गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

सबको मना कर खुद बिजली का बिल जमा कर रही आप


सबको मना कर खुद बिजली का बिल जमा कर रही आप


(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। अपनी सादगी और सत्यनिष्ठा के दम पर देश को हिलाकर रख देने वाले अण्णा हजारे के सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी आप द्वारा दिल्ली के लोगों को बिजली का बिल जमा ना करने की नसीहत दी जा रही है, वहीं दूसरी और आप द्वारा खुद ही बिजली का बिल अदा किया जा रहा है जिसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि कहीं आप लोगों को गुमराह तो नहीं कर रही है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल वाजपेयी ने बिजली कंपनी बीएसईएस से प्रशांत भूषण के फ्लैट की बिल डिटेल निकलवाई। मयूर विहार फेज-1 में स्थित यह वही फ्लैट है, जहां अन्ना कई बार रुके हैं। जब 2011 में 16 अगस्त क्रांति नाम से आंदोलन शुरू किया था, तो अन्ना के साथ केजरीवाल और दूसरे लोगों को पुलिस ने यहीं से गिरफ्तार किया था। बिजली कंपनी की डिटेल के मुताबिक, इस फ्लैट का लगातार बिल जमा हुआ है। आखिरी बिल 5 मार्च को 4,360 रुपये जमा हुआ। इससे पहले 10 जनवरी को 3040 रुपये, 16 नवंबर 2012 को 8700 रुपये का बिल जमा किया गया।
लोगों में चर्चा है कि आप के नेता एक ओर तो कह रहे हैं कि बिजली का बिल अदा ना करें अगर कनेक्शन कटा तो आप के लोग जोड़ने आएंगे। इन परिस्थितियों में लगने लगा था कि लोगों को आप के रूप में एक विकल्प मिल गया है। पेशे से वकील प्रशांत भूषण कानूनी पेचीदगियों से वाकिफ हैं, संभवतः यही कारण है कि वे खुद बिजली का बिल अदा कर रहे हैं।

अप्राकृतिक सेक्स के साथ रातभर कराया नंगा नाच


अप्राकृतिक सेक्स के साथ रातभर कराया नंगा नाच

(सरवन मवई)

सीहोर (साई)। जिले की इछावर तहसील के आदिवासी बाहुल्य गांव के दो युवको को मछली पकडऩे की अमानवीय सजा डेम ठेकेदारों के गुंडो ने दी। इन दोनों युवकों के साथ जहां जमकर मारपीट की गई,इतने से दिल नही भरा तो इन दोनों युवकों को रातभर नंगा कर नचवाया गया। हद तो तब हो गई जब रिश्ते के दोनों भाईयों को अप्राकृतिक सेक्स करने पर मजबूर भी किया गया। किसी तरह ठेकेदार के चंगुल से छूटे दोनों युवक जब बिलकिसगंज थाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने उल्टे उन्हें की हवालात की हवा खिला दी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार बिलकिसगंज थाना अंतर्गत ग्राम फांगिया के चार युवक रविवार शाम चार बजे जंगल से लगे कोलार डेम पर मछलियां पकडऩे गए थे। यहां इन युवकों को मछली ठेकेदार के लोगों ने इन्हें घेर लिया। दो युवक तो इनके चंगुल से छूट गए लेकिन दो जिनमे अमर सिंह पिता गजे सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी फांगिया व उसका चचेरा भाई महेश पिता गोपाल सिंह उम्र 28 वर्ष को ठेकेदारो के लोगों ने घेर लिया। इन दोनों के साथ डेम पर लटठों से जमकर मारपीट की गई।
इसके बाद इन्हे एक कमरे में बंद कर दिया गया। रात में इन्हें नग्न कर  डांस करवाया गया। पीडितों की माने तो इनको एक-दूसरे के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने को भी मजबूर किया। पीड़ितों ने यह बात पुलिस रिपोर्ट में भी कही है। मगर पुलिस ने पूरी जानकारी सुनने और लिखने के बाद भी मात्र मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है जबकि दोनों भाई गंभीर हालत में सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 

सिवनी जिले में बिक रहा रंगीन जहर!


सिवनी जिले में बिक रहा रंगीन जहर!

(शिवेश नामदेव)

सिवनी (साई)। शीतल पेय, आईसगोला, बर्फ के नाम पर सिवनी जिले में जहर बिक रहा है। सिवनी में ना जाने कितने ब्रांड के शीतल पेय बिक रहे हैं जो मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन खाद्य विभाग का अमला कार्यरत है, बावजूद इसके इस तरह के जहर बाजार में सरेआम बिक रहे हैं।
ग्रीष्म ऋतु आते ही प्यासे कंठों को तर करने के लिए चिल्ड पेय की मांग बढ़ जाती है। जिले भर में गन्ना रस, आम का रस आदि बेचने वाले किस बर्फ का प्रयोग कर रहे हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। सिवनी की इकलौते आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज में बाई प्रोडेक्ट के बतौर निकलने वाली बर्फ को बेचने के पूर्व चेतावनी वाला बार्ड कि यह बर्फ शीतल करने के लिए है मानव उपयोग के लिए नहीं, की खरीददारों द्वारा अनदेखी कर दी जाती है।
शाम ढलते ही शहर में अघोषित मयखानों में भी इसी तरह की बर्फ का प्रयोग आम बात है। इसी तरह अनेक ब्रांड के पानी के पाउच भी जिले भर में चलन में हैं, जिनमें से अजीब सी दुर्गंध भी आती है। ये पाउच आईएसआई मार्का का उपयोग तो करते हैं पर वास्तव में ये आईएसआई के मानकों से कोसों दूर होते हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार सिवनी के विकासखण्ड मुख्यालय बरघाट के वार्ड नंबर 12 में इस तरह के कथित जहर को बनाने वाली एक फेक्ट्री पर प्रशासन ने छापा मारकर वहां से कुछ माल जप्त किया है। यद्यपि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर फिर भी बताया जाता है कि मीडिया में बात उछलने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

पुलिस कर रही थी चोर की मदद!


पुलिस कर रही थी चोर की मदद!

(ब्यूरो कार्यालय)

सीहोर (साई)। जब पहरेदार ही लुटेरा बन जाए तो फिर आमजन की सुरक्षा किस प्रकार हो रही होगी समझा जा सकता है। ऐसा ही एक प्रत्यक्ष मामला गत दिवस दोपहर नगर में सामने आया। इस मामले में एक चोर जहां वाहन से बैटरी चुराने का प्रयास कर रहा था तो पुलिसकर्मी उसके पास खड़ा होकर उसकी मदद कर रहा था। दोनों को जनता ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही दोनों की धुनाई भी लगा दी। लेकिन फरियादी के आगे नही आने पर मामला दर्ज नही हो सका।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार नगर के पावर हाउस चौराहे के नजदीक एक वाहन से एक युवक बैटरी निकालने का प्रयास कर रहा था। इस वाहन व चोर के नजदीक ही पुलिस कर्मी जिसकी वर्दी पर उसका नाम रमेश कुमार लिखा था खड़ा था। चोर आराम से बैटरी निकालने में लगा था। इसी दौरान आसपास के लोगों की इन पर नजर पड़ गई।
मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों की मौके पर जमकर धुनाई कर दी। लोग इन दोनों को कोतवाली तक भी लाए। लेकिन वाहन मालिक के मामला दर्ज करने से इंकार करने पर इन पर मामला दर्ज नहीं हो सका। इधर चोरी के एक प्रयास में पुलिस कर्मी के शामिल होने की बात पर लोगों मे काफी आक्रोश भी देखा गया। 

साई भजन संध्या का आयोजन


साई भजन संध्या का आयोजन

(एम.एस.श्रीवास्तव)

शाहजहांपुर (साई)। साईंनाथ शोभायात्रा व भंडारा के बाद उदासीन बड़ी संगत साईं मंदिर में साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया। वैशाली आरक्रेस्ट्रा एवं जागरण ग्रुप के कलाकारों ने भक्ति की गंगा बहाई। बरेली के कलाकार अंकुर सक्सेना ने मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। काशीपुर के शुभम् तिलकधारी ने गणेश वंदना गाकर मन मोह लिया।
कलाकार अमित गुप्ता ने साईं तेरा नाम गाया, इसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। भजन संध्या में अरुण रस्तोगी, शरद राही, अनुपम, अमिताभ बेरी, महंत बाबा मथुरा दास, हरिकिशोर गुप्ता, अरुण रस्तोगी, भवनीश गुप्ता, राजकमल रस्तोगी, वरुण गुप्ता, राजीव रस्तोगी, पवन, मनमोहन, महेश बोहरा, जवाहर रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, भरत गुप्ता, मनोज शर्मा, अमित कश्यप, विष्नुदास, शेखर रस्तोगी, सुमित जेटली, मनोज अग्रवाल, अवतार सिंह टुटेजा, अखिल, अनुपम, मनोज कटियार, अंकुर कटियार, राजीव गुप्ता, संजीव आदि भक्त उपस्थित थे।

गणेश मंदिर के सामने हुआ सीमेंटीकरण


गणेश मंदिर के सामने हुआ सीमेंटीकरण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी  (साई)। सिवनी शहर में छिंदवाड़ा चौक पर विराजे गजानन के प्रांगण का गत दिवस सीमेंटीकरण का कार्य संपन्न हुआ। इस सीमेंटीकरण के कार्य के लिए गणेश मंदिर समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी का आभार व्यक्त किया गया।
मन्दिर के पुजारी हरि कुमार तिवारी ने इस पुनीत कार्य के लिए नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के चिरायु एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हुए कहा है कि उनका यह अभिनन्दनीय कार्य भगवान सिद्धी विनायक की कृपा से निश्चित ही उनकी उत्तरोत्तर प्रगति के साथ ही जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के उनके संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा ।
उल्लेखनीय है कि नगर के व्यस्तम क्षेत्र छिन्दवाड़ा चौक स्थित गणेश मन्दिर में बड़ी संख्या में भक्त और श्रृद्धालु तो आते जाते है, साथ ही छिन्दवाड़ा रोड़ में पड़ने वाले ग्रामीण अंचलों के लिए आने जाने वाले यात्रीगण भी मन्दिर परिसर और इसके सामने स्थित प्रागंण बैठे रहते है । इस प्रागंण का सीमेन्टीकरण न होने से यहां अनेक तरह की असुविधाऐं व्याप्त रहती थी । साथ ही मन्दिर परिसर के सामने लगा हेण्डपम्प भी यहां के पेयजल का प्रमुख स्त्रोत होने के कारण प्रागंण में स्वाभाविक रूप से उत्पन्न कीचड़ भी दर्शनार्थी व आमजनों के लिए सुविधा के बीच असुविधा का कारण बनी हुई थी ।
उक्त परिस्थितीयों को देखते हुए मन्दिर समिति एवं मन्दिर के पुजारी द्वारा नगर पालिका प्रशासन का ध्यान इस ओर आर्कषित कराते हुए सीमेन्टी करण की मांग की गई थी, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने इस प्रागंण का सीमेन्टीकरण करवा दिया । जिससे श्रृद्धालु एवं आमजनों को काफी सुविधाऐं मिलने लगी है।

लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता पर काबिज होगी भाजपा: सतपाल मलिक


लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता पर काबिज होगी भाजपा: सतपाल मलिक

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। जानसठ रोड स्थित बैंकट हॉल में भाजपा नेताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के उपाध्यक्ष सतपाल मलिक ने विचार रखते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ देश की सत्ता पर काबिज होगी। हाल के वर्षों में कई दल बदल चुके तथा हाल ही में भाजपा के उपाध्यक्ष बने सतपाल मलिक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट मतों को लुभाने के लिए आतुर है। पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े जाट नेता सतपाल मलिक को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर संदेश दे दिया है। सतपाल मलिक की पहचान छात्र राजनीति से शुरू हुई थी। इसके बाद किसान नेता स्व. चौधरी चरण सिंह के सान्निध्य में उन्होंने राजनीति की एबीसीडी सीखी। सतपाल मलिक की गिनती अच्छे वक्ताओं में की जाती है। चौ. चरण सिंह के समय पार्टी की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुए सतपाल मलिक ने लोकदल छोड़ कांग्रेस व उसके बाद भाजपा की ओर रूख किया। वे पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय है। अपने राजनीतिक कैरियर में विधायक, सांसद रहते हुए वे केंद्रीय सरकार में भी मंत्री पद पर विराजमान रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट बिरादरी का अच्छा खासा प्रभाव है। इन मतों पर रालोद मुखिया चौ. अजित सिंह अपना दावा करते रहे है। लेकिन जाट मतों पर उनकी पकड़ कमजोर होती आ रही है। ऐसा नहीं है कि सौ के सौ प्रतिशत जाट मतदाता अजित सिंह के इशारे पर ही वोट डालते है। अजित सिंह के गढ में जाटों ने कई बार उनके प्रत्याशियों को हराकर यह संकेत दिया है कि जाट बिरादरी अजित सिंह की बंधुआ मजदूर नहीं है। एक बार तो बागपत में स्वयं अजित सिंह को हार का मुंह देखना पडा था।
भाजपा द्वारा सतपाल मलिक को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व मध्यप्रदेश में भी जाटों को पार्टी के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पिछले दिनों गांव कुटबा में भाजपा के युवा नेता डा. संजीव बालियान द्वारा किसान रैली आयोजित की गई थी जिसमें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकडी ने सभा को सम्बोधित किया था। किसानों की भारी भीड़ देखकर भाजपा के नेता उत्साहित थे। अभी चुनाव में लगभग एक वर्ष का समय बचा है। यदि भाजपा ने अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए जाटों को यह विश्वास दिलाने में कामयाबी हासिल कर ली कि भारतीय जनता पार्टी उनके हितों को संरक्षण देने में पीछे नहीं हटेगी तो निश्चित रूप से भाजपा का ग्राफ बढे़गा।

शूट आउट एट वड़ाला आएगी तीन को!


शूट आउट एट वड़ाला आएगी तीन को!

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। रूपहले पर्दे के उभरते अदाकार अभिनेता जॉन अब्राहम के अभिनय से सजी फिल्म शूटआउट एट वडालाके प्रदर्शन की तारीख तीन मई तक टाल दी गयी है। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित यह एक्शन फिल्म 2007 में आयी शूटआउट एट लोखंडवालाका प्रीक्वलहै और डोंगरी टू दुबईकिताब पर आधारित है।
यह फिल्म मुंबई पुलिस द्वारा किये गये पहले मुठभेड़ की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें गैंगेस्टर मान्या सुर्वे वडाला में ढेर हो गया था। मान्या की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभायी है और यह घटना 1982 की है। पहले यह फिल्म पिछले साल सात दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन आमिर खान की फिल्म तलाशके 30 नवंबर को प्रदर्शित होने के चलते इसका प्रदर्शन टाल दिया गया और इसे 25 जनवरी को रिलीज करने की बात कही गयी।
उस समय निर्माताओं ने इसे एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस और भारत में श्रमिक दिवस के मौके पर रिलीज करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे तीन मई तक टाल दिया गया। जॉन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि फिल्म अब शुक्रवार, तीन मई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को लेकर जॉन काफी उत्साहित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।

विवादों पर विराम लगाती विकास की सड़क


विवादों पर विराम लगाती विकास की सड़क

(अभय द्विवेदी)

खण्डवा (साई)। जिला मुख्यालय से 15 कि.मी. दूर बसी है छैगांवमाखन जनपद की ग्राम पंचायत सुरगांवजोशी। इस ग्राम पंचायत की विडंबना थी कि यहाँ लोगों के पास पर्याप्त पैसा होने पर भी पंचायत में विकास की धुरी ठहरी हुयी थी। कारण था लोगो में आपसी मनमुटाव होना। ग्राम पंचायत में विकास कम, विवाद ज्यादा थे। गांव में पक्की बिल्डिंगें तो बनी थी परंतु गाँव की गलियाँ कच्ची व कीचड़ से सराबोर थी। पंचों के आपस में विवाद होने के कारण पंचायत की बैठकें भी बहुत ही कम हो पाती थी। इस पंचायत में ग्रामीणों द्वारा आपसी रंजिश के चलते 13 स्थानों पर शिकायतें दर्ज करवा रखी थी। जिस समय पंचायत में विकास गर्त में जाने लगा था, उसी समय प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना पंच-परमेश्वर प्रारंभ हुयी एवं अन्य पंचायतों की भंाति ही सुरगांवजोशी पंचायत में भी पंच-परमेश्वर अंतर्गत सीमेंट कांक्रीट मार्ग के निर्माण की स्वीकृतियाँ जारी की गई। सुरगांवजोशी के लोगों के लिये यह पहला अवसर था, जब उनके गाँव में पक्की सड़क बन रही थी। लोगों में आपसी समन्वय न होने के कारण गाँव की लगभग 25 गलियाँ गंदगी का घर बनकर बीमारियों को पनाह दे रही थी। पंच-परमेश्वर योजना अंतर्गत आस-पास की ग्राम पंचायतों में बने पक्के मार्गों को देखकर सुरगांवजोशी के लोगांे ने भी इस योजना से अपने गाँव की गंदगी को दूर कर विकास के मार्ग का निर्माण करने की मन में ठान ली थी।
पंच-परमेश्वर योजना और मनरेगा योजना के समन्वय द्वारा सुरगांवजोशी में 4 लाख 2 हजार रूपये की लागत से मार्ग का निर्माण किया जाना तय हुआ और पहले मार्ग निर्माण के लिए जगदीश चम्पालाल से नथ्थू की दुकान की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। यह गाँव की वह गली थी जो ढलान में बनी थी ओर गाँव के घरों से निकलने वाला अधिकांश निस्तारी पानी इसी गली में से बहता था। यह गली एक गटर का रूप ले चुकी थी। नथ्थू पिता श्यामलाला बताते है कि इस गली की गंदगी के चलते उनकी किराना दुकान पर व्यवसाय बहुत कम हो पाता था। अब पक्की सड़क बन जाने से ग्राहकी में दोगुनी वृद्धि हो गयी है। मनरेगा के समन्वय से बने पंच-परमेश्वर योजना के एक मार्ग से सुरगांवजोशी के लगभग 100 परिवारों को नरकीय जीवन से मुक्ति मिल गयी है।
सुरगांवजोशी में बने पंच-परमेश्वर के पक्के मार्ग ने वहाँ के निवासियों के विचारो में भी परिवर्तन कर दिया है। गाँव के सरपंच चंद्रशेखर पटेल बताते है कि गाँव के लोग इस विकास कार्य से इतना प्रभावित हुए है कि सभी लोगांे द्वारा अपनी शिकायतें वापिस ले ली गई हैं और अब सभी लोग गाँव में विवाद की जगह विकास चाहते हैं। लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि यदी पंच-परमेश्वर से बने मार्ग जैसा मार्ग गाँव में कभी पहले बन जाता तो शायद गाँव के लोग आपसी रंजिश को भुलाकर विकास के नवीन सोपानों की ओर बढ़ गये होते।

पशुओं के आहार का जिले के बाहर निर्यात पर प्रतिबंध


पशुओं के आहार का जिले के बाहर निर्यात पर प्रतिबंध

(ब्यूरो कार्यालय)

खण्डवा (साई)। कलेक्टर नीरज दुबे ने चारे की संभाव्य कमी को दृष्टिगत रखते हुये नियार्त नियंत्रण आदेश के तहत् पशुओं के आहार में उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के चारा, घास, समस्त फसलों का भूसा व कड़वी आदि को खंडवा जिले से बाहर निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये हैं कि उक्त आदेश के अंतर्गत कोई भी व्यापारी, कृषक या व्यक्ति निर्यातक किसी भी प्रकार के वाहन द्वारा जिले से बाहर पशुचारे का निर्यात नहीं करेगा। पशु चारे का युक्तियुक्त मूल्य से अधिक मूल्य पर कोई विक्रय नहीं करेगा और न ही कृत्रिम अभाव उत्पन्न करने की नियत से अनावश्यक रूप से संग्रहण करेगा। चुना, ईंट, भट्टे पकानें में तथा व्यवसायिक उत्पादन कार्यों में पशु चारे का उपयोग नहीं किया जायेगा। बाहर से जिले में घांस मंगवाई जाती है, तो इस पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। कलेक्टर ने आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये हैं। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।