सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के
लिए कटिबद्ध है: रणदीप सुरजेवाला
(राजकुमार अग्रवाल)
कैथल (साई)। हरियाणा के लोक निर्माण एवं
संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला
ने कहा कि हरियाणा सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। सरकार
द्वारा सभी वर्गों के कल्याण हेतू अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की जा रही
हैं। प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण प्रदेश की तरक्की एवं विकास है।
हरियाण प्रदेश हिन्दुस्तान का प्रथम राज्य है, जहां पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन
करने वाले साढे 9 लाख परिवारों को इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत टंकियां एवं पानी के
कनैक्शन मुफ्त उपलब्ध करवाए गए हैं। प्रति वर्ष प्रदेश के 8 लाख अनुसुचित जाति के विद्यार्थियों को
छात्रवृति दी जा रही है। सुरजेवाला आज स्थानीय किसान भवन में लोगों की शिकायतें
सुनने के पश्चात पार्टी कार्यक्रताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश
सरकार द्वारा हर सिर को छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रियदर्शनी आवास योजना की शुरुआत
गई है तथा आगामी दो वर्षों में 2 लाख परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध
करवाए जाएंगे। सुरजेवाला ने कहा कि कैथल शहर व नगरपालिका क्षेत्रों के ठोस कचरे के
निपटारे के लिए स्थानीय खुराणा रोड पर 5 एकड़ भूमि में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र
स्थापित किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नगर परिषद को 5 एकड़ भूमि निशुल्क हस्तांत्रित कर दी
है। यह संयंत्र नगर परिषद द्वारा लगभग एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा इसकी
स्थापना पर लगभग 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र से
एक तरफ जहां गंदगी से छुटकारा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ इससे जैविक खाद के साथ-साथ कम
मात्रा में ऊर्जा भी प्राप्त होगी। इस जैविक खाद को कृषि कार्यों के लिए प्रयोग
किया जा सकेगा। कैथल जिला के सभी शहरी क्षेत्रों कैथल, कलायत, पूंडरी व गुहला के कूड़ा कर्कट के
निपटारे के लिए यह संयंत्र प्रयाप्त होगा। इस संयंत्र के स्थापित होने पर जिला में
ठोस कचरे का अच्छा प्रबंधन होगा तथा जिला वासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। जिला के बच्चों को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने
के लिए खानपुर में खेल स्टेडियम स्थापित किया गया है तथा स्थानीय 21 सैक्टर में चौधरी छोटूराम इंडोर
स्पोर्टस स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर दिलबाग मोर, नाजर सिंह दयौरा, रामनिवास मित्तल, सुदीप सुरजेवाला, डा. श्याम साहनी, मंगलेश शर्मा, धर्मपाल ठेकेदार, बलविंद्र मलिक, कपिल बंसल, नरेश सिरटा, सुरेंद्र अरोड़ा, बृजलाल मित्तल, सतपाल गुप्ता, भीम सिंह फौजी सहित विभिन्न विभागों के
उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें