शनिवार, 20 अप्रैल 2013

शिव के राज में मानवता हुई तार तार


शिव के राज में मानवता हुई तार तार


(लिमटी खरे)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ना जाने कितने नामों से जाना जाता है। शिवराज जब सांसद थे तब पांव पांव वाले भईया और जब देश के हृदय प्रदेश के निजाम बने तब वे बच्चों के मामा बन गए। मामा के राज में कानून और व्यवस्था की स्थिति इतनी गंभीर है कि उनकी भानजियां ही उनके राज में सुरक्षित नहीं हैं। शिव के राज में अबोध बालाओं के साथ दुराचार आम हो गया है। 17 अप्रेल को सिवनी जिले के आदिवासी विकासखण्ड घंसौर में जो कुछ हुआ वह देश का सर शर्म से झुकाने के लिए पर्याप्त माना जा सकता है। एक पांच वर्षीय अबोध बच्ची के साथ बिहार के रहने वाले फिरोज नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर घृषित काम किया। बच्ची जबलपुर में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।यह देश के मशहूर उद्योगपति गौतम थापर के स्वामित्व वाले अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड का कर्मचारी बताया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि इस बाहरी व्यक्ति की मुसाफिरी भी घंसौर थाने में दर्ज नहीं बताई जा रही है।

सत्तर के दशक की समाप्ति पर दिल्ली में गीता चौपड़ा संजय चौपड़ा हत्याकांड ने देश को हिलाकर रख दिया था। उस समय रंगा और बिल्ला को इसके आरोप में फांसी पर चढ़ा दिया गया था। कालांतर में बलात्कार के मामले सामने आए पर वहशियाना तरीके से हुए बलात्कार के मामले कम ही प्रकाश में आए।
इक्क्ीसवीं सदी के पहले दशक में दिल्ली से सटे निठारी में हुए निठारी कांड ने लोगों की रूह कंपा दी थी। जिस वहशीयाना तरीके से बच्चो के साथ अप्राकृतिक तरीके से योनाचार किया गया और उन्हेें मौत के घाट उतार दिया गया वह वाकई देश के हुक्मरानों के लिए शर्मनाक ही था।
पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में दामिनी के साथ चलती बस में हुए अमानवीय गेंग रेप ने देश को एक बार फिर दहला दिया। उस समय दिल्ली मानो ठहर गई थी। देश भर में दामिनी के लिए दुआएं हुईं पर दामिनी को काल ने हमसे छीन लिया। इस साल के आरंभ में देश भर में बलात्कार के जो मामले सामने आए।
हाल ही में दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है। इसके कथित आरोपी मनोज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस बच्ची के पेट में से मोमबत्ती और बोतल मिली है जो वाकई शोध का विषय है। यह वाकई दरिंदगी की हद है। पुलिस पर आरोप है कि उसने दो हजार में मामला सुलटाने का प्रयास किया था। एक एसीपी को तो न्यूज चेनल्स पर प्रोटेस्ट कर रही बाला पर थप्पड़ मारते तक दिखाया गया है।
इसी बीच खबर आई कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखण्ड में एक पांच साल की बच्ची के साथ फिरोज नामक युवक ने कथित तौर पर दुराचार किया है। बच्ची घर से गायब थी। बाद में वह स्थानीय मरघट में बेहोश पाई गई। घायल बच्ची आज भी जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही है।
इस संबंध में पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उक्त फिरोज बिहार का रहने वाला है और वह देश के मशहूर उद्योगपति गौतम थापर के स्वामित्व वाले अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड में काम करता था। मजे की बात तो यह है कि बिहार से आकर सिवनी में जीवोकापर्जन करने वाले फिरोज की मुसाफिरी भी घंसौर थाने मेें दर्ज नहीं है, जबकि सिवनी जिला अतिसंवेदनशील जिलों की फेहरिस्त में ना केवल शामिल है वरन् पिछले माह यहां कर्फ्यू लगा था और इसके उपरांत यहां बम और असलाह बरामद हुआ था।
मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड का पावर प्लांट जबसे निर्मित होना आरंभ हुआ है तबसे यह विवादो में है। इसकी लोकसुनवाई गुपचुप तरीके से संपन्न हो जाती है और आदिवासियों के हितों पर कुठाराघात के आरोप लगते हैं। यह पावर प्लांट रक्षित वन में निर्मित हो रहा है। इस पावर प्लांट की चारदीवारी के अंदर एक हिरण मरा पाया जाता है। दो दर्जन के लगभग मजदूरोें की मौत हो जाती है। पर किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है।
वहीं दूसरी ओर मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड के एडमिन विभाग में पदस्थ रविंद्र सिंह का कहना है कि उक्त आरोपी फिरोज मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड का कर्मचारी नहीं है। प्लांट निर्माणाधीन अवस्था में है अतः यहां दो दर्जन से ज्यादा ठेकेदार काम कर रहे हैं, हो सकता है उनमें से किसी ठेकेदार के पास वह काम करता हो।
बहरहाल, एमपी गर्वमेंट के मुलाजिम जिला जनसंपर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम द्वारा मीडिया पर्सन्स को एक एसएमएस भेजा जाता है जिसकी इबारत कुछ इस प्रकार है - माय डियर फ्रेंड, घंसौर में हुई दुराचार की घटना में पीडित बच्ची के इलाज का सारा खर्च झाबुआ पावर प्लांट वाले वहन कर रहे हैं। यदि इलाज के लिए बच्ची को किसी बड़े हास्पिटल ले जाने की जरूरत हुई तो उसका खर्च भी प्लांट का मैनेजमेंट ही उठाएगा। इसके अलावा झाबुआ पावर प्लांट मैनेजमेंट पीडित बच्ची के पिता को (उसकी योग्यता के अनुसार प्लांट में ही) नौकरी भी देगा . . .।
जैसे ही यह एसएमएस पीआरओ के मोबाईल नंबर 9425391768 से मीडिया पर्सन्स के पास पहुंचा वे चौंक गए। अमूमन जिला जनसंपर्क अधिकारी का काम मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का है। इस बार पीआरओ द्वारा एक निजी कंपनी जो सिवनी जिले में अपना व्यवसायिक हित साध रही है के बचाव में उसके द्वारा किए जाने वाले काम का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं।
देखा जाए तो यह काम मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी का है, जिसका सिवनी या मध्य प्रदेश में अता पता ही नहीं है। सिवनी जिले में लगने वाले 1200 मेगावाट के पावर प्लांट का एक भी कार्यालय साईट आफिस बरेला को छोड़कर सिवनी जिले में नहीं है। जबलपुर में भी एक कार्यालय है जो इस संस्थान ने पत्राचार के पते के लिए रख छोड़ा है।
कहा तो यहां तक जा रहा है कि मशहूर उद्योगपति गौतम थापर के स्वामित्व वाले अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड में काम करने वाले नेता नुमा ठेकेदारों के गुण्डों ने क्षेत्र में आतंक बरपाया हुआ है। जिले की घंसौर पुलिस इन आताताईयों का भी कुछ बिगाड़ने में स़क्षम नजर नहीं आती है।
मीडिया पर्सन्स के जेहन में अनेकों सवाल उपज रहे हैं, मसलन अगर वह कर्मचारी फिरोज मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड का कर्मचारी नहीं है तो फिर मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड आखिर उस बाला के इलाज को आगे कैसे आ गई? अपने जनसंपर्क विभाग से इस खबर को फ्लेश करवाने के बजाए मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड ने आखिर मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क महकमे के जिला जनसंपर्क अधिकारी का उपयोग क्यों किया? (साई फीचर्स)

रेप का आरोपी दिल्ली पहुंचा


रेप का आरोपी दिल्ली पहुंचा

(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। राजधानी दिल्ली में ५ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म में कथित रूप से शामिल २५ वर्षीय युवक मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने २३ अप्रैल तक ट्रॉन्जिट रिमान्ड पर दिल्ली पुलिस को दे दिया है। इस युवक को आज तड़के दिल्ली पुलिस के दल ने स्थानीय पुलिस की सहायता से मुजफ्फरपुर जिले के चिकनोटा गांव में उसके ससुराल से गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आरोपी युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन पर नजर रखने के बाद उसका पता चला। उसे अब पटना के रास्ते दिल्ली लाया जा रहा है। वहीं साई न्यूज को पीडिता का ताजा हेल्थ बुलेटिन मिला है। पीड़ित बच्ची के ताजा मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि उसकी हालत स्थिर है और वह होश में है। आज मीड़िया से बातचीत में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा अधीक्षक डी.के. शर्मा ने बताया कि उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभी बच्ची की जनरल कंडीशन ठीक है लेकिन उसको क्लोज ऑबजर्वेशन और मोनिटरिंग में रखा गया है। उसे आई बी फ्ूल तथा एन्टी बॉयोटिक्स दिया जा रहे है। बच्ची कॉन्सियस है अलर्ट है और उसके सभी पैरामीटर्स नार्मल लिमिट में है।
इसके साथ ही साथ राष्ट्रपति ने दिल्ली दुष्कर्म मामले के दोषियों को तुरंत न्याय के कटघरे में लाने के लिए कदम उठाने को कहा है। ५ वर्षीय बच्ची के साथ हुए इस दुष्कर्म पर गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संबद्ध अधिकारियों से इस बच्ची को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने को कहा है। श्री मुखर्जी ने कहा कि एक समाज के तौर पर लोगों को गिरते मूल्यों और महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बार-बार की विफलता को लेकर आत्ममंथन करना होगा।
वहीं, महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा है कि उनका मंत्रालय पीड़ित बच्ची और उसके परिवार को हरसंभव सहायता देगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस से कहा है कि वह लोगों को विभिन्न कानूनों और सजाओं के बारे में जागरूक करें।  उन्होंने कहा कि कुछ पुरूषों की मानसिकता बहुत ही क्षीण हो गई है और ये मानसिकता का कारण है कि छोटी बच्ची के साथ इस तरह का व्यवहार करना बहुत ही अभद्र किस्म का है और मैं समझती हूं कि इसके लिए आम जनता को स्वयं अपना चिंतन मनन करना होगा। पुलिस को इसमें सतर्क रहना चाहिए। पुलिस को चाहिए कि आम आदमी को वो शिक्षा भी दे।
इसके साथ ही साथ सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने इस घटना को दिल दहला देने वाली और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी तरफ से जो बलात्कार विरोधी कानून है उनको मजबूत और सुदृढ़ किया है। केंद्र सरकार को और राज्य सरकार को समन्वय बनाकर पुलिस सुधार हैं उसके ऊपर काम करने की जरूरत है और साथ-साथ एक बहुत बड़ी आवश्यकता इस बात की भी है कि जो पुरूष समाज को अपनी मानसिकता बदले। क्योंकि इसमें एक बहुत बड़ी और अहम भूमिका समाजिक स्तर पर भी हम सबको दिखानी हैं।
लोक सभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से अनुरोध किया है कि बलात्कार के खिलाफ कानून को और कड़ा तथा सख्त बनाने के लिए तुरंत एक बैठक बुलाई जाए। श्रीमती सुषमा स्वराज ने दुष्कर्म की घटना पर दुख व्यक्त किया।
उन्होंने कहा है कि इस मानसिक बीमारी को शॉक ट्रीटमेंट चाहिए। साधारण कानून नहीं चाहिए। इसलिए ऐसे लोगों के लिए भी फांसी का प्रावधान हो ये मैं चाहती हूं इसमें देर नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को तुरंत इस पर बैठक बुलाना चाहिए और इस कानून को और सख्त करना चाहिए।
साई न्यूज के दिल्ली ब्यूरो के अनुसार इस बर्बर दुष्कर्म के विरोध में सैंकड़ो लोग आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बाहर ही इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां इस बच्ची का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद पीड़ित बच्ची की हालत जानने के लिए अस्पताल गये।
विरोध प्रदर्शनों की आशंकाओं को देखते हुए राजधानी में शांति बनाये रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यातायात पुलिस ने भी पुलिस मुख्यालय के आसपास वाहनों के लिए रास्ता बदलने के बारे में परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विकास मार्ग, तिलक मार्ग और मंडी हाऊस से आने वाले वाहनों को रिंग रोड़ और मथुरा रोड़ की ओर मोड़ दिया गया है।

उर्जा पर सब्‍सीडी हो समाप्त


उर्जा पर सब्‍सीडी हो समाप्त

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि ऊर्जा पर सब्सिडी समाप्त कर दी जानी चाहिए और सरकार पर कुल सब्सिडी का भार घटाकर सकल घरेलू उत्पाद के एक दशमलव चार प्रतिशत तक लाया जाना चाहिए।
कल नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान श्री अहलूवालिया ने कहा कि डीजल और मिट्टी के तेल पर बहुत ज्यादा सब्सिडी दी जा रही है और उन्हें बाजार मूल्यों से नीचे बेचा जा रहा है।

राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से मिले कजाकिस्तान के राजदू


राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से मिले कजाकिस्तान के राजदू

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)।भारत में कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत दॉलत कॉनिशेव (क्वनसंज ज्ञनंदलमेीमअ ) ने सायं राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से शिष्टाचार भेंट की।  लगभग 20 मिनट के सामान्य शिष्टाचार भेट में दोनो महानुभावों के बीच भारत व कजाकिस्तान के मध्य पारस्परिक सम्बंधों को सुदृढ करने, व्यापारिक सम्बंध बढ़ाने तथा दोनो देशों की संस्कृतियो के आदान-प्रदान आदि विषयों को लेकर चर्चा हुई।
वार्ता के दौरान राज्यपाल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 नेहरू के समय से स्थापित भारत व कजाकिस्तान के मैत्री सम्बंधो तथा नेहरू जी के कजाकिस्तान यात्रा के दौरान उनके साथ गई छोटी उम्र की इन्दिरा गॉधी की लोकप्रियता के उस प्रसंग को दोहराया जिसके अनुसार इन्दिरा गॉधी के व्यक्तित्व से प्रभावित वहॉ के अधिकांश लोगो ने अपनी बेटियों का नाम इन्दिरा रखा।
राज्यपाल ने राजदूत को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल के पमुख सचिव श्री अशोक, अपर सचिव डी.सैथिल पांडियन तथा परिसहाय डा0 वाई.एस.रावत भी उपस्थित थें।

13वें राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आगाज


13वें राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आगाज

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)।। सर्व कर्मचारी संघ के तीन दिवसीय 13वें राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन की शुरूआत राज्य प्रधान धर्मबीर ङ्क्षसह फोगाट द्वारा ध्वजारोहण करके की गई। जनवादी व ट्रेड यूनियन आंदोलनों में शहीदों को शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव आर. मुत्थु सुंदरम, सी.आई.टी.यू. के महासचिव सतबीर ङ्क्षसह विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। पहले दिन के सत्र का शुभारंभ सी.आई.टी.यू. के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक ने कहा कि 20-21 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कर्मचारियों ने स्वतंत्र रूप से भाग लेकर एकता का परिचय दिया। इस एकता को ओर व्यापक बनाने की आवश्यकता है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रधान राज ङ्क्षसह दहिया व महासचिव अमर ङ्क्षसह यादव ने राज्य सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन चलाने पर बल दिया। संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने पिछले 3 वर्षों की संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर की सामाजिक राजनैतिक व आर्थिक परिस्थितियों की समीक्षा, संगठन की आंदोलनात्मक, सांगठनिक, उपलब्धियां व भविष्य की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए स्वतंत्र आंदोलन करते हुए संयुक्त संघर्ष की ओर बढऩे का प्रस्ताव रखा। कोषाध्यक्ष सी.एन. भारती ने संघ की आय व्यय की विवरणी प्रस्तुत की। संघ की महिला उप समिति की संयोजिका सविता ने कामकाजी महिलाओं की स्थिति पर परिपेक्ष्य पर्चा प्रस्तुत किया, जिनमें 20 अप्रैल को बहस की जाएगी। सम्मेलन में संबंध संगठनों व जिलों के 614 प्रतिनिधियों व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। स्वागत समिति के अध्यक्ष पार्षद प्रेमचंद ने आए हुए पर्यवेक्षकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी नेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 20-21 फरवरी की हड़ताल के दौरान अंबाला शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दौरान घायल कर्मचारियों को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमती सांगवान ने भी आए हुए कर्मचारियों को संबोधित किया। सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया। 

चहुंओर मची बाबा की धूम


चहुंओर मची बाबा की धूम

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली  (साई)। राम नवमी पर देश भर में जमकर धमू रही। कहीं सड़कों पर युवाओं का जोश दिखा तो कहीं बाबा की भक्ति में लोग झूमते दिखे। रामनवमी पर जगह जगह भण्डारों का भी आयोजन किया गया।
शिरडी से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया ब्यूरो से विनीता विश्वकर्मा ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर के बाहर से सात महीने का बच्चा चोरी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। 35 वर्षीया संगीता जगदीश राठौड़ ने गुरुवार देर रात पुलिस के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने बेटे विराट के साथ मंदिर के बाहर लड्डू विक्रेता काउंटर के पास खुले में सो रही थी। इसी बीच किसी ने उसके बेटे को चुरा लिया। राम नवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से यहां पर आए हुए हैं। पेशे से ट्रक डाइवर संगीता के पति ने बुधवार को इंदौर के बीजालपुर से उसे, अपने पिता और बहन को साई बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए को छोड़ा था। संगीता की तीन बेटियां भी हैं। पुलिस ने बताया कि चोर की तलाश की जा रही है।
वहीं, जमशेदपुर से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो से एस.के.शर्मा ने बताया कि ऑल साईं डिबोटिस के द्वारा आयोजित पंचम साईं नवमी महोत्सव के दौरान हाइवे स्थित वसुंधरा इस्टेट शुक्रवार को पूरी तरह भक्तिमय हो गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कोलकाता से आए सोनाली ग्रुप ने साई बाबा की दैनिक दिनचर्या की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। नाटक के जरिए कलाकारों ने लोगों को बाबा की दिनचर्या को आत्मसात करने पर बल दिया। इस दौरान स्थानीय गायक सुमित्रा बनर्जी ने देर रात तक लोगों को अपनी भक्तिरस से रिझाए रखी। इससे पूर्व संध्या संध्याछह बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई जो पास के बजरंग मंदिर से पूजा अर्चना कर लौटी। उसके बाद बाबा की आरती उतारी गई।
हिमाचल प्रदेश से साई ब्यूरो से रीता वर्मा ने बताया कि प्रदेश के बड़सर में वीरवार शाम को साई संध्या का आयोजन किया गया। स्कूल मैदान बड़सर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा व एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। साई संध्या में चंडीगढ़ की राजा एंड पार्टी के कलाकारों ने अपने भजनों से भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पार्टी के मुख्य गायक शैलेंद्र राजा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उसके उपरांत साई के भजनों से खूब समां बांधा। भजनों को सुनकर पंडाल में उपस्थित हर श्रोता अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाया। बेसहारों का सहारा साई है, तेरी रहमत को तरसा हूं साई, मेरे गुनाहों को मिटा साई, मैनू मेरे साईयां औकात बीच रखीं जैसे एक के बाद एक भजनों ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थित श्रोताओं को कार्यक्रम के अंत तक पंडाल में बैठे रहने पर मजबूर कर दिया तथा भक्तों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। इस दौरान शिर्डी साई बाबा समिति बड़सर के प्रधान विक्रम राणा व अन्य कमेटी सदस्यों ने पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, एसडीएस अक्षय सूद व गायक शैलेंद्र राजा को शाल व साई प्रतिमा देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने एक कनाल जमीन शिर्डी साई समिति बड़सर को दान करने की घोषणा की है। कार्यक्रम के दौरान मनजीत डोगरा ने कहा कि बड़सर में साई मंदिर बनाने के लिए वे अपनी एक कनाल जमीन समिति को दान देंगे ताकि वहां पर विशाल साई मंदिर बन सके। साई समिति ने मंदिर के लिए एक कनाल जमीन देने पर पूर्व विधायक मनजीत डोगरा का आभार जताया है।
वहीं कालका से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया ब्यूरो ने बताया कि कालका-शिमला ऐतिहासिक रेल ट्रैक पर रामनवमी के अवसर पर साई बाबा की तीसरी रेल यात्रा निकाली गई। सत्य साई भक्त संगठन हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित इस यात्रा का शुभारंभ हरियाणा कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतविंद्र राणा ने हरी झंडी दिखाकर किया है। इस अवसर पर कालका रेलवे स्टेशन पर हजारों साई भक्तों ने रेल के प्रथम डिब्बे में सजाई गई साई बाबा की द्वारका माई के दर्शन कर रेल रथ को शिमला के लिए रवाना किया है। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव सतविंद्र राणा ने संगठन की इस धार्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्य साई बाबा की भांति संगठन भी देशभर में सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि साई यात्रा को रेल के माध्यम से आयोजित कर संगठन ने हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक रेल मार्ग को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में भी बेहतर कार्य कर रहा है। उत्तर भारत में शिरडी पहला ऐसा संगठन है, जिसने भक्तों को र्साई बाबा के दर्शनों के लिए इस प्रकार की अनूठी पहल की है। कालका स्टेशन से रवानगी के बाद साई की रथ यात्रा का टकसाल, कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट शोघी, तारादेवी, जतोग समरहिल व शिमला में भी हजारों भक्तों ने श्रद्धाभाव से स्वागत किया है।  संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश बेरी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से साई बाबा की रथ यात्रा को आम जनता के सहयोग से काफी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन सामरिक महत्त्व के इस रेल ट्रैक को पर्यटन की दृष्टि से विख्यात करने का भी प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर सभी स्टेशनों पर साई बाबा के भंडारे व प्रसाद को भी बांटा गया। रेल के टकसाल रेलवे स्टेशन  पहुंचने पर हजारों की संख्या में परवाणूवासियों की भी र्साई दर्शनों को जुटी रही। स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रुकी यात्रा में परवाणू कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, मनोनीत पार्षद ठाकुर दास शर्मा, परमिंद्र कौर, बीआर राणा, फकीर चंद, संदीप, हरीष आजाद, सीमा आजाद सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे।  जाबली रेलवे स्टेशन पर भी पंचायत प्रधान गणेश दत्त अत्री की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने रेल यात्रा का स्वागत किया है। इस अवसर पर  समाजसेवी घनश्याम, नरेश कुमार, बिलो देवी, संतोष, ब्रह्मानंद पोमी अत्री भी विशेष रूप से यात्रा के स्वागत के लिए उपस्थित हुए।
रांची, से साई ब्यूरो ने बताया कि रामनवमी के मौके पर आज रातू रोड साई मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से देर शाम तक भक्त साई मंदिर पहुंचे तथा साई बाबा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मंदिर के पुजारियों ने भक्तों को साई बाबा की पूजा-अर्चना करायी। रामनवनी के मौके साई बाबा की प्रतिमा को फूल-मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूरे मंदिर परिसर की साज-सज्जा की गयी थी। विदित हो कि साई बाबा ने अपने जीवनकाल के दौरान शिरडी में रामनवमी की शुरूआत की थी।
दुर्गा मंदिर में आस्था का सैलाब: महानवमी पर आज रातू रोड दुर्गा मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। देर शाम तक भक्त मंदिर पहुंचे तथा मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की। नवमी पर आज मां दुर्गें की पूजा-अर्चना के लिए विशेष आयोजन किया गया था। मंदिर के पुजारियों ने भक्तों को मां दुर्गे की पूजा-अर्चना करायी। दुर्गा मंदिर में आज भक्तों की भीड़-भाड़ काफी रही।
बजरंग बली के मंदिर में भारी भीड़: रातू रोड स्थित बजरंग बली के मंदिर में भी आज भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रामनवमी के मौके पर हजारों भक्त आज मंदिर पहुंच कर बजरंग बली की पूजा-अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी ने भक्तों को बजरंग बली की पूजा करायी तथा उनके बीच प्रसाद का भी वितरण किया। रामनवमी के मौके पर आज बजरंग बली की प्रतिमा तथा मंदिर के आकर्षक ढंग से सजाया गया था।