अब नवंबर में होगी। लेकिन इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। अगले कुछ दिनों में सरकार इस बारे में आग्रह करेगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त तक नीलामी प्रक्रिया पूरी करने को कहा था ।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता में हुई ईजीओएम की मीटिंग में इस बारे में फैसला किया गया। तारीख बढ़ाने के पीछे तर्क दिया गया कि नीलामी का काम कराने के लिए चुनी गई कंपनी ने जो कार्यक्रम दिया है उसके मुताबिक प्रक्रिया नवंबर मंे ही शुरू हो सकती है।
मीटिंग के बाद टेलिकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने कहा कि कंपनी के कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ा जाएगा। अब जबकि नीलामी प्रक्रिया नवंबर तक टल सकती है ऐसे में दो करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए ट्राई को नए सिरे से निर्देश जारी करना होगा। ये सभी उन कंपनियों के यूजर्स हैं जिनके लाइसेंस रद्द हुए हैं। ट्राई के मुताबिक सात सितंबर तक ही इनकी सर्विस चालू रह सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: