बुधवार, 21 दिसंबर 2011

पुनर्राभ्यास प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन


पुनर्राभ्यास प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन

पोर्ट ब्लेयर (साई)। द्वीप यूथ क्लब की ओर से पोर्ट ब्लेयर के राष्ट्रीय स्मारक सेल्यूलर जेल परिसर में पर्यटक गाईड के लिए पुनर्राभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासन के पर्यटन निदेशालय तथा कला और संस्कृति निदेशालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अंडमान के इतिहास विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्मारक सेल्यूलर जेल की प्रभारी डॉ0 रशीदा इकबाल ने अंडमान के इतिहास पर अपने विचार रखे जबकि मदन मोहन सिंह ने शेर अली, वाइपर, रॉस तथा चाथम द्वीप के ऐतिहासिक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। द्वीप यूथ क्लब के निदेशक शरदा राम ने बताया कि यह क्लब करीब पांच सौ युवाओं को पर्यटक गाइड का प्रशिक्षण दे चुका है। करीब तीन सौ युवा इन द्वीपों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में पर्यटन निदेशालय की ओर से श्रीमती राबिया बीबी और फिरोज खान ने भी पर्यटक गाइड से जुड़ी समस्याओं की चर्चा की। क्लब के अध्यक्ष नीरज वैद ने घोषणा की कि द्वीप पर्यटन उत्सव के दौरान टूरिस्ट गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: