मंगलवार, 7 अगस्त 2012

हरवंश बैतूल में फहराएंगे तिरंगा

हरवंश बैतूल में फहराएंगे तिरंगा

(सोनल सूर्यवंशी) 

भोपाल (साई)। राज्य शासन ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2012 पर समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी जबलपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष श्री हरवंश सिंह बैतूल में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
मंत्रीगण में श्री बाबूलाल गौर हरदा, श्री राघवजी विदिशा, श्री जयंत मलैया दमोह, श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, श्री गोपाल भार्गव सागर, श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा रायसेन, श्री नागेन्द्र सिंह नागौद उमरिया, श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर, श्री जगन्नाथ सिंह सिंगरौली, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया छतरपुर, श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन छिन्दवाड़ा, श्री तुकोजीराव पवार देवास,
श्री करण सिंह वर्मा सीहोर, श्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर, श्री विजय शाह खण्डवा, श्री सरताज सिंह होशंगाबाद, श्री अजय विश्नोई कटनी और श्री उमाशंकर गुप्ता राजगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पारस जैन नीमच, श्रीमती रंजना बघेल धार, श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह शिवपुरी, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल गुना, श्री हरिशंकर खटीक टीकमगढ़, श्री देवसिंह सैयाम मण्डला, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, श्री जयसिंह मरावी शहडोल, श्री महेन्द्र हार्डिया उज्जैन, श्री नानाभाऊ मोहोड़ सिवनी और श्री मनोहर ऊँटवाल रतलाम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
शेष 16 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। जिला कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण करने वाले जिलों में अनूपपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, भिण्ड, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर, डिण्डोरी, बालाघाट, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, सीधी, बड़वानी और सतना शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: