मंगलवार, 7 अगस्त 2012

छग में चौपर से निपटेंगे नक्सलियों से


छग में चौपर से निपटेंगे नक्सलियों से

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। नक्सल विरोधी अभियान में लगी सीआरपीएफ दो हेलिकॉप्टर लीज पर लेगी। गृह मंत्रालय की ओर से उसे अनुमति मिल गई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि, यह हेलिकॉप्टर पवन हंस हेलिकॉप्टर्स लि. से लीज पर लिए जाएंगे। इनमें से एक छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और दूसरा रांची में रखा जाएगा। लीज का भुगतान केंद्र सरकार की ओर से राज्यों की सुरक्षा संबंधी खर्च के लिए दी जाने वाली धनराशि से किया जाएगा।
हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल जवानों की मदद के लिए किया जाएगा। इनसे नक्सल इलाकों में हवाई निगरानी के लिए नहीं होगा। इस काम के लिए नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनइजेशन (एनटीआरओ) मानव रहित टोही विमानों का इस्तेमाल कर रहा है। ये हेलिकॉप्टर पहले एक साल के लिए लीज पर लिए जाएंगे। बाद में समीक्षा करके इनकी लीज की अवधि बढ़ाई भी जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: