रविवार, 14 अप्रैल 2013

चिदंबरम विदेश यात्रा पर रवाना


चिदंबरम विदेश यात्रा पर रवाना

(प्रदीप चौहान)

नई दिल्ली (साई)। वित्त मंत्री पी० चिदम्बरम कनाडा और अमरीका की एक सप्ताह की यात्रा पर आज रवाना हुए। वे विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की बैठकों में हिस्सा लेंगे और विदेशी निवेशकों को भारत के विकास में योगदान के लिए आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। अपनी यात्रा के पहले चरण में वित्तमंत्री कल टोरन्टो में कनाडा- भारत व्यापार परिषद को संबोधित करेंगे। वे कनाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की परिषद के साथ बैठक भी करेंगे।
वित्त मंत्री के करीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि श्री चिदम्बरम टोरन्टो, ओटावा, बोस्टन और न्यूयार्क में इंडिया रोड शो कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। यहां उल्लेखनीय होगा कि श्री चिदम्बरम ऐसे समय जापान, जर्मनी, हांगकांग और सिंगापुर जैसे विश्व के बड़े वित्तीय केन्द्रों की यात्रा कर रहे हैं, जब भारत को चालू खाते में भारी घाटे का सामना कर पड़ रहा है। उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत को निवेश के एक आकर्षक लक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना है।
इसके साथ ही साथ उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ताजिकिस्तान की तीन दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली से रवाना हुए। उनके साथ कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री तारिक अनवर और चार सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी गया है। श्री अंसारी आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान, वहां के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री तथा आर्थिक विकास और व्यापारमंत्री से बातचीत करेंगे।

सीबीआई करेगी सरकार को नंगा


सीबीआई करेगी सरकार को नंगा

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। सरकार के इशारों पर कत्थक करने वाली सीबीआई अब सरकार को ही आंखें दिखाती नजर आ रही है। कोलगेट मामले में यूपीए सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। मामले की जांच कर रही सीबीआई के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने सरकार के दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया है। सिन्हा को 26 तारीख को कोर्ट में यह हलफनामा देना था कि जांच रिपोर्ट में कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कोई बदलाव नहीं करवाया है, लेकिन उन्होंने झूठा ऐफिडेविट देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में सरकार के साथ-साथ सीबीआई भी बुरी तरह फंसती नजर आ रही है।
सीबीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सीबीआई चीफ झूठी गवाही नहीं देंगे। वह कोर्ट में इस बात का खंडन नहीं करेंगे कि लॉ मिनिस्ट्री ने उन्हें कोलगेट स्कैम की स्टेटस रिपोर्ट डिसकस करने के लिए बुलाया था। 12 मार्च को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर सरकार ने दावा किया था कि सीबीआई ने इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट को पॉलिटिकल लीडरशिप के साथ शेयर नहीं किया था। कोर्ट का मानना था कि इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट को सिर्फ जजों के सामने पेश किया जाना चाहिए। कोर्ट की साफ हिदायत थी कि इस रिपोर्ट को नेताओं के साथ शेयर नहीं किया जाए।
मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने सीबीआई डायरेक्टर को इस बारे में ऐफिडेविट दाखिल करने को कहा था कि उन्होंने इस रिपोर्ट को न तो किसी के साथ शेयर किया है और न ही ऐसा भविष्य में करेंगे। अब 26 अप्रैल को सीबीआई डायरेक्टर को हलफनामा दाखिल करके कोर्ट को यह बताना होगा कि उन्होंने इस रिपोर्ट को नेताओं के साथ शेयर किया है या नहीं। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने सीबीआई चीफ को झूठा हलफनामा देने के लिए मनाने की खूब कोशिशें कीं, लेकिन सिन्हा झूठ बोलकर अपनी मुश्किलें नहीं बढ़ाना चाहते।
गौरतलब है कि 12 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान रिपोर्ट के कुछ पैराग्राफ पढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट यह तय करना चाहता था कि जांच रिपोर्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। ऐसे में कोर्ट ने इनडायरेक्ट तरीका अपनाते हुए सीबीआई डायरेक्टर को इस मामले में ऐफिडेविट फाइल करने का आदेश दिया। जाहिर है, अगर सीबीआई डायरेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार के दावे के उलट कोई ऐफिडेविट फाइल किया तो यूपीए सरकार की बड़ी फजीहत होगी। विपक्ष ने पहले से ही इस मामले को लेकर हमले करना शुरू कर दिया है।

गोवा में बाहरी राज्यों के वाहनों पर कर


गोवा में बाहरी राज्यों के वाहनों पर कर

(सुनील सोनी)

पणजिम (साई)। गोवा सरकार ने कल से राज्य के बाहर पंजीकृत वाहनों पर प्रवेश कर लगाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार दुपहिया वाहनों और सरकारी तथा वीआईपी वाहनों को यह कर नहीं देना पड़ेगा। नए कर के लागू हो जाने से सरकार को लगभग ५० करोड़ रूपए की वार्षिक आय होगी।
राज्य के परिवहन विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इसके लिए गोवा में प्रवेश स्थलों पर कंप्यूटीकृत चौकियां बना दी गई हैं और कर्नाटक की सीमा से लगे पोलम , मोलम, करीम और महाराष्ट्र सीमा से लगे धरगल, केरनपानी और डोडामार्ग के निकट प्रवेश कर संबंधित सूचियां प्रदर्शित कर दी गई हैं।
वहीं दूसरी ओर गोवा में प्रवेश करने वाले वाहनों पर प्रवेश कर लगाने के राज्य सरकार के निर्णय का राज्य में तथा राज्य के बाहर विरोध किया जा रहा है। इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए गोवा की यूजीडीपी अर्थात यूनाइटेड ग्लोबल्स डेमोक्रेटिव पार्टी ने कहा कि यह निर्णय भारतीय संविधान के खिलाफ है। कर्नाटक स्थित बेलगाम चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडिस्टीज ने धमकी दी है कि अगर सरकार प्रवेश कर को समाप्त करने में असफल रहती है, तो गोवा के लिए माल और सब्जियों की ढुलाई रोक दी जाएगी। 

यादव तीसरी बार जदयू अध्यक्ष बने


यादव तीसरी बार जदयू अध्यक्ष बने

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। जनता दल यूनाईटेड की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन शनिवार को शरद यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि शनिवार को बैठक के पहले दिन शरद यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई।
ज्ञातव्य है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले शरद यादव अकेले उम्मीदवार थे। जेडीयू के संविधान में पांच मार्च को संशोधन किया गया था जिसके जरिए शरद के तीसरी बार अध्यक्ष बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। शरद यादव 2006 में जॉर्ज फर्नांडिस के स्थान पर पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए थे।
त्यागी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दूसरे दिन कल कुछ प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इन प्रस्तावों में राजनैतिक, विदेश नीति, कश्मीर के मुद्दे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने से जुड़ा प्रस्ताव शामिल है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की विदेशी नीति काफी ढुलमुल है और विदेशों में भारत की स्थिति काफी खराब हो गई है। विदेश नीति संबंधी प्रस्ताव में इसका स्पष्ट उल्लेख होगा। कश्मीर के बारे में प्रस्ताव में यह बताया जाएगा कि इस विषय पर जेडीयू की नीति किस प्रकार से बीजेपी से अलग है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदेश के लोगों का मौलिक अधिकार है और इस बारे में कोई सौदेबाजी नहीं हो सकती है।

पूजा की थाली पर महंगाई का ग्रहण


पूजा की थाली पर महंगाई का ग्रहण

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल आम चुनाव होने की उम्मीद है। इसके बाद भी इस साल मंहगाई का जो ग्राफ सामने आया है वह वाकई हैरत अंगेज है। किसी भी राजनैतिक दल को मंहगाई की जरा भी चिंता नहीं सता रही है। लगता है मानो गरीबों का कोई धनी धोरी नहीं रह गया है।
नवरात्र में अपने आराध्य की पूजा में लगने वाली पूजा सामग्री भी महंगाई से अछूती नहीं है। महंगाई इस कदर है कि दूध, दही समेत फल भी महंगे हो गए हैं। पिछले नवरात्रों से तुलना करें तो इस बार पूजा के प्रयोग में आने वाली हर सामग्री चाहे वह दूध है या फिर रौली, सब पर महंगाई का असर साफ दिख रहा है। वहीं फलों सहित नारियल के दाम भी बढ़ गए हैं।
इससे पूजा की थाली सजा पाना आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। नवरात्र शुरू होते ही 30 से 40 रुपये दर्जन मिलने वाले केले के दाम 50 रुपये पहुंच गए। जबकि 15 से 20 रुपये में मिलने वाला नारियल 25 रुपये में बेचा जा रहा है। सलकनपुर मंदिर में एक थाली जिसमें नारियल, धूप, रौल्ली, मोली शामिल है यह 51 और 101 रुपये में मिल रही है। यहीं नहीं, पिछले नवरात्रों से लेकर अब तक दूध के दामों में भी दो रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा जोत के लिए प्रयोग होने वाले तिल के तेल के दाम भी दस रुपये, जबकि प्रभु के माथे पर लगाई जाने वाली रौली के दाम में 40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। सूखा पंच मेवा 180 रुपये किलो मिल रहा है। इधर, फल विक्रेता रामलाल का कहना है कि पिछले नवरात्रों की तुलना में फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। नवनीत अग्रवाल का कहना है कि पूजा की सामग्री के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रौल्ली के दाम चालीस रुपये प्रति किलो बढ़े हैं।
एक किराना व्यापारी जगदीश रावलानी ने बताया कि इस बार पूजन सामग्री व फलाहार लगभग 20 प्रतिशत महंगा हो गया है। इसके बावजूद मां की आराधना के लिए लोगों के उत्साह कम नहीं है और जमकर खरीदारी हो रही हैं। घी, धूप, बताशा, नारियल, चुनरी, कपूर, लौंग, पान, मेवे की सजावट, रुई, सिंघाड़े का आटा व माला, कलावा आदि महंगी हुई है। व्यापारी बताते हैं कि नवरात्र आते ही लोग माता के सजावट व पूजन की सामग्री रखने लगते थे, लेकिन अब सिर्फ काम चलाने भर का लेकर रस्म अदायगी करते हैं।

अब भी बिक रहे गुटखा पाऊच


अब भी बिक रहे गुटखा पाऊच

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। जहां एक ओर गुटखे पर पाबंदी के मामले में सुको ने रिपोर्ट मांगी है और पान- मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध पर अमल के बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों से रिपोर्ट तलब की है वहीं नगर में गुटखे धड़ल्ले से बिक रहे हैं। वहीं इन बातों से अनजान औषधि विभाग कार्यवाही करने में सुस्त नजर आ रहा है। क्योंकि नगर में बड़े आसानी से गुटखा तिगनी कीमतों में लोगों को उपलब्ध हो रहा है। औषधि विभाग के इंस्पेक्टर अभी फिलहाल चालानी कार्यवाही में व्यस्त है। इतना ही नहीं गत दिवस पकड़ाया गुटखा पर भी अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।  वहीं प्रतिबंधित गुटखा पाऊच राजश्री का भी निजाम जोरों से चल रहा है। इसे खाने वाले लोगों का कहना है कि हमें तो दो और तीन गुना दामों में यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस बात से यह साबित होता है कि नगर का औषधि विभाग कोर्ट के आदेशों को धता बताते नजर आ रहा है। 

सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है: रणदीप सुरजेवाला


सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है: रणदीप सुरजेवाला

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। हरियाणा के लोक निर्माण एवं संसदीय कार्य मंत्री  रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण हेतू अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं। प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण प्रदेश की तरक्की एवं विकास है। हरियाण प्रदेश हिन्दुस्तान का प्रथम राज्य है, जहां पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले साढे 9 लाख परिवारों को इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत टंकियां एवं पानी के कनैक्शन मुफ्त उपलब्ध करवाए गए हैं। प्रति वर्ष प्रदेश के 8 लाख अनुसुचित जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जा रही है। सुरजेवाला आज स्थानीय किसान भवन में लोगों की शिकायतें सुनने के पश्चात पार्टी कार्यक्रताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर सिर को छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रियदर्शनी आवास योजना की शुरुआत गई है तथा आगामी दो वर्षों में 2 लाख परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। सुरजेवाला ने कहा कि कैथल शहर व नगरपालिका क्षेत्रों के ठोस कचरे के निपटारे के लिए स्थानीय खुराणा रोड पर 5 एकड़ भूमि में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नगर परिषद को 5 एकड़ भूमि निशुल्क हस्तांत्रित कर दी है। यह संयंत्र नगर परिषद द्वारा लगभग एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा इसकी स्थापना पर लगभग 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र से एक तरफ जहां गंदगी से छुटकारा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ इससे जैविक खाद के साथ-साथ कम मात्रा में ऊर्जा भी प्राप्त होगी। इस जैविक खाद को कृषि कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। कैथल जिला के सभी शहरी क्षेत्रों कैथल, कलायत, पूंडरी व गुहला के कूड़ा कर्कट के निपटारे के लिए यह संयंत्र प्रयाप्त होगा। इस संयंत्र के स्थापित होने पर जिला में ठोस कचरे का अच्छा प्रबंधन होगा तथा जिला वासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।  जिला के बच्चों को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए खानपुर में खेल स्टेडियम स्थापित किया गया है तथा स्थानीय 21 सैक्टर में चौधरी छोटूराम इंडोर स्पोर्टस स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर दिलबाग मोर, नाजर सिंह दयौरा, रामनिवास मित्तल, सुदीप सुरजेवाला, डा. श्याम साहनी, मंगलेश शर्मा, धर्मपाल ठेकेदार, बलविंद्र मलिक, कपिल बंसल, नरेश सिरटा, सुरेंद्र अरोड़ा, बृजलाल मित्तल, सतपाल गुप्ता, भीम सिंह फौजी सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।  

गुरूद्वारों में मना बैसाखी पर्व


गुरूद्वारों में मना बैसाखी पर्व

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। बैसाखी और खालसा पंथ के सृजना दिवस पर नगर के विभिन्न गुरूद्वारों में विशेष दीवान सजाये गये और रागी जत्थों ने खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविन्द सिंह के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि खालसा पंथ की स्थापना अन्याय के विरूद्ध संघर्ष के लिए की गई थी। इस पंथ ने मानव जाति में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया।
बैसाखी पर्व पर खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। नगर के विभिन्न गुरूद्वारों में इस मौके पर विशेष आयोजन किये गये। गांधी कालोनी स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में चल रहे अखंड पाठ का आज समापन हुआ। इसके बाद वहां विशेष दीवान सजाया गया। इसमें ज्ञानी शोभा सिंह ने अरदास करायी। आयोजन में ढाड़ी जत्थे भाई हरनेक सिंह व उनके साथियों ने खालसा पंथ की महिमा का बखान करने वाले शबद प्रस्तुत किये। इनमें गुरू गोविन्द सिंह के मकान व्यक्तित्व के विषय में चर्चा की गई। आयोजन में गुरू सिंह सभा के महामंत्री इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह सिडाना, इन्द्रजीत सिंह सेखों, त्रिलोचन सिंह, देवेन्द्र सिंह नागपाल, राय सिंह, सुखदर्शन सिंह बेदी, धनप्रीत चन्नी बेदी, मंजीत सिंह हैप्पी, रतनागर कोहली मौजूद रहे। वहीं घास मंडी स्थित गुरूद्वारे में भी दीवान सजाया गया। शबद कीर्तन के माध्यम से खालसा पंथ तथा गुरू गोविन्द सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। आयोजन में सरदार सतनाम सिंह, प्रतिपाल सिंह कथूरिया का सहयोग रहा।

मौनीदादा की 20वी पुण्यतिथि 16को


मौनीदादा की 20वी पुण्यतिथि 16को

(गौरव कुमार जैन)

सिवनी (साई)। परमहंसी मौनीदादा की 20वी पुण्यतिथि परमहंसी आश्रम मझगवॉ (कुडारी) में 16 अपै्रल को मनाई जा रही है। मौनीदादा की पुण्यतिथि पर आश्रम में विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शाम 6बजे से महिमा स्मरण दिवस एवं रात्रि 7.30बजे से जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य ज्ञानयोगी स्वामी निर्विकल्प स्वरूप जी महाराज का प्रबोधन होगा इसके पश्चात एक काव्यगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है जिसमें प्रदेश के प्रसिद्व कवि राजसागरी(जबलपुर) एवं राकेश राठौर (जबलपुर) मुख्य आकर्षण होगें।कार्यक्रम के अंत में भंडारे का प्रबंध किया गया है।