बुधवार, 18 अप्रैल 2012

बफेट को है कैंसर


बफेट को है कैंसर

वाशिंग्टन (साई)। दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति माने जाने वाले वॉरेन बफेट को स्टेज वन का प्रॉस्टेट कैंसर है। हालांकि इससे उनकी जान को खतरा नहीं है। अपने शेयर धारकों को लिखे एक पत्र में 81 वर्षीय बफेट ने यह जानकारी दी है। बफेट के मुताबिक जुलाई के मध्य से उनका दो माह का नियमित रेडिएशन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को उन्हें प्रॉस्टेट कैंसर का पता चला। उसके बाद उनका कैट स्कैन, बोन स्कैन और एमआरआई हुआ।
पत्र में बफेट ने लिखा है कि वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनका स्वास्थ्य सामान्य है और ऊर्जा भी 100 प्रतिशत बनी हुई है। जैसे ही स्वास्थ्य में कोई बदलाव होगा शेयरधारकों को तुरंत ही बताऊंगा। हालांकि उनको पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के अनुसार अमेरिका में शुरूआत में ही जिन लोगों के प्रॉस्टेट कैंसर का पता चल जाता है उनके पांच साल जीने की दर करीब शत प्रतिशत है। बफेट की निजी संपत्ति 44 अरब डॉलर आंकी गई है। फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें दुनिया का तीसरा सर्वाधिक धनी व्यक्ति माना है।

कोई टिप्पणी नहीं: