रविवार, 12 फ़रवरी 2012

सवर्णों के लिए गुरूजी पर राहुल का दांव


सवर्णों के लिए गुरूजी पर राहुल का दांव



(लिमटी खरे)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस की नजर में भविष्य के वज़ीरे आज़म राहुल गांधी अब सवर्ण वोट बैंक को लुभाने की जुगत में भी दिख रहे हैं। राहुल की सलाह पर कांग्रेस ने सोनिया गांधी के करीबी महासचिव जनार्दन द्विवेदी को बतौर ब्राम्हण चेहरा सामने किया है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इन दिनों द्विवेदी को खासी तरजीह दे रहे हैं। कांग्रेस में द्विवेदी को ‘‘गुरूजी‘‘ के नाम से भी संबोधित किया जाता है।
गौरतलब है कि अपने चुनावी दौरों में राहुल गांधी अपने साथ स्थानीय सांसद, प्रत्याशी एवं यूपी कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी को ही लेकर चलते हैं। राहुल के करीबियों का कहना है कि भले ही द्विवेदी का जनाधार न हो पर वे यूपी से ही हैं और ब्राम्हण होने के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश विशेषकर बुंदेलखण्ड के जातीय और सियासी समीकरणों से भली भांति परिचित हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस से दूर होते सवर्ण विशेषकर ब्राम्हण वोटों को साधने के लिए राहुल गांधी ने जनार्दन द्विवेदी को उत्तर प्रदेश में साथ लेकर चलना आरंभ किया है।
जनार्दन द्विवेदी हिन्दी के पंडित होने के साथ ही साथ सोनिया गांधी के विश्वस्त भी हैं। सोनिया गांधी के लिए भाषण लिखने के काम को भी द्विवेदी बखूबी अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख गुरूजी को 10, जनपथ की नज़दीकियों का खासा लाभ मिल रहा है। संभवतः यही कारण है कि राहुल गांधी अपने यूपी के दौरों में गुरूजी को साथ लेकर चल रहे हैं। राहुल गांधी का द्विवेदी पर लगाया दांव किस हद तक कारगर साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा किन्तु राहुल के इस कदम से यूपी अन्य कांग्रेसी नेता अवश्य ही अंदर ही अंदर कसमसाए हुए हैं।
जनाधार न होने के कारण गुरूजी को दूसरी बार राज्य सभा से चुना गया है। कांग्रेस के आला दर्जे के सूत्रों का कहना है कि अगर उत्तराखण्ड की तर्ज पर बुंदेलखण्ड अलग राज्य बनता है, और वहां कांग्रेस की सरकार बनी तो निश्चित तौर पर जनार्दन द्विवेदी बुंदेलखण्ड के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

जारी है मौसम का उतार चढ़ाव


जारी है मौसम का उतार चढ़ाव



(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। देश भर में मौसम के उतार चढ़ाव का सिलसिला कायम है। पहाड़ी इलाके में हुई बर्फबारी का असर यहां की फिजा में साफ दिखाई दे रहा है। शनिवार को दिन के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक व तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम व न्यूनतम तापमान 21.86.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं रविवार को दिनभर बादल छाए रहने तथा कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान 239 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का यह मिजाज अभी कम से कम एक सप्ताह तक जारी रहेगा। हालांकि गत बृहस्पतिवार को जिस तरह न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, अब तापमान इतना नीचे जाने की कम संभावना है। कुछ दिनों तक सुबह के दौरान किसी किसी इलाके में आंशिक रुप से कोहरा भी छाया रहेगा।
उधर, मौसम में अचानक आए बदलाव से शनिवार को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मैदानी और पर्वतीय इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली में दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए। वहीं कश्मीर में ठंड और बढ़ गई है। उत्तराखंड में भी मौसम ने लोगों को परेशान किया। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान में भी पारे ने खूब गोता लगाया।
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह थोड़ी धूप खिली, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में बादल छा गए। लोगों को ठंडी हवाओं ने भी परेशान किया। पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। कई स्थानों पर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नारनौल अपने न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा। पंजाब में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति रही। अमृतसर में पारे ने 2.2 डिग्री तक का गोता लगाया। उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री के साथ आगरा सबसे ठंड स्थान रहा। ठंड का असर शनिवार को मध्य प्रदेश में भी खूब देखने को मिला। राज्य के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में रहे। दतिया जिले में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान 2.4 रिकॉर्ड किया गया।
श्रीनगर से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो विनोद नेगी ने बताया कि काश्मीर वादी में बीते कुछ दिनों से खुशगवार हो चुके मौसम ने शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा करवट बदल ली। सूर्य देव घने बादलों के पीछे छुप गए और ठंडी हवा ने लोगों को फिर से ठंड का अहसास कराया। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक मौसम में सुधार की संभावना नहीं है। श्रीनगर का पारा गिरकर फिर -1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। विदित हो कि वादी में बीते एक सप्ताह से धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था औ न्यूनतम में भी थोड़ा सुधार हुआ था।
मौसम ने दोबारा करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान बादलों से ढका रहा और ठंडी हवा चलती रही। शुक्रवार की तुलना में श्रीनगर में शनिवार को तीन डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी फिर से जमाव बिंदु पर आ गया है। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -9.5 डिग्री, पहलगाम में -5.5, काजीगुंड में -5.0, कोकरनाग में -4.4, कुपवाड़ा में -2.4, कारगिल में -18.1, जबकि लेह में -16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक वादी में मौसम खराब रहेगा और इस बीच अधिकांश जगहों पर हल्की बर्फबारी तथा बारिश होने की संभावना है। विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से मौसम ने दोबारा करवट बदली है। उन्होंने कहा कि तापमान में और गिरावट आ सकती है।
देहरादून साई ब्यूरो से अर्जुन कुमार ने खबर दी है कि बर्फबारी और वर्षा के बाद मौसम खुला तो दो दिन तक शीतलहर का प्रकोप। अब शीत का प्रकोप कम हुआ तो मौसम ने फिर करवट बदली है। आसमान में बादल उमड़ आए हैं और इनके बरसने के आसार भी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सूबे में चोटियों पर फिर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा की संभावना है।
दो दिनों की शीतलहर के बाद शनिवार को मौसम खुशगवार रहा, लेकिन आसमान में उमड़े मेघों ने फिर से ठंडक के आसार बढ़ा दिए हैं। मौसम विभाग का भी पूर्वानुमान है कि बदरा बरसेंगे। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादलों की आवक हुई है और रविवार से इसका असर दिखने लगेगा। रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा एवं गरज के साथ वर्षा की। राजधानी देहरादून में भी बदली छायी रहेगी और कुछ इलाकों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है।
जयपुर साई ब्यूरो शैलेन्द्र ने बताया कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढोतरी होने से सर्दी का असर कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज सबसे कम तापमान चूरू में 5 दशमलव 8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गंगानगर में 6, जोधपुर में 9, जयपुर, कोटा, बाडमेर में 10 तथा अजमेर और बीकानेर में 11 डिग्री सैल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के बाकी हिस्सो में भी तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है।
नैनीताल साई ब्यूरो कामना भार्गव ने बताया कि सरोवर नगरी नैनीताल की सैर पर आने वाले सैलानियों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। वर्ष 2011 में 8.34 लाख सैलानी पहुंचे जबकि वर्ष 2010 में यही आंकड़ा 7.86 लाख था। विदेशी सैलानियों का संख्या भी इस बार 10 हजार के करीब पहुंच गई है।
दैवीय आपदा के बावजूद यहां आने वाले सैलानियों का मोह कम नहीं हो पाया है। वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2011 में 47 हजार सैलानी अधिक पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग के सूचना अधिकारी बीसी त्रिवेदी के मुताबिक पिछले साल जून में सर्वाधिक सैलानी पहुंचे हैं। यह आंकड़ा 264318 रहा, जबकि सबसे कम सैलानी फरवरी माह में मात्र 26552 पहुंचे। जनवरी में 46262, मार्च 30468, अपै्रल 48862, मई 103789, जुलाई 77847, अगस्त 54091, सितंबर 50210, अक्टूबर 64018, नवम्बर 33010 तथा दिसंबर में 34978 सैलानी भ्रमण पर पहुंचे। इसी क्रम में सर्वाधिक विदेशी सैलानी अपै्रल माह में 1450 पहुंचे। सबसे कम अगस्त में मात्र 403 पहुंचे। पूरे वर्ष में कुल 9410 विदेशी सैलानी यहां आए। वर्ष 2010 की तुलना में 2288 विदेशी अधिक पहुंचे। इससे पूर्व वर्ष 2007 में यही आंकड़ा 9437 का था। वर्ष 2008 से 10 के बीच विदेशियों की आमद कम रही। त्रिवेदी के अनुसार साल दर साल 8 से 10 फीसदी पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। वर्ष 2009 में 749556, वर्ष 08 में 615469, वर्ष 07 में 580079 और वर्ष 06 में 554527 सैलानी यहां पहुंचे। राज्य अलग होने के बाद से अभी तक सैलानियों के आमद की संख्या में खासा इजाफा रहा है।
उधर काश्मीर से साई ब्यूरो रचना सिंह ने बताया कि कश्मीर में बीते कुछ दिनों से खुशगवार हुए मौसम ने शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा करवट बदल ली। सूर्यदेव घने बादलों के पीछे छिप गए और ठंडी हवाएं चलीं। श्रीनगर में पारा गिरकर शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंचा। कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 18.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी ठंड का दौर जारी रहेगा। बढ़ी ठंड से उत्तराखंड के लोग भी परेशान हुए। दिनभर बदली छाई रही। ठंडी हवाएं भी चलीं। उत्तरकाशी के कई गांव अभी बर्फ से ढंके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्गाे से बर्फ नहीं हटाए जाने के कारण यातायात ठप है। यहां अल्मोड़ा में सबसे कम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है। यहां केलंग में तापमान शून्य से 15 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया।
शिमला से साई ब्यूरो स्वाती सिंह ने सामचार दिया है कि प्रदेश मे कल से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के ऊपरी हिस्सों मे बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रों में वर्षा होगी जबकि कई क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की संभावना है। इस बीच जनजातिय क्षेत्र लाहौल घाटी में इन दिनों पारा गिरकर माइनस 15 डिग्री सैल्सियस से माइनस 20 डिग्री सैल्सियस तक नीचे चल रहा है जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय केलंग के नजदीक निर्मित चार सौ किलो वाट की बिलिंग पन विद्युत परियोजना को चलाना भी हिम ऊर्जा कर्मचारियों के लिए चुनौती बन गया है। कड़ाके की ठंड की वजह से इस परियोजना में पानी के जम जाने से इस प्रोजैक्ट की उत्पादकता घट कर 2 सौ किलोवाट हो रही है। इस बीच पिछले दिनों हुई बर्फबारी से लाहौल घाटी के लोगों को अभी भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जनसेवकों की उदासीनता के चलते छात्र शक्ति हुई सक्रिय


जनसेवकों की उदासीनता के चलते छात्र शक्ति हुई सक्रिय

सोमवार से आठ दिवसीय चरण बद्ध आंदोलन की घोषणा



(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले के सांसद विधायकों की उदासीनता और निहित स्वार्थ में उलझे होने के चलते अब छात्र शक्ति को आगे आने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिले की बदहाली पर आंसू बहाते हुए छात्रशक्ति मंत्र ने अपनी छः सूत्रीय मांगों के साथ विज्ञप्ति जारी कर जिले के हित में खुद को सक्रिय होने का प्रमाण दिया है।
युवा छात्रशक्ति मंच के समन्वयक द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिवनी जिले की विभिन्न मांगों को लेकर जनमंच सहित अनेक संगठनों ने समय समय पर आंदोलन किए किन्तु राजनैतिक दूरदर्शिता एवं जनमानस के आपेक्षित सहयोग के न मिल पाने आज जिला अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने पर मजबूर हो गया है।
इसके फलस्वरूप युवा छात्रशक्ति मंच सिवनी की विभिन्न मांगों को लेकर देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, भूतल परिवहन मंत्री, पर्यावरण मंत्री, प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पर मजबूर हो गई है। गौरतलब है कि विद्यार्थियों का समूचा ध्यान अपने पठन पाठन में ही होता है। विद्यार्थियों को राजनीति से दूर दूर तक लेना देना नहीं होता है। किन्तु जब जिले की दुर्दशा होती वे खुद अपनी आंखों से देख रहे हों तब उन्हें पठन पाठन से इतर इस तरह की गतिविधियों में कूदना पड़ रहा है जो जिले के भाजपा के सांसद के.डी.देशमुख विधायक श्रीमति नीता पटेरिया, कमल मस्कोले, श्रीमति शशि ठाकुर, कांग्रेस के क्षेत्रीय सांसद बसोरी सिंह मसराम एवं सिवनी जिले के हितचिंतक माने जाने वाले केवलारी विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष हरवंश सिंह ठाकुर के मुंह पर करारा तमाचा ही है।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि बड़ी रेल लाईन के लिए 2012 - 13 के रेल बजट जो कि 14 मार्च को आएगा में सिवनी से होकर गुजरने वाली छोटी रेल लाईन के अमान परिवर्तन के लिए राशि सुनिश्चित की जाए। दूसरी मांग के तौर पर युवा छात्रशक्ति ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार फोर लेन मार्ग के अविवादित हिस्से में कार्य आरंभ करवाया जाए।
इसके साथ ही साथ बद से बदतर हो चुकी एनएच 7 जो अब एनएचएआई के फोरलेन में तब्दील हो चुकी है में सुकतरा से खवासा और सिवनी शहर से नगझर और शीला देही तक बायपास को जोड़ने वाले मार्ग का सड़क सुधार तत्काल प्रारंभ कराया जाए। युवा छात्र शक्ति ने अपनी चौथी मांग के रूप में सिवनी को अधोसंरचना के अनुरूप बालाघाट और छिंदवाड़ा के मध्य स्थित होने के कारण विश्वविद्यालय का दर्जा या विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए।
युवा छात्र शक्ति का कहना है कि चार सौ बिस्तरों वाले जिला अस्पताल को एक मिनी मेडीकल कालेज बनाकर उससे जोड़ा जाए। इस कालेज में आयुर्विज्ञान, दंत और आयुर्वेदिक की पढ़ाई के कोर्स संचालित किए जाने अधोसंरचना और कार्यवृत्त को मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया को प्रेषित किया जाए।
अंतिम मांग के बतौर युवा छात्रशक्ति ने कहा है कि सिवनी का संसदीय क्षेत्र इसे पुनः वापस किया जाए एवं भौगोलिक दृष्टि से उपयुक्त संभागीय मुख्यालय सिवनी में ही बनाया जाए। युवा छात्र शक्ति इसके लिए सोमवार 13 फरवरी से 20 फरवरी तक चरण बद्ध आंदोलन आरंभ कर रही है।

रामटेक गोटेगांव रेल के लिए अभियान आरंभ


रामटेक गोटेगांव रेल के लिए अभियान आरंभ

(शिवेश नामदेव)

सिवनी (साई)। जिले के पंच परमेश्वरों की आवाज रामटेक गोटेगांव रेल लाइन के लिये बजट प्रावधान कराने के लिये देश की महापंचायत लोकसभा तक पहुचना शुरू हो गयी हैं।इस अभियान के चौथेे दौर में जिले की आदिवासी जनपद पंचायत धनोरा के अध्यक्ष तेई सिंह उइके,कुरई जनपद के अध्यक्ष संजय कोकड़े, घंसौर के उपाध्यक्ष सरदार रवीन्द्र सिंह कालरा,धनोरा के उपाध्यक्ष साबिर खॉन,कुरई के उपाध्यक्ष छत्रपाल सनोड़िया एवं धनोरा और कुरई के 46सरपंचों ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस परियोजना के लिये सौ करोड़ रुपये आवंटित करने का आग्रह किया हैं। यह जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में इंका नेता आशुतोष वर्मा ने दी है।
विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने रामटेक बरास्ता सिवनी गोटेगांव  नई रेल लाइन के लिये प्रधान मंत्री को प्रेषित पत्र उपयुक्त कार्यवाही हेतु सचिव रेल्वे बोर्ड को भेज दिया गया हैं। तत्कालीन रेल मंत्री सुश्री ममता बेनर्जी ने सन 2011-2012 के रेल बजट के भाषण में जिन 190 रेल परियोजनाओं में 12 वीं पंच वर्षीय योजना में कार्य शुरू करने का उल्लेख किया था उसमें सिवनी के रास्ते रामटेक गोटेगांव परियोजना को भी क्रमांक 124 में शामिल किया हैं। सन 2010 - 2011 के रेल बजट में समाजिक रूप से वांछनीय रेल संपर्कता संबंधी प्रस्तावों के क्रमांक 92 में रामटेक गोटेगांव व्हाया सिवनी परियोजना को शामिल किया गया था। तत्कालीन रेल मंत्री सुश्री ममता बेनर्जी ने अपने पिछले बजट भाषण में यह भी उल्लेख किया था कि सामाजिक रूप से वांछनीय सभी 114 परियोजनाओं को 12 वीं पंच वर्षीय योजना में शामिल किया जायेगा और इन योजना का वित्त पोषण प्रस्तावित प्रधानमंत्री रेल विकास योजना के माध्यम से किया जायेगा। रेल बजट के संबंधित दस्तावेजों की प्रति भी पत्र के साथ जन प्रतिनिधियों भेजी गयी थी। 
इंका नेता वर्मा ने विज्ञप्ति में आगे उल्लेख किया हैं कि जिले के पंच परमेश्वरों की आवाज देश की महापंचायत लोकसभा तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ किया गया था। इस अभियान के के चौथेे दौर में जिले की आदिवासी जनपद पंचायत धनोरा के अध्यक्ष तेई सिंह उइके,कुरई जनपद के अध्यक्ष संजय कोकड़े, घंसौर के उपाध्यक्ष सरदार रवीन्द्र सिंह कालरा,धनोरा के उपाध्यक्ष साबिर खॉन,कुरई के उपाध्यक्ष छत्रपाल सनोड़िया एवं धनोरा और कुरई के 46सरपंचों ने  ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर आगामी रेल बजट में रामटेक गोटेगांव रेल लाइन के लिये राशि आवंटित करने का आग्रह किया हैं। इंका नेता आशुतोष वर्मा ने बताया हैं कि अब तक जिले के 170 सरपंचों की आवाज देश की महापंचायत लोक सभा तक पहुंच चुकी है।

जनकल्याण एवं विकास की बनी योजनाएँ


जनकल्याण एवं विकास की बनी योजनाएँ

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। प्रदेश भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सिवनी विधानसभा क्षेत्र में सिवनी विधायक श्रीमति नीता पटेरिया के नेतृत्व में १ फरवरी को विधानसभा के छपारा विकासखंड के घुनई ग्राम से विकास यात्रा निकाली गई है जो २० फरवरी तक चलेगी। विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर घुनई में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता वेदसिंह ठाकुर, डॉ.सुनील अग्रवाल, अशोक शुक्ला, ओंम दुबे, राजेन्द्र सिंह बघेल, अशोक सोनी, विजय बघेल, प्रहलाद पटेल एवं विधानसभा विकास यात्रा के मीडिया प्रभारी संतोष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष लेखराम साहू, संतोष नगपुरे, रघुवीर सिंह धुर्वे, धीरसिंह भलावी, राजेश श्रीमाली, महेश सिंह, मेहताब सिंह, रामदयाल सिंह,मुरारी साहू, डॉ.अभिजीत सिंह चौहान उपस्थित रहे।
घुनई से प्रारंभ हुई यात्रा देवगाँव, बरबसपुर, मुण्डाटोला, नयेगाँव, सूखामाल, ऊँठेकटा, सुकराटोला, इमलीपठार, चमारीखुर्द, तिलबोड़ी से होते हुये इमरिया में यात्रा का विश्राम हुआ। इसी प्रकार यह यात्रा अगले दिनों में भी निरंतर २० फरवरी तक जारी रहेगी। विकास यात्रा के दौरान विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान कर रहे हैं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अन्य समस्याओं का निराकरण भी मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है।
विकास यात्रा में सिवनी विधायक द्वारा मध्यप्रदेश शासन के वर्तमान मुखिया शिवराज सिंह चौहान को अतिसंवेदनशील मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। प्रदेश में जनकल्याण एवं विकास की बनी योजनाएँ इससे पूर्व कभी नही बनी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो विकास की योजनाएँ बनाई हैं उससे हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। श्रीमति पटेरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को गणवेश प्रदान करने, साइकिल प्रदान करने जैसी योजनाओं को शासन की सराहनीय पहल बताया तो वहीं कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा सिंचाई योजना, १ प्रतिशत पर कृषि ऋण, खाद बीज की चिंता और समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद पर बोनस देकर गरीबी को कृषकों को लाभान्वित करने वाली ऐतिहासिक पहल बताया है।
श्रीमति पटेरिया ने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सड़क योजना के साथ ही आंतरिक मार्ग निर्माण के लिये ग्राम पंचायतों को ५ लाख से १५ लाख रूपए तक की राशि देकर गाँव-गाँव में पक्की सड़कों का निर्माण करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना और आम व्यक्ति को गंभीर बीमारियों पर उपचार के लिये दी जाने वाली सहायता राशि की राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना की जाती है।
श्रीमति पटेरिया ग्रामीणों से  सीधा संवाद करते हुये कह रही हैं कि मुख्यमंत्री ने इस प्रकार जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित करने के साथ ही यह भी जमीनी स्तर पर जानने की मंशा के साथ गाँव-गाँव में यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया है कि ग्रामीणों को इनका फायदा मिल रहा है या नही। ग्रामीणों को और क्या सुविधाएँ दी जा सकती हैं। यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।

सिवनी विधानसभा में शुरू हुई विकास यात्रा


सिवनी विधानसभा में शुरू हुई विकास यात्रा

शिवराज मामा के शासन में बच्चो से लेकर वृद्धो तक के

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिये बिना किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से हृदय के संबंध स्थापित कर विकास को जो गति प्रदान की है उससे आज चाहे बेटियों के चहरे हों, माताओं के, नन्हें मुन्नों के, किसानो के मजदूरों के, विद्यार्थियों के सभी के चहरों में आत्मसंतुष्टि प्रदान करने वाली खुशी दिखाई देती है।
 इस प्रकार के उद्गार सिवनी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती नीता पटेरिया ने आज सिवनी विधानसभा क्षेत्र के छपारा विकासखण्ड के घुनई से विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुये उपस्थित जनसमुदाय से भी कही। उन्होने यात्रा का शुभारंभ करते हुये कहा कि आज वे किसी प्रकार का भाषण देने नही और न ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगने आयी है बल्कि मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के गांव-गांव में भेजकर यह जानने की इच्छा प्रकट की है कि उनके द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही और उनकी योजनाओं से लोग संतुष्ट हैं या नही।
ग्रामीण क्षेत्रो की और क्या समस्याएं हैं और उनके निराकरण के लिये क्या किया जा सकता है यह सब  जानकारी एकत्रित कर ग्रामीण क्षेत्रों में हुये विकास कार्याे और ग्रामीण क्षेत्रो में क्या करने की आवश्यकता है। इस प्रकार की जानकारी से वे अवगत होना चाहते हैं जिसके लिये सभी विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मंत्री सभी ग्रामीण क्षेत्रो का विस्तृत दौरा कर रहे हैं और एक-एक गांव में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओं और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों में जो प्रतिक्रिया हैं उसकी जानकारी एकत्रित करना है और विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो की अन्य समस्याओं का निराकरण करते हुये समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में विस्तृत कार्य योजना बनाना है।
श्रीमती नीता पटेरिया ने आज छपारा विकासखण्ड के घुनई ग्राम से विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुये कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तर के समस्त विभाग प्रमुखों के साथ ग्रामीणजनों से विस्तृत चर्चा की बिना किसी मंचीय स्वागत, भाषण के ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों की जनता से जननी सुरक्षा योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, रोजगार गारण्टी योजना, मध्यान्ह भोजन, निरूशुल्क गणवेश, आंगनवाड़ी केंद्रो की जानकारी, शिक्षकीय व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रो की पेयजल व्यवस्था, सड़क-बिजली पानी, किसानी आदि से संबंधित चर्चाएं की कुछ स्थानो पर उन्होने भूमि पूजन एवं लोकापर्ण के कार्य भी किये।
इस दौरान उन्होनें लाड़ली लक्ष्मी योजना के चौक भी पात्र हितग्राहियों को वितरित किये। आज से प्रारंभ हुयी विकास यात्रा २० फरवरी तक चलेगी। आज यह यात्रा बरबसपुर, घुनई, देवगांव, नयेगांव, मुंडरई, मुंडाटोला, सूखा, उटेकटा, सुकराटोला, इमलीपठार, चमारी, तिलबोडी, डांगावानी, झिरी, डोडा, सर्रा, भरगा, बडपानी, तेंदनी, कमली, इमालिया तक चली। आगामी समय में भी इसी प्रकार की यात्रा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी, श्रीमती पटेरिया के साथ विकास यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता वेदसिंह ठाकुर, डॉ. सुनील अग्रवाल, अशोक शुक्ला, विधानसभा प्रतिनिधि, संतोष अग्रवाल, प्रहलाद कोनियापार, राजेन्द्र सिंह बघेल, पवन बंसल, छपारा मण्डल अध्यक्ष लेखराम साहू, चमारी मण्डल अध्यक्ष रामदयाल, श्रीमती संगीता बरक ड़े, नर्मदा सुनील झारिया, हरिशंकर पटेल, ओम दुबे, डॉ. अभिजीत चौहान, विधानसभा प्रभारी संतोष नगपुरे, महताब सिंह, सोहन कश्यप, राजेश श्रीमाली, धीरसिंह भलावी, गुड्डू पटेल, भगवान दास सोनी, चमन रूनीझा, अशोक सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे. जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. पीएचई के एसडीओ. आर.ई.एस. के एसडीओ. तहसीलदार महिला बाल विकास के अधिकारी बी.आर.सी. एवं अन्य विभागो के विभाग प्रमुख उपस्थित थे. इस विकास यात्रा के समय स्थानीय स्तर पर निराकृत किये जाने वाली समस्याएं मौके पर ही निराकृत की गयी। यात्रा के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।

रहस्यमय तरीके से ठगी


रहस्यमय तरीके से ठगी

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। बरघाट क्षेत्र के अनेक ग्रामों में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रहस्यमय तरीके से ठगी का कारोबार किया जा रहा है। ठगी करने वाले अपने शिकार को इतनी बुरी तरह से डरा धमका देते हैं कि वह व्यक्ति पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने और किसी भी अन्य व्यक्ति को बताने का साहस नही जुटा पा रहा है।
इसी प्रकार का घटनाक्रम कल्याणपुर निवासी सेवा निवृत्त आदिवासी शिक्षक धनङ्क्षसह धुर्वे के साथ-साथ एवं पिपरिया निवासी यादव राव पटले के साथ घटित हुआ है। इन दोनो व्यक्तियों ने बड़ा साहस करने के उपरांत एक ने बरघाट और दूसरे व्यक्ति ने कान्हीवाड़ा थाने में अपने साथ घटित घटनाक्रम की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है परंतु पुलिस द्वारा आज दिनांक तक दोषियों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही किये जाने से रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति भी दहशतमय हैं।
घटना क्रम की मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार मेहरापिपरिया निवासी यादव राव पटले के निवास पर एक चौपहिया वाहन से दो व्यक्ति पहुंचे और उन्होने बताया कि आपके खेत में कुछ काम करने चलकर अपना खेत बतादें। यादव राव पटले सहज भाव से अपने खेत पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आपके खेत में गहरी जुताई का काम करना है जिसमें ०३ लाख रूपये का खर्चा आयेगा यादव राव पटले ने काम के लिये अपनी असहमति व्यक्त करते हुये कहा कि उनके पास इतनी बड़ी राशि नही है और वे खेत में काम नही कर सकते।
परंतु चौपहिया वाहन से पहुंचे व्यक्ति जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर अपने साथ लिये हुये गये थे उन्होने कहा कि यदि आपको पसंद आये तो काम करा लेना हम कुछ जगह में काम कर रहे हैं और जबरदस्ती उनकी आधा एकड़ जमीन की गहरी जुताई का काम शुरू कर दिया जिसके एवज में उन्होने ८० हजार रूपये का भुगतान तत्काल करने की धमकी दी।
उन्होने इतनी बड़ी राशि देने पर एतराज व्यक्त किया, और कहा कि उन्होने काम करने से जब मना किया था तो काम क्यों किया गया इस प्रकार के जवाब पर चौपहिया वाहन में पहुंचे व्यक्तियों द्वारा धमकी दी गई कि तुम्हारा लड़का बरघाट में रहता है अगर तत्काल पैसे नही दिये और ज्यादा शोरगुल किया गया तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुत्र मोह में डरावनी धमकी सुनकर यादव राव पटले ने तत्काल यहां वहां से ७१ हजार २२६ रूपये के भुगतान नगद किये।
जब इस बात की जानकारी यादव राव पटले ने बरघाट रहने वाले अपने शिक्षक पुत्र को दी तो उन्होने जिन ट्रेक्टरो से जुताई करायी गयी थी उन ट्रेक्टर चालको को पकड़ा परंतु ट्रेक्टर चालको द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्तियों ने उनके खेत में जुताई करायी है उन्होने वह खेत अपना बताया था और जुताई के मात्र उन्हें ८२०० रूपये ही मिले। इसी प्रकार का घटना क्रम कल्याणपुर नंदौरा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक धनसिंह धुर्वे के साथ भी घटित हुआ है जिनकी महज आधा एकड़ जमीन की जुताई की गई। और उन्हें इतनी बुरी तरह से धमकाया गया कि उक्त शिक्षक के महाराष्ट्र  बैंक धारणा के खाते से ३ लाख ५० हजार रूपये की राशि शिवपुरी में स्टेट बैंक के खातेदार सलीम के नाम स्थानांतरित करा दी गई उक्त आदिवासी शिक्षक इतनी बुरी तरह से दहशत में आ गया था कि वह पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराना भी नही चाह रहा था बरघाट निवासी शिक्षक पटले एवं कुछ अन्य के द्वारा साहस देने के उपरांत उसमें बमुश्किल रिपोर्ट दर्ज कराई है। और इस शिक्षक के खेत की जुताई भी गुजरात के जुताई कार्य करने वाले ट्रेक्टर चालको द्वारा की गई जिनका कहना है कि उन्हें मात्र इस काम के ०९ हजार रूपये प्राप्त हुये हैं। जो चौपहिया वाहन ने घूमने वाले व्यक्तियों द्वारा मेहरा पिपरिया निवासी यादव राव पटले से ७१ हजार रूपये और शिक्षक धुर्वे से ३ लाख ५० हजार रूपये की राशि ली गई है। उन्होने ट्रेक्टर चालको को अपना खेत बताया है। दोनो घटना क्रमो की ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों के द्वारा पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। परंतु पुलिस को अभी तक उक्त दोनो मामले में कोई रूचि नही है जिससे  रिपोर्ट कर्ता भारी निराश हैं और संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस प्रकार की ठगी क्षेत्र में अन्य व्यक्तियों के साथ भी करना संभव हो सकता है परंतु धमकी के कारण अन्य व्यक्ति रिपोर्ट नही करा पा रहे हैं।

२० वर्ष पुराना १६ किलो का ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला गया


२० वर्ष पुराना १६ किलो का ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला गया

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। स्थानीय कृष्णा हॉस्पिटल में एक महिला के पेट से २० वर्ष पुराना १६ किलो का विशाल ट्यूमर निकाला गया। डॉ. नम्रता तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुये बताया कि उनके हॉस्पिटल में भर्ती वंदना पति राजेन्द्र सोनी कटंगी रोड स्थित अभिषेक कॉलोनी निवासी को आज पेट दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती कराया गया था जिसकी जांच उपरांत पति के सहमति पर उन्होने उसका ऑपरेशन किया दो घण्टे के कठिन ऑपरेशन के दौरान सफलता पूर्वक १६ किलो वजनी का पेट से ट्यूमर निकाला गया। उन्होने बताया कि यह पहला अवसर है कि जो इतना बड़ा ट्यूमर सफलता पूर्वक निकालना और महिला की जान को बचाना उनके लिये बड़ी चुनौती थी।
पीड़िता के पति राजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि २० वर्ष से उसकी पत्नि के पेट में दर्द था और उसने कई जगह इसका इलाज करवाया और रिपोर्ट के मुताबिक उसे पता चला कि उसके पेट में एक छोटा गोला है जिसके ऑपरेशन के लिये उसने चिकित्सको से कहा परंतु उसके ससुर के द्वारा ऑपरेशन कराने से हमेशा इंकार किया गया। और कहा गया कि उसकी एक ही पुत्री है जिसकी जान को खतरा हो सकता है इस कारण ऑपरेशन नही कराया जाऐगा।
चाहे तो वह दूसरा विवाह कर सकता है इस परेशानी से उसने दूसरा विवाह भी किया और विगत ०७ वर्षाे तक उसकी पत्नि मायके मे रही फिर वह उसके साथ ही रहने लगी इस बीच उसकी वर्तमान में ०३ वर्ष की पुत्री है और १२ माह की एक और पुत्री है। ट्यूमर की विशालता और तकलीफ के कारण उसे देखा नही गया जिसका उपचार बड़े नगरों में साबित हो रहा था। कृष्णा हॉस्पिटल में जब उसे ले जाया गया तो चिकित्सको ने गारण्टी ली और उसका ऑपरेशन सफलता पूर्वक बहुत ही कम खर्चे में कर दिया गया उसकी पत्नि पूरी तरह स्वस्थ्य है और उपचार लाभ ले रही है।

सचिन का दीवाना लक्ष्मीकांत


सचिन का दीवाना लक्ष्मीकांत

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। आगरा का लक्ष्मीकांत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का इतना दीवाना है कि उसने तेंदुलकर को भारत रत्न दिलाने के लिये अनोखी मुहिम चला रखी है और सायकल रिक्शा से पूरा भारत भ्रमण करने की ठानी है पिछले १५ माह में लक्ष्मीकांत ने १५ राज्यों का भ्रमण कर लिया है वह अभी मध्यप्रदेश के सिवनी से आंध्रप्रदेश की ओर जा रहा है।
इसके पास सचिन का दिया हुआ बल्ला और गांगुली की दी हुई टीसर्ट भी है। सचिन के दीवाने का जब लखनादौन में पदापर्ण हुआ तो क्रिकेट प्रेमियों ने उसके हौंसलो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की वहीं लखनादौन के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सिवनी विधानसभा से प्रत्याशी रहे दिनेश राय मुनमुन ने लक्ष्मीकांत से उसकी यात्रा के संस्मरण पूछे और उसे आर्थिक मदद देकर उसके हौंसलो की प्रशंसा की। वहीं पत्रकारो की ओर से आशीष श्रीवास्तव, अमित केसरवानी, राजेश जैन, तथा एडवोकेट प्रदीप राजपूत, महेन्द्र गौतम ने सचिन की दीवाने का स्वागत कर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस ही हमारी पहचान है: हरवंश सिह


कांग्रेस ही हमारी पहचान है: हरवंश सिह

जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक मे कांग्रेस भवन का संकल्प पारित

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। जिला कांग्रेस की नयी गठित समिति मे सभी वर्गाे व सभी क्षेत्र के लोगो के प्रतिनिधित्व जाकर पूरी तरह से संतुलित टीम का गठन किया गया है जिसमे उर्जावान युवाओं का अधिक से अधिक समावेश है। अब समय है हम सभी लोग कांग्रेस पार्टी के मजबूत बनाने हेतु दृढ संकल्ति होकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने मे लग जाये क्योकि कांग्रेस ही हमारी पहचान है कांग्रेस के बिना हमारी और आपकी कुछ भी पहचान नही है।
अब प्रदेश की जनता भी भाजपा के शासन से ऊब चुकी है और कांग्रेस के प्रति लोगो का रुझान बढने लगा हेै केवल अब जरुरत है तो उसे जगाने की जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रो मे लग जाये। इस आशय के उदगार जिले के सर्वमान्य कांग्रेेसी नेता एवं म.प्र विधानसश के उपाध्यक्ष ठा. हरंवश सिंह ने जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कुछ बिन्दुओं को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को आयोजित की गयी इस बैठक मे जिले मे राजीव कांग्रेस भवन के लिए संकल्प पारित होने व इस भवन को बनाने हेतु लोगो द्वारा रखे गये सुझावों के परिपालन मे ठा. हरवंश सिंह ने अपनी ओर से पार्टी के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए पांच लाख एक रुपये का चौक पार्टी जिलाध्यक्ष हीरा आसवानी कों सौपा। इसी बैठक मे पार्टी जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी अपनी स्वेच्छानुसार इस भवन निर्माण के लिए अपनी अपनी ओर से राशी देने की शीघ्र घोषणा की।
जिले मे कांग्रेस संगठन को मजबूत किये जाने पर बल देते हुए श्री सिंह ने कहा कि ब्लाक के अनुसार कांग्रेस की सेक्टर कमेटी का गठन किया जाये क्योकि सेक्टर कमेटी ही कांग्रेस की रीढ होती है। पार्टी की जमीनी सतह मजबूती प्रदान करने के लिए सेक्टर कमेंटी के गठन मे उर्जावान व जुझारु लोगो को स्थान दिया जाये। भाजपाई शासन मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उपर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रताडऩा पूर्ण कार्यवाही को जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि ऐसी कार्यवाही का विरोध करने के लिए समस्त कांग्रेसजनो को सडको पर आकर आंदोलन करना होगा नही तो प्रशासनिक अधिकारियो की इस तरह की कार्यवाही निकट भविष्य में ओर बढ़ सकती है।
पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए श्री सिंह ने सुझाव दिया कि पार्टी के सभी मोर्चा संगठन के सक्रिय किये जाने की आवश्यकता है तथा हर तीन माह मे कांग्रेस कार्यकारिणी तथा ब्लाक इकाईयो की बैठकें आयोजित किये जाने के अलावा 6 माह मे जिला जिला स्तर पर व्यापक बैठके आयोजित की जानी चाहिए। श्री सिंह ने पार्टी पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश की भाजपा सरकार से लोगो का मोंह भंग होने लगा है तथा जनता ऊब चुकी है आने वाला समय अपना है जरुरत है तो केवल जनता को जगाने की इसके लिए पार्टी पदाधिकारियो एंव कार्यकर्ताओ को मैदानी स्तर पर जाकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से आमजनो को अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणी येाजनाओं की जानकारी देनी होगी।
जिला कार्यकारिणी की इस बैठक मे कांग्रेस नेत्री श्रीमति नेहासिंह डा. आनंद तिवारी, दिलीप बघेल, कुंवर शक्ति सिंह, श्याम अग्रवाल, मुकेश जैन, ठा. रजनीश सिंह, दिलीप दुबे अर्जुन सिह काकोडिया नरेश मरावी सहित अन्य लोगो ने भी अपने अपने विचार व सुझाव रखे। पार्टी जिलाध्यक्ष हीरा आसवानी द्वारा अभार व्यक्त कर उपस्थित जनो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो से सक्रियता के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने हेतु कार्य करने का आव्हान किया।

सरकार धर्म आधारित मुस्लिम आरक्षण वापस ले - तोगडिय़ा


सरकार धर्म आधारित मुस्लिम आरक्षण वापस ले - तोगडिय़ा

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में से 4.5 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिम को देने की घोषणा हिन्दू समाज के हितो पर कुठाराघात और मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति है इसके विरोध में पूरे भारत में आन्दोलन किया जायेगा और किसी भी ऐसी शक्ति को सिर नही उठाने दिया जायेगा जो हमारी भूमि में ही हमारे हितों के विपरीत हो.रंगनाथ मिश्र एवं सच्चर कमेटी को तत्काल रद्द करने का वातावरण बनाना आज की प्राथमिक आवश्यकता हो गयी है अन्यथा आज पिछडी जाति के हितों पर केन्द्र सरकार द्वारा डाका डाला गया है इसके पश्चात अन्य हिन्दू जातियों के आरक्षण पर भी डाका डालने की कोशिशे की जायेगी इन्हें मुंहतोड जबाव देने की आवश्यकता है इस प्रकार के उद्गगार विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा.प्रवीण तोगडिया ने बडे मिशन स्कूल मैदान में विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा आयोजित विशाल धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये.   
डा. प्रवीण तोगडिया ने धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण को भारत के संविधान की हत्या एवं बहुसंख्यक हिंदुओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन निरूपित किया है। उन्होंने आव्हान किया है कि देश के सभी हिंदुओं को जाति, विरादरी, भाषा, प्रांत से ऊपर उठकर इस षडयंत्र के विरूद्ध एक होकर लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद अपनी ७ सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे देश में लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण आंदोलन करेगा ।
उन्होने कहा है कि केन्द्र सरकार ने मुस्लिम वोट बैंक के कारण घुटने टेक दिये हैं। देश में 27 प्रतिशत ओबीसी के आरक्षण से 4.5 प्रतिशत मुसलमानों को आरक्षण देकर सरकार ने गरीब और जिनको जरूरत थी,उनसे ओबीसी की शिक्षा, नौकरी, बैंक लोन और अन्य सुविधा छीन ली है। यह बात यहां नहीं रूकेगी, अब अनुसूचित जाति के आरक्षण में से भी मुसलमान ईसाईयों को आरक्षण दिया जाएगा। अनुसूचित जनजाति का आरक्षण तो ईसाई को मिल ही रहा है, मुस्लिम वोट के लिए भारत के संविधान में संशोधन करके मजहब के आधार पर आरक्षण से अन्य जातियों केहिंदुओं की शिक्षा और रोजगार छीन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्ष पहले ही हम इन्ही इसाई और मुस्लिमों के हाथों लूटे और पिटे है . हमारा ज्ञान,हमारा धन हमारे मंदिर तोडे गये और मुस्लिमों को आरक्षण देने की कटू आलोचना करते हुऐ श्री तोगडिया ने कहा कि जिन लोगों ने पांच सौ साल तक इस देश में राज्य किया और इसे लूटा आज वे गरीब कैसे हो गये,यदि यदि मुस्लिम गरीब है तो ईद में ५० हजार का बकरा व १० हजार का मुर्गा क्यों काटते है देश में इसकी कीमत करोडो में पंहुचती है .   
उन्होंने मांग की है कि ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और नोमेडिक ट्राइव में से कहीं पर भी मुसलमान ईसाईयों को आरक्षण दिया गया उसे तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि संविधान में संशोधन करके मजहब के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देकर दूसरी जातियों के अधिकार छीनने का यूपीए सरकार दुरूसाहस न करे, जो कुछ और कथित मुस्लिम जातियां ओबीसी सूची में सम्मिलित होकर आरक्षण का लाभ ले रही हैं, उनको भी तत्काल ओबीसी सूची से हटाया जाए। प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, कुछ राज्य सरकार एवं मुसलमानों के अपर्याप्त आकड़ों के आधार पर मुसलमान और ईसाई गरीब हैं इसलिए उनको विशेष सुविधा आरक्षण देने का सुझाव देने वाले जस्टिस राजेंद्र सच्चर कमेटी एवं जस्टिस रंगनाथ मिश्र कमीशन की रिपोर्ट को अस्वीकार किया जाए।
तोगडिय़ा ने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद किसी भी कीमत पर अनुसूचित जाति का आरक्षण, ईसाई को नहीं देने देगी। विश्व हिंदू परिषद ७ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा करती है और जब तक यह असंवैधानिक एवं हिंदू समाज और लोकतंत्र का हनन करने वाला निर्णय सरकार वापस लेकर जनता से माफी नहीं मांगती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत के संविधान के विरूद्ध मजहब के आधार पर आरक्षण की मांग करने वाले या लेने वाले मुसलमान और ईसाई और उनको समर्थन देने वाले राजनैतिक दलों को आने वाले चुनाव में लोकतांत्रिक प्रतिकार के लिए तैयार रहना होगा, जो राजनैतिक दल असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं, उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके दंड दिया जाए। उन्होंने अंत में कहा कि अब हिन्दुओं के हितों के रक्षण का भर गुजरात के महात्मा गांधी पर नही गुजरात के प्रवीण तोगडिया पर है जो उनके हितों के रक्षण करने की सामर्थ रखता है.
0 बंदर व मदारी
डा.तोगडिया ने कहा कि कुछ नेता बंदर व मदारी का खेल खेल रहे है मदारी जैसा बंदर को कहता है बंदर वैसा ही करता है वोट बैंक की राजनीति के चलते मुस्लिमों कोधर्म के आधार पर आरक्षण देने के खेल को बर्दाश्त नही किया जायेगा इस खेल को खत्म करने के लिये विश्व  हिन्दू परिषद पूरे देश में आन्दोलन चलायेगा.  
0 मुस्लिम गरीब नही है
विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि मुस्लिम कही से गरीब नही है देश में अनेको अलीशान मस्जिद बन रही है इनके लिये पैसा कहा से आ रहा है.हिन्दुओं के द्वारा दिये जा रहे करों से मुस्लिमों को लाभ दिया जा रहा है जिसके चलते हिन्दू गरीब हो रहा है और मुस्लिमों की स्थिती में सुधार आ रहा है.
0 जिन्ना का जिन्न मौजूद है
अपने उद्बोधन में डा.प्रवीण तोगडिया ने कहा कि जिन्ना का जिन्न सलमान खुर्शीद के शरीर में आ गया है जिन्ना ने पहले पाकिस्तान बना लिया अब उसका जिन्न सलमान खुर्शीद के रूप में मुस्लिमों को धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर रहा है जिसे हम बर्दाश्त नही करेगें जिन्ना तो दफन हो गये है अब उसके जिन्न को भी हमारे द्वारा दफन कर दिया जायेगा .
- २ लाख ५१ हजार की भेट
 इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद शाखा सिवनी ईकाई द्वारा २ लाख की राशि तथा बालाघाट शाखा द्वारा ५१ हजार की राशि गौशाला संचालन एवं अन्य जनहितैषी कार्याे के लिये भेट की गयी

स्वच्छता के लिए तीन पंचायत चयनित


स्वच्छता के लिए तीन पंचायत चयनित

(अनेशा वर्मा)

चंडीगढ़ (साई)। प्रदेश की तीन ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2011-12 के लिए चुंना गया है। इनमें करनाल जिलें की बूढ़नपुर ग्राम पंचायत, कुरूक्षेत्र जिले कीबहोली ग्राम पंचायत, और भिवानी जिले की बरसी जाटन ग्राम पंचायत शामिल हैं।
कल मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत पन्द्रह सौ जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत को तीन लाख रूपये, पन्दह सौ से चार हजार जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत को पॉच लाख रूपये और चार हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को सात लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। पिछलें पॉच वर्षों में इस योजना के अन्तर्गत एक हजार आठ ग्राम पचायतों को यह पुरस्कार दिये जा ंचुके है।

मानसरोवर यात्रा में परिवर्तन


मानसरोवर यात्रा में परिवर्तन

(दिशा कुमारी)

देहरादून (साई)। गर्मियों में होने वाली कैलाष मानसरोवर यात्रा के मार्ग में इस वर्ष परिवर्तन कर दिया गया है। जिसके तहत तीर्थयात्री अब अल्मोड़ा होते हुए पातालभुवनेश्वर गंगोलीहाट के दर्शन कर थल डीडीहाट से धारचूला पहंुचकर रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा की वापसी पर तीर्थयात्री धारचूला से पिथौरागढ़, दनिया और प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम का दर्षन कर अल्मोड़ा से हल्द्वानी वापस जाएंगें।
नई दिल्ली में कैलाष मानसरोवर यात्रा के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक में आयोजित की गई, जिसमें पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डा. राजेष कुमार ने भी भाग लिया। इस अवसर पर कैलाश मानसरोवर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं देने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।

स्वजल परियोजना में तेजी लाने के निर्देश


स्वजल परियोजना में तेजी लाने के निर्देश

(अर्जुन कुमार)

नई दिल्ली (साई)। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने दिसम्बर, दो हजार छह से जून दो हजार चौदह तक के लिए एक हजार दो सौ इकतालीस करोड़ रुपये व्यय से संचालित स्वजल परियोजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में परियोजना की सामान्य प्रबंध समिति और अधिशासी समिति की बैठक में उन्होंने बताया कि स्वशासन का यह उत्तराखण्ड मॉडल केंद्र सरकार पूरे देश में लागू करने पर विचार कर रही है।
मुख्य सचिव ने बताया कि इस परियोजना में पेयजल योजनाओं के बनाने, निर्माण करने और संचालित करने का काम गांव समितियों द्वारा किया जा रहा है। इनका बजट भी सीधे समिति को ही जाता है। इससे गांव वालों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के परिणाम स्वरूप ग्रामीणों में निर्णय लेने, क्रय करने, क्षमता विकास, जिम्मेदारी निभाने, प्रबन्धन और वित्तीय देख-रेख जैसी जागरूकता पैदा हुई है।
साथ ही इससे गांव में स्वच्छता का वातावरण बना है। उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं के काम का बोझ भी कम हुआ है। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष मार्च तक सात हजार पांच सौ पांच गांवों का सर्वेक्षण कर लिया गया है और दो हजार नौ सौ उनसठ गांवों की योजना बना ली गई है।
इसके अलावा एक हजार सात सौ बावन गांवों में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और एक हजार पचपन गांवों में जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वजल द्वारा बीस हजार गांवों का सर्वेक्षण किया गया है। साथ ही स्वजल द्वारा ढाई लाख पेड़ भी लगाये गये है। उन्होंने इस कार्य में गांव वालों की ज्यादा से ज्यादा मदद लेने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार जैन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्पल कुमार सिंह, सचिव कृषि विनोद फोनिया, अपर सचिव वन सुशांत पटनायक, निदेशक स्वजल कपिल लाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कोलेस्ट्रॉल को कम करती है हल्दी


हर्बल खजाना ----------------- 22

कोलेस्ट्रॉल को कम करती है हल्दी



(डॉ दीपक आचार्य)

अहमदाबाद (साई)। हम सभी हल्दी के बहुत से गुणों से चिरपरिचित है और रोजमर्रा की जिंदगी में इसका इस्तेमाल न सिर्फ मसाले के तौर पर करते है बल्कि हल्दी आज भी पारंपरिक नुस्खों में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान लिये है। हल्दी का वानस्पतिक नाम करकुमा लोन्गा है।
हल्दी में उड़नशील तेल, प्रोटीनखनिज पदार्थ, कारबोहाईड्रेट आदि के कुर्कुमिन नामक एक महत्वपूर्ण रसायन के अलावा विटामिन । भी पाए जाता है। हल्दी मोटापा घटाने में सहायक होती है। हल्दी में मौजूद कुर्कुमिन शरीर में जल्दी घुल जाता है। यह शरीर में वसा वाले ऊतकों के निर्माण को रोकता है।
पारंपरिक हर्बल जानकारों की मानी जाए तो यह शरीर के किसी भी अंग में होने वाले दर्द को आसानी से कम कर देती है। यदि दर्द जोड़ों का हो तो हल्दी चूर्ण का पेस्ट बनाकर लेप करना चाहिए। हड्डी टूट जाने, मोच आ जाने या भीतरी चोट के दर्द से निजात पाने के लिए गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीना फायदेमंद है।
आधुनिक शोध से पता चलता है कि हल्दी एल डी एल कोलेस्ट्रॉल को कम करती है जिससे हृदय संबंधी रोग होने का खतरा कम हो सकता है। हल्दी त्वचा की रंगत बनाने में मदद करती है तथा चेहरे की झांइयां दूर करने के लिए हल्दी पाउडर में खीरे या नीबू का रस मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाया जाए फिर साफ पानी से धो लिया जाए तो बडी आसानी से फ़र्क महसूस किया जा सकता है।
आदिवासी मानते है कि रोज रात में कच्ची हल्दी का जूस पिया जाए तो यह महिलाओं मे आस्टियोपोरोसिस के खतरों को कम करता है। पातालकोट के हर्बल जानकारों की मानी जाए तो पेट में कीड़े होने पर १ चम्मच हल्दी चूर्ण रोज सुबह खाली पेट एक सप्ताह तक ताजे पानी के साथ लेने से कीड़े खत्म हो सकते हैं।
यदि मुंह में छाले हो जाएं तो गुनगुने पानी में हल्दी पाउडर मिलाकर कुल्ला करें या हलका गर्म हल्दी पाउडर छालों पर लगाएं, इससे मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं। डाँग- गुजरात के आदिवासियों के अनुसार हल्दी को सेंक कर रात में मुँह में दबाकर सोया जाए तो खाँसी में आराम के साथ दंत रोगों मे भी फ़ायदा होता है।

(साई फीचर्स)
www.abhumka.com
deepak@abhumka.com