बुधवार, 21 दिसंबर 2011

फिर गिरा स्टाक एक्सचेंज


फिर गिरा स्टाक एक्सचेंज



मुंबई (साई)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लगातार पांचवें सत्र गिरावट रही। सेंसेक्स २०४ अंक लुढ़ककर २८ महीने के निचले स्तर पंद्रह हजार १७५ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ६९ अंक गिरकर चार हजार पांच सौ चवालीस पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत रही ५२ रुपये ८८ पैसे। सोने की कीमतें आज १३५ रुपये की बढ़त के साथ प्रति दस ग्राम २७ हजार ९६५ रुपये रहीं। चांदी की कीमतों में चार सौ रुपये की गिरावट रही। एक किलो चांदी की कीमत ५२ हजार २५० रही।

कोई टिप्पणी नहीं: