मंगलवार, 3 जनवरी 2012

अमरिका में मंदिर मस्जिद पर हमला


अमरिका में मंदिर मस्जिद पर हमला



(अंकिता)

न्यूयार्क (साई)। दुनिया के चौधरी अमरिका के चाक चौबंद प्रबंधन को धता बताते हुए न्यूयार्क में हिन्दू और मुस्लिमों के धर्म स्थल पर हमला बोाल गया। अमेरिका के न्यूयॉर्क में हिंदू और मुसलिम धर्मस्थल सहित चार स्थानों पर हुए हमलों से दहशत फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने देसी बमों से हमलों को अंजाम दिया। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कुईंस के इलाके में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने कई जगहों पर देसी बम फेंके। इस इलाके में एशिया, अफ्रीका और लातिन अमेरिका के मूल निवासी रहते हैं। हमलों के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
न्यूयार्क पुलिस का कहना है कि सभी हमलों में एक कॉफी ब्रांड की बोतलों का प्रयोग किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि ये मामला कहीं श्हेट क्राइमश् का तो नहीं। न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने हमलों की कड़ी निंदा की है।

कोई टिप्पणी नहीं: