मंगलवार, 7 अगस्त 2012

बुखारी ने कोसा अखिलेश को


बुखारी ने कोसा अखिलेश को

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के सामने जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को खुश रखना बड़ी चुनौती बन गई है। बुखारी ने एक बार फिर अखिलेश सरकार के कामकाज से असंतोष जताया है। मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उन्होने आरोप लगाया है कि राज्य में मुसलमानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है।
भारी गुस्से में बुखारी ने मुसलमानों की मुश्किलों के लिए प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास व अल्पसं यक विभाग के मंत्री आजम खां को जिम्मेदार बताया है। बुखारी ने पत्र में लिखा है कि मुसलमान मायूस और नाराज हैं इसकी बड़ी वजह यह मंत्री ही हैं। बुखारी ने आरोप लगाया कि आजम के रहते मुसलमानों के भले के लिए काम होना दूर उन्हे नौकरी से निकाला एवं निलंबित किया जा रहा है।
पत्र में बुखारी ने जेल में बंद मुस्लिम नौजवानों, दंगों, कानून व्यवस्था, मुस्लिम आरक्षण, दंगा पीड़ितों को उचित मुआवजा, सरकार एवं शासन में मुसलमानों को हिस्सेदारी सहित तमाम मसले उठाये है। गौरतलब है कि इसके पहले बुखारी ने अखिलेश सरकार पर दबाव बना कर अपने दामाद को विधान परिषद सदस्य बनवाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: