रविवार, 17 नवंबर 2013

सिवनी विधानसभा में भाजपा ने खोया आपा!

सिवनी विधानसभा में भाजपा ने खोया आपा!

नरेश दिवाकर की सभा में तलवार बाजी के बाद अब निर्दलीय के समर्थकों की हुई पिटाई

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि जैसे जैसे करीब आती जा रही है, वैसे वैसे अब करो या मरो की स्थिति सभी के सामने निर्मित होती जा रही है। गत दिवस पुसेरा में भाजपा के प्रत्याशी नरेश दिवाकर के जनसंपर्क के दौरान हुई तलवार बाजी के बाद अब आज सुबह बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों की धुनाई कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नेशनल चैनल के द्वारा आज निजी बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राजकुमार खुराना, भाजपा के नरेश दिवाकर एवं निर्दलीय दिनेश राय उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने नेताओं के समर्थन में नरेबाजी की जा रही थी।
बताया जाता है कि इस नारेबाजी से क्रुद्ध होकर भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ तू तू मैं मैं आरंभ कर दी गई। बात धीरे धीरे बढ़ी तो भाजपा के नेताओं ने छोटी पुलिस लाईन निवासी अर्पित दुबे की मौके पर ही तबियत से धुनाई कर दी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार भाजपा नेताओं के चेहरे पर बौखलाहट साफ दिखाई दे रही थी। इस बौखलाहट के चलते भाजपा के नेताओं द्वारा निर्दलीय के समर्थक को बेतहाशा पीटा गया।
गौरतलब है कि भाजपा के सिवनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेश दिवाकर की उपस्थिति में मारपीट की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व पुसेरा ग्राम में उनके जनसंपर्क के दौरान ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मसल पॉवर का प्रदर्शन कर वहां तलवार बाजी कर दी थी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे।
आज घटी इस घटना में उभय पक्षों ने कोतवाली सिवनी में जाकर आवेदन देकर एक दूसरे के विरूद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस से आग्रह किया है। भाजपा के नेताओं या कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह आपा खोने की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी नहीं कही जा रही है।

पप्पू सोनी ने अर्पित दुबे और अर्पित दुबे द्वारा पप्पू सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मुलाहजा करवाया है जिसमें चोटें सामान्य हैं। अतः पुलिस इंवेस्टीगेशन का मामला नहीं बनता है। उभय पक्ष चाहें तो कोर्ट में वाद पेश कर सकते हैं। इस मामले में कोर्ट के आदेश से ही इंवेस्टीगेशन हो सकता है।
अमित दाणी,

नगर निरीक्षक, कोतवाली सिवनी

बागी निष्कासित पर धर्मेंद्र, संजय पर कांग्रेस मौन!

बागी निष्कासित पर धर्मेंद्र, संजय पर कांग्रेस मौन!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। देर से ही सही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ बगावत करने वालों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। नाम वापसी 11 नवंबर को थी, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कमर कसने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने में संगठन को शायद पसीना आ रहा था, संभवतः यही कारण है कि पांच दिन बाद यह निर्णय लिया गया है।
पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश तिवारी के हस्ताक्षरों से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश कां्रगेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा आसवानी ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस द्वारा बरघाट विधानसभा से सीता मर्सकोले, सिवनी विधानसभा से आशा यशपाल भलावी, केवलारी विधानसभा से सतीश नाग, शक्ति सिंह, लखनादौन विधानसभा से नेपाल सिंह, राजेश्वरी उईके के नाम शामिल हैं। इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दी गई है।

वहीं, दूसरी ओर सिवनी में 14 नवंबर को राजग के उप प्रधानमंत्री एल.के.आडवाणी की जनसभा में भाजपा की सदस्यता लेने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद सिंह ठाकुर तथा कमल नाथ प्रशंसक फोरम के संजय चौधरी के बारे में कांग्रेस ने इन पंक्तियों के लिखे जाने तक निष्काशन जैसा कोई कदम नहीं उठाया है, जिसके बारे में तरह तरह की चर्चाएं सिवनी की सियासी फिजां में तैर रहीं हैं।

कांग्रेस भाजपा ने सदा ही छला है केवलारी के निवासियों को!

कौन समझेगा सिवनी की प्रसव वेदना. . .4

कांग्रेस भाजपा ने सदा ही छला है केवलारी के निवासियों को!

विमला वर्मा, नेहा सिंह, हरवंश सिंह जैसे कद्दावरों ने किया प्रतिनिधित्व, सालों से जान हथेली पर लेकर चल रहे ग्रामीण

(महेश रावलानी/पीयूष भार्गव)

सिवनी (साई)। भारत गणराज्य को आज़ाद हुए साढ़े छः दशक होने को हैं। सरकारें चाहे कांग्रेस की रही हों या भाजपा की, या किसी भी दल की, सभी ने विधानसभा क्षेत्र केवलारी में छलावा ही किया है। आज भी यहां के अनेक गांवों के वाशिंदे सड़क के अभाव में बारिश के माहों में रेल्वे की पटरी पर से ही आने जाने को मजबूर हैं। घर में चाहे कोई बीमार हो, बच्चों को स्कूल जाना हो या फसल को बेचने बाजार जाना हो, सभी रेल्वे की पटरी वाले पुल पर से जाने को मजबूर हैं। रूह तो तब कांप उठती है जब इसी बीच अगर सामने से रेलगाड़ी आ जाए।
देखा जाए तो रेल्वे की पटरी पर चलना गैर कानूनी है, पर मजबूर ग्रामीण क्या करें? उन्हें तो रोजमर्रा के काम निपटाने ही हैं। सुश्री विमला वर्मा और नेहा सिंह के कार्यकाल में आधुनिक भारत ने गति पकड़ ली थी, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, किन्तु मीडिया में विकास पुरूष होने का दावा करने वाले शलाका पुरूष हरवंश सिंह ठाकुर ने चार बार यहां परचम लहराया और फिर भी सड़क या पुल का न बन पाना अपने आप में आश्चर्य जनक ही माना जा सकता है।
अगर आप केवलारी विधानसभा के कुछ गांवों की सैर करें तो उन रास्ते पर, जहां हर कदम पर मौत अपने पंख फैलाए खड़ी है। इस इंतजार में कि कब चलने वाले के कदम डगमगाएं और कब वो उसे अपने आगोश में समेट ले। लोग दावा करते हैं कि इस रास्ते पर चलने की हिम्मत करना तो दूर, इसे देख कर ही आपकी रूह कांप जाएगी, लेकिन फिर भी लोग चलने को मजबूर हैं। ये जानते हुए भी कि इस रास्ते पर उठने वाला हर क़दम मौत का कदम है।
सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर रेल की पटरियों के बीच मौत का खेल जारी है। हर क़दम के साथ दिल की धड़कन घटती-बढ़ती है। हर गुज़रती ट्रेन के साथ ज़िंदगी की रेस जारी है। कोई साइकिल लिए, कोई खाली हाथ, तो कोई अपने बस्ते के साथ इस सफर पर है।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में केवलारी विधानसभा के कंडीपार गांव के लोगों की यही नियती है, यही तक़दीर है। बारिश का मौसम शुरू होते ही इस गांव को पास के कस्बे से जोड़ने वाली इकलौती कच्ची सड़क कीचड़ में कुछ ऐसे गुम हो जाती है कि क्या गाड़ी और क्या पैदल, इस सड़क से गुज़रना ही नामुमकिन हो जाता है। और बस इसी वजह से हर साल कंडीपार के लोग इसी तरह जान हथेली पर लेकर मौत का ये पुल पार करते हैं।
कंडीपार के वाशिंदों को यहां एक नहीं, बल्कि रोज़ाना तीन-तीन ऐसे मौत के पुलों से होकर गुज़रना होता है। इस इम्तेहान में वो पास हो गए तो ठीक, लेकिन फेल हुए तो सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही नतीजा और वो है मौत। वैसे इस गांव के तमाम लोग पुलों के इम्तेहान को लेकर इतने खुशकिस्मत भी नहीं हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो पुल के ऊपर से निकले तो थे मंज़िल की तलाश में, लेकिन पीछे से आती ट्रेन ने उन्हें कहीं और पहुंचा दिया।
मौत का ये रास्ता आखिर खत्म कहां होता है? ये रास्ता जहां ख़त्म होता है वहां पहुंच कर डर ख़त्म नहीं होता बल्कि और बढ़ जाता है, क्योंकि इस रास्ते के ख़ात्मे के साथ ही शुरू हो जाता है मौत का इससे भी ख़तरनाक खेल। हादसे का शिकार नौजवान गोविंद सूर्या ने कहा, ‘‘मैं पुल से गुज़र रहा था। ट्रेन आ गई। हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया। रीढ़ की हड्डी टूट गई।‘‘
वहीं, दूसरी ओर कंडीपार की निवासी शीलावती का कहना है कि साहब, धड़-धड़ होवत है, जब तक बच्चा नहीं आवत। कंडीपार की निवासी स्कूल में पढ़ने वाली श्रद्धा इनवाती के अनुसार, ट्रेन आती है, तो दौड़ कर निकल जाती हूं।

मुश्किल एक, दर्द अलग-अलग
ये दर्द है उस नौजवान का जो ज़िंदगी और मौत की रेस में अपनी बाज़ी हार गया। खुशकिस्मती से ज़िंदगी तो बच गई, लेकिन ज़िंदगी जीने लायक भी नहीं रही। एक डर है उस मां का, जो हर रोज़ हज़ार मन्नतों के बाद अपने कलेजे के टुकड़ों को तैयार कर स्कूल तो भेजती है, लेकिन जब तक बच्चे लौट कर घर नहीं आते, तब तक निगाहें दरवाज़े से हटती नहीं है। एक यह तकलीफ़ है उस नन्हीं गुड़िया की, जिसे हर रोज़ स्कूल जाने के लिए ज़िंदगी और मौत से पकड़म-पकड़ाई खेलनी पड़ती है।

क़दम पटरी पर, जान हथेली पर
मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले के इस गांव कंडीपार के बाशिंदों के पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है। एक बार बारिश हुई नहीं कि गांव से बाहर जानेवाली इकलौती कच्ची सड़क चलने के काबिल नहीं रह जाती और तब पूरे गांव को हर काम के लिए बस इसी तरह तीन-तीन रेलवे पुलों के ऊपर से होकर गुज़रना पड़ता है, जान हथेली पर लेकर। मगर, धड़धड़ाती रेल गाड़ियों के बीच रोज़ाना मौत से दो-दो हाथ करते ये भोले-भाले गांववाले हर रोज़ खुशकिस्मत नहीं होते। एक बार जो इस इम्तेहान में फेल हो जाता है, समझ लीजिए कि उसकी ज़िंदगी ही उससे हमेशा-हमेशा के लिए रूठ जाती है।

यूं रूठ गई गोविंद की क़िस्मत
अब नौजवान गोविंद सूर्या को ही लीजिए। आज से कोई आठ साल पहले गोविंद इसी तरह रेलवे पुलिस के ऊपर से स्कूल जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में जो कुछ हुआ, वो गोविंद के लिए कभी ख़त्म होने वाला दर्द बन कर रह गया। पीठ में बस्ता टांगे मासूम गोविंद अभी पुल के बीचों-बीच पहुंचा ही था कि अचानक सामने से ट्रेन के आ गई। अब ना तो वो पीछे लौट सकता था और ना ही आगे बढ़ सकता था। कुछ देर के लिए तो गोविंद की सांसें ही थम गई और अगले ही पल वो डर के मारे पुल के ऊपर से सीधे नीचे जा गिरा। गोविंद के रीढ़ की हड्डी टूट गई और वो नदी के बीच ही बेहोश हो गया।

पटरी मौत, पटरी पर ज़िंदगी
गोविंद की ज़िंदगी तो बच गई, लेकिन उसके जिस्म के तमाम हिस्से अब भी ठीक से काम नहीं करते। पढ़ाई छूट गई और वो ज़िंदगी खुद पर बोझ बन गई। ये कहानी अकेले गोविंद की नहीं है, गोविंद के अलावा और भी बदकिस्मत हैं, जो इन पुलों का शिकार हो चुके हैं। इस गांव की एक बुजुर्ग महिला तो ट्रेन की टक्कर के बाद अपनी जान से ही चली गई, जबकि एक गर्भवती महिला ने दहशत के मारे पटरी के बगल में ही अपने बच्चे को जन्म दिया।
इतना होने के बावजूद आज़ादी से लेकर अब तक ना तो गांववालों को एक अदद पक्की सड़क मिली और ना ही उनकी किस्मत खुली। पांच किलोमीटर की एक सड़क बनाने में कितने दिन लगते हैं? एक महीना दो महीना या साल दो साल? लेकिन हमारे देश में इतनी ही लंबाई की एक सड़क ऐसी है, जो पिछले 66 सालों में नहीं बन सकी। लिहाज़ा जिन्हें इस सड़क से होकर गुज़रना था, वो रोज़ सिर पर कफ़न बांध कर सफ़र करते हैं।

पांच किलोमीटर, 66 साल
पांच किलोमीटर का ये एक ऐसा फ़ासला है जिसे पिछले 66 सालों में भी हम पाट ना पाए। देश के तमाम नेता, नौकरशाह, खुदमुख्तार और बयान बहादुर मिलकर भी पिछले 66 सालों में फकत पांच किलोमीटर का रास्ता भी इस गांव को नहीं दे पाए। वो रास्ता जिसपर जिसपर जिंदगी बेखौफ अपने कदम बढ़ाती। और बस इसी एक कमी की वजह से इस गांव के लोग हर साल पूरे चार महीने इसी तरह जान हथेली पर लेकर मौत के रास्ते हो कर गुज़रने को मजबूर हैं।
अगर इस गांव को उनका पांच किलोमीटर लंबा रास्ता मिल जाता तो ना तो बारिश में ये सड़क यूं कीचड़ में गुम हो जाती और ना ही ना ही इस सड़क से बचने के लिए यहां के बाशिंदों को मौत को छू कर निकलना पड़ता। मगर, अफ़सोस। कंडीपार गांव का यही सच है।

खाली गई गांववालों की हर कोशिश
ऐसा भी नहीं है कि इस गांव के लोगों ने इस पांच किलोमीटर को फासले को पूरा करने की कोशिश ना की हो। लेकिन हर बार उनकी कोशिश नेताओं के झूठे वादों और सरकारी दफ्तरों की फ़ाइलों में गुम होती रही। केवलारी विधानसभा पर कांग्रेस सबसे ज्यादा समय तक काबिज रही है बावजूद इसके क्षेत्र समस्याओं के मकड़जाल से मुक्त नहीं हो सका है। क्षेत्र में कांग्रेस की सुश्री विमला वर्मा तो भाजपा की ओर से श्रीमति नेहा सिंह (अब कांग्रेस में) के बाद हरवंश सिंह ठाकुर चार बार इस क्षेत्र के विधायक रहे हैं। इतने दिग्गज नेताओं के हाथों में क्षेत्र की कमान होने के बाद भी क्षेत्र के लोगों की सुध आज तक किसी ने लेना मुनासिब नहीं समझा है।