रविवार, 11 दिसंबर 2011

सिवनी के हा‍की प्रेमियों के लिए खुशखबरी



सिवनी के पूर्व विधायक एवं महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष नरेश दिवाकर का सपना अब आकार लेने लगा है। बस स्‍टेंड के पास एस्‍टोटर्फ का हाकी का मैदान पूर्णता की ओर है। मन में अभिलाषा थी कि इस मैदान को देखा जाए। देखकर अदभुत ही लगा। बरबस ही मन ने पूर्व विधायक नरेश दिवाकर को ढेर सारी शुभकामनाएं दे डाली। हाकी के इस गढ सिवनी के लिए यह निश्चित तौर पर नरेश दिवाकर की एक अभिनव उपलब्धि ही मानी जाएगी। जबलपुर एक्‍सप्रेस के संपादक वाहिद कुरैशी और मित्र संजय नायक इस मैदान का अवलोकन कर रहे हैं।