शुक्रवार, 20 मार्च 2009

In the first leader to break the code of कांदुक्ट

Fear of the Election Commission is नोट

The Commission must adopt tough स्टेंस

(Limty Khare)

It is said that the rules the rules are made to break them. In general elections in this country is the ideal protocol Snhit. Ethics Snhit it takes is the current fly. Big and small political parties of the country's top leaders in the major political scene and move the way the trend is a big difference on the issue of breaking the code of conduct in the fall are all the same show. Newcomers follow the code of ethics by the politicians do not understand that they get this thing is not how the code of conduct is adhered to, but if the Gag politician whose veins run in politics if they are in violation of the Code of Conduct So do not digest it easily can be used. As the code of conduct violations in front of the leaders behind the high power performance can be considered the major cause. Leaders in front of his large stature enhance your elder statesman with the intention of all the leaders are forced to break limits. In front of large crowds greet the temptation of accepting the limitations of these leaders losing consciousness from do not cross. Ajit Jogi in Chhattisgarh, the Congress supremo Sonia Gandhi to helicopter government's drive to get flying badly disheveled, the Election Commission to cancel the recognition of the party to give notice did. In spite of its politicians have any effect on fat Cbi Z is not reflected. Anyway, after the misuse of government resources as the amount deposited in the state treasury to the political parties of their responsibility to Discharge Cukte are not. By the way, to get tickets even after the power performance Snhit conduct every political party as the leaders of the left's favorite hobby. After getting my ticket once again welcome to get opponents are made aware of their strength. Enrollment is the matter of living, while filing the nomination Lav LeT to concentrate all the media showing the candidate is among the first duty. Candidate in this issue a lot more that's why it does not matter because the politics of these candidates jumped in the swamp rot hit with the cost of the vehicles to add to the expenses of candidates other than the Election Commission and its condemnation is not something more. BJP in Pilibit Bdkau speech by Gandhi, distributing money in the House, Minister of Madhya Pradesh Co-operation by Gauri Shankar Bisen Sivani in the case of the media watches share of violation of the code of conduct can be considered. Bisen condemned by the Election Commission has been, then they paint the day of the festival without a permit Lhrakr Note DJ Bjakr given birth to a new controversy. Congress politics Chanky not say the Z Aju Kunwar Singh politicians like Omar drawer 49 per cent reservation in IITs and IIMs are announced, it should be kept in what class? Fourteen hundred-year history of the queen mother of Mrs. Sonia Gandhi the Congress Party when Narendra Modi during the Gujarat assembly elections, the merchants of death `` `` would compare, it is considered what? Election Commission as of today, fear of people with brain heart is totally off. Candidates and political parties of the model code of conduct seems Makul Sream fly, see all this after hearing the Election Commission to lay hands on the hand appears to sit on the force. Anyway, so far in the history of the Election Commission has taken some concrete steps. Rhetoric to divide the society on the Election Commission by the Shiv Sena supremo Bala Saheb Thackeray certainly a time deprived of suffrage had. As the Election Commission that the violation of model code of conduct on the strict approach adopted some time and may break it for the right political party, membership of an end precedent to offer

Tomar opens Prahlad’s was to join BJP अगं

Uttar Pradesh in place of welfare Brengi उमाश्री

Lodhi an eye on vote bank is waiting for the पम

Prahlad do not fight the एलेक्टीओं

(Limty Khare)

New Delhi March 20. Former Union Minister of Manpower and the Indian base of the party considered the young Turk column Prahlad Singh Patel of the BJP all the way back home are over. BJP leader in a day or two with the official announcement about this decision can. The 7 Race Course (the prime minister's official residence) for the arrival of the eagerly waiting for the NDA of the PM in waiting Lal Krishna Adwani Umasri of the positive trend in the Uttar Pradesh and Bihar have made Jonkne of mind. BJP sources say that high posted Prahlad Patel's home in Madhya Pradesh state unit of Bajpadhyksh been made by Narendra Tomr Adnga now is over. Last day in the presence of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's residence on the territory Bajpadhyksh of Prahlad and Tomr half hour after the discussion of attitude Tomr fell to a large extent are soft. Madhya Pradesh Mahakaushl the zone leader and Kddavar Sivani of Jabalpur division and Balaghat MP Patel was elected to the Lok Sabha, the Lok Sabha elections in the last Congress satrap Mahakaushl Minister Kamal Nath and the Union had given Cbwa Nakon gram. Patel's so strong that the blockade of the Congress star campaigner Kamal Nath during the parliamentary elections of district Chhindwara area for a day out can be used. Although sources said Prahlad Patel homecoming with the election of the condition is not kept, they still pro-Chhindwara Patel or from Khajuraho are insisting on the election. Patel believes that the party's election Ldwane instead of using to promote their capabilities to be. Sushma Swaraj, if later, the Jittin Vidisha Patel to vacate their position on the state of Madhya Pradesh Parliamentary Assembly of the way they can be brought to Sund. However, it would be about a quarter past three years ago with the BJP, Bharati Umasri leave Patel, an Indian manpower to the party some time after Umasri to make diस्टेंसs were found. Major political parties to find their base in the Congress and the BJP Close Patel in both parties were seen. In January of this year Snskardani Jabalpur in Madhya Pradesh on January 11 with his supporters, the referendum result had gone out that they should go back to the BJP. Lal Krishna Adwani until tomorrow there to drink water by the Kosne Bajs president Bharati Umasri Adwani taking the U turn like his father and Rajnath Singh, saying his brother have given signs of soft Tevron. Sources close to Adwani Umasri that even if the BJP did not enter the Kalyan Singh in Uttar Pradesh is on to help them prevent the loss can be. Sources say that Uma Bharati, the BJP's election campaign for the Uttar Pradesh and Bihar can be launched. Sources of Madhya Pradesh as the party's top leaders from the formality of the referendum after the NDA PM Adwani by waiting until next Thursday Umasri Bharati Uttar Pradesh and Bihar as the star campaigner of the launch can be done. Cut welfare Umasri the party as a champion of Hindutva and the exploitation Cukegi not.

२० मार्च

आचार संहिता तोड़ने में शीर्ष नेता अव्वल

नहीं रहा चुनाव आयोग का खौफ

आयोग को सख्त रवैया अपनाना जरूरी

(लिमटी खरे)

कहा जाता है कि नियम कायदे बनते ही उन्हें तोड़ने के लिए हैं। यही आलम देश के आम चुनावों में आदर्श आचार संहित का है। आचार संहित लगते ही इसकी धज्जियां उड़ना चालू हो जाता है। देश के छोटे बड़े राजनैतिक दलों के आला नेताओं में वैसे तो राजनैतिक सूझबूझ और चाल चलन का बड़ा फर्क हो पर आचार संहिता तोड़ने के मसले में सभी एक ही दिखाई पड़ रहे हैं।
नवोदित राजनेताओं द्वारा आचार संहिता का पालन न कर पाना समझ में आता है कि उन्हें इस बात का इल्म न रहा हो आचार संहिता का पालन कैसे किया जाता है, किन्तु अगर घाघ राजनेता जिनकी रगों में राजनीति ही दौड़ रही हो वे अगर आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो यह बात आसानी से हजम नहीं की जा सकती है।
वैसे आचार संहिता के उल्लंघन के पीछे आला नेताओं के सामने शक्ति प्रदर्शन को ही प्रमुख कारण माना जा सकता है। बड़े नेताओं के समक्ष अपना कद बढ़ाने की नीयत से राजनेता अपने बड़े नेताओं को सारी वर्जनाएं तोड़ने पर मजबूर कर देते हैं। सामने भारी भीड़ का अभिवादन स्वीकारने के लालच में नेता भी आपा खोकर इन सीमाओं को लांघने से गुरेज नहीं करते हैं।
छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी ने कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमति सोनिया गांधी को सरकारी उड़न खटोले की सैर करवाकर बुरी तरह उलझा दिया था, चुनाव आयोग ने तो पार्टी की मान्यता रद्द करने का नोटिस तक दे डाला था। बावजूद इसके नेतागण की मोटी चबीZ पर कोई असर परिलक्षित नहीं होता है। वैसे भी सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग के बाद उतनी राशि सरकारी खजाने में जमा कर राजनैतिक दल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने से नहीं चूकते हैं।
वैसे टिकिट पाने के लिए आचार संहित के बावजूद भी शक्ति प्रदर्शन हर राजनैतिक दल के नेताओं का प्रिय शगल बनकर रह गया है। टिकिट मिलने के बाद अपना स्वागत करवाकर एक बार फिर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास करवाया जाता है। रह जाती है बात नामांकन की, तो नामांकन दाखिल करते समय लाव लश्कर दिखाकर मीडिया का ध्यान केंद्रित करना हर प्रत्याशी के पहले कर्तव्य में शुमार होता है। इस मसले में प्रत्याशी को बहुत ज्यादा फर्क इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि राजनीति के सड़ांध मारते दलदल में कूदे इन प्रत्याशियों के साथ आए वाहनों का खर्च उम्मीदवार के खर्च में जोड़ने और इसकी निंदा से इतर चुनाव आयोग कुछ ज्याद नहीं करता है।
भाजपा के गांधी द्वारा पीलीभीत में भड़काउ भाषण, सभा में रूपए बांटने, मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन द्वारा सिवनी में मीडिया को घड़ियां बांटने के मामले आचार संहिता के उल्लंघन के ही माने जा सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा बिसेन की निंदा कर दी गई है, फिर भी उन्होंने रंग पंचमी के दिन बिना अनुमति डीजे बजाकर नोट लहराकर एक नए विवाद को जन्म दे ही दिया।
कांग्रेस की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कुंवर अजुZन सिंह जैसे उमर दराज राजनेता आईआईटी और आईआईएम में 49 फीसदी आरक्षण की घोषणा करते हैं, तो इसे किस श्रेणी में रखा जाए? सवा सौ साल के इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी की राजमाता श्रीमति सोनिया गांधी जब गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी को ``मौत का सौदागर`` की उपमा देती हैं, तो इसे क्या समझा जाए?
आज चुनाव आयोग का खौफ मानो लोगों के दिल दिमाग से एकदम उतर गया है। उम्मीदवार और राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता का माखौल सरेआम उड़ाते नजर आते हैं, यह सब देखने सुनने के बाद भी चुनाव आयोग हाथ पर हाथ धरे ही बैठने पर मजबूर दिखाई पड़ता है।
वैसे भी अब तक के इतिहास में चुनाव आयोग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। समाज को विभाजित करने वाली बयानबाजी पर चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को अवश्य एक मर्तबा मताधिकार से वंचित कर दिया था। वैसे चुनाव आयोग को चाहिए कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर वह सख्त रवैया अपनाए और भले ही कुछ निर्धारित समय के लिए ही सही इसे तोड़ने वाले राजनैतिक दल की सदस्यता समाप्त कर एक नज़ीर पेश करे।




तोमर ने किए प्रहलाद की वापसी के मार्ग प्रशस्त

- उत्तर प्रदेश में कल्याण का स्थान भरेंगी उमाश्री

- लोधी वोट बैंक पर नज़र है पीएम इन वेटिंग की

- चुनाव नहीं लड़वाएंगे प्रहलाद को

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली 20 मार्च। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनशक्ति पार्टी के आधार स्तंभ माने जाने वाले युवा तुर्क प्रहलाद सिंह पटेल की भाजपा में घर वापसी के सारे मार्ग प्रशस्त हो चुके हैं। भाजपा के शीर्ष नेता एक दो दिन में इस बारे में निर्णय लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। उधर 7 रेसकोर्स (प्रधानमंत्री का अधिकृत आवास) पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे राजग के पीएम इन वेटिंग लाल कृष्ण आड़वाणी ने उमाश्री के सकारात्मक रूख के चलते उन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार में झोंकने का मानस बना लिया है।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि प्रहलाद पटेल की घर वापसी में मध्य प्रदेश राज्य इकाई के भाजपाध्यक्ष नरेंद्र तोमर द्वारा लगाए जा रहा अडंगा अब समाप्त हो चुका है। गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रदेश भाजपाध्यक्ष के निवास पर प्रहलाद और तोमर की आधा घंटे हुई चर्चा के बाद अब तोमर के तेवर काफी हद तक नरम पड़ गए हैं।
मध्य प्रदेश के महाकौशल अंचल के कद्दावर नेता और जबलपुर संभाग की सिवनी और बालाघाट लोकसभा से निर्वाचित हुए सांसद पटेल ने पिछले लोकसभा चुनावों में महाकौशल के कांग्रेसी क्षत्रप एवं केंद्रीय मंत्री कमल नाथ को नाकों चने चबवा दिए थे। पटेल की घेराबंदी इतनी तगड़ी थी कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमल नाथ पूरे चुनाव के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा जिले से एक दिन के लिए भी बाहर नहीं जा सके थे।
सूत्रों ने कहा कि यद्यपि प्रहलाद पटेल ने घर वापसी के साथ ही चुनाव लड़ने की शर्त नहीं रखी है, फिर भी पटेल के समर्थक उन्हें छिंदवाड़ा या खजुराहो से चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं। पार्टी का मानना है कि पटेल को चुनाव लड़वाने के बजाए उनकी क्षमताओं का उपयोग प्रचार के लिए किया जाए। बाद में अगर सुषमा स्वराज विदिशा से जीततीं हैं तो पटेल को उनके रिक्त होने वाले स्थान पर मध्य प्रदेश से ही राज्य सभा के रास्ते उन्हें संसदीय सौंध तक पहुंचाया जा सकता है।
गौरतलब होगा कि लगभग सवा तीन साल पहले उमाश्री भारती के साथ भाजपा छोड़कर भारतीय जनशक्ति पार्टी में एक पटेल ने कुछ समय बाद ही उमाश्री से दूरियां बना लीं थीं। प्रमुख राजनैतिक दलों में अपना आधार खोजने वाले पटेल की नजदीकियां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में देखी गईं थीं। इस साल जनवरी में मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 11 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ रायशुमारी के बाद यह नतीजा निकाला गया था कि उन्हें भाजपा में वापस लौट जाना चाहिए।
उधर कल तक लाल कृष्ण आड़वाणी को पानी पी पी कर कोसने वाली भाजश अध्यक्ष उमाश्री भारती ने यू टर्न लेते हुए आड़वाणी को अपने पिता तुल्य और राजनाथ को भाई कहकर अपने नरम तेवरों के संकेत दे दिए हैं। आड़वाणी के करीबी सूत्रों का कहना है कि उमाश्री को भले ही भाजपा में प्रवेश न दिया जाए पर उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह से होने वाले नुकसान को रोकने उनकी मदद ली जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि उमा भारती को भाजपा के लिए चुनाव प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश और बिहार में उतारा जा सकता है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के आला नेताओं से रायशुमारी की औपचारिकता के उपरांत राजग के पीएम इन वेटिंग आड़वाणी द्वारा अगले गुरूवार तक उमाश्री भारती को उत्तर प्रदेश और बिहार में स्टार प्रचारक के तौर पर लांच किया जा सकता है। उमाश्री को पार्टी कल्याण की काट और हिन्दुत्व के पैरोकार के तौर पर दोहन करने से भी नहीं चूकेगी।