शनिवार, 1 जून 2013

पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान

पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान

(पीयूष भार्गव)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा चौपहिया और दो-पहिया वाहनों की चैकिंग का अभियान आरंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में आई.जी. संजय झा द्वारा निर्देशित किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस बल द्वारा चौपहिया वाहनों में लगाई गई काली फिल्मों को सख्ती से हटाने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले चालकों पर भी चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत वाहनों में नंबर प्लेट है या नहीं या नंबर प्लेट पर नंबर इस तरह से लिखा गया है कि वे ठीक से स्पष्ट रूप से दिखायी नहीं देते हैं, उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
गौरतलब है कि पूर्व में भी काली फिल्मों को हटाने का अभियान छेड़ा गया था। लेकिन कुछ दिनों तक चले इस अभियान के ठण्डे बस्ते में जाते ही सड़कों पर फिर से गहरे रंग की फिल्मों से सजी गाड़ियों को देखा जा रहा था। इसी को देखते हुए पुलिस ने पुनः सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
जनापेक्षा है कि इस तरह के अभियान यदि निरंतर जारी रखना संभव नहीं भी है तो कम से कम थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस तरह की कार्यवाहियां की जाते रहना चाहिये। जिससे विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, जैसे अपराधों में शामिल असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके।

अवैध कब्जों से सजा हुआ है बस स्टेंड

अवैध कब्जों से सजा हुआ है बस स्टेंड

(अखिलेंद्र नाथ सिंह)

सिवनी (साई)। सिवनी शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित मध्यप्रदेश राज्य परिवहन के बस स्थानक के डिपो मैनेजर एस.के.पाण्डे के अनुसार इस बस स्टैंड के परिसर में स्थित चाय, पान, हॉटल एवं अन्य कई दुकानें पूर्णतः अवैद्य रूप से संचालित हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार इस परिसर के अंदर संचालित 4 दुकानों जिनमें जैन हॉटल, दो पान दुकानें एवं फल की दुकान जो कि मुख्य द्वार के समीप लगती है, इनको उस समय संचालित मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा दुकानें संचालित करने के लिये लीज पर दी गईं थी। वर्तमान में वास्तविकता यह कि जैन केन्टीन की लीज सन् 1995-96 में ही समाप्त हो चुकी हैं। जबकि अन्य तीन दुकानों के लीज का नवीनीकरण 2005 से नहीं किया गया है। इन कारणों से ये चारों ही दुकानें स्वतः ही अवैद्य रूप से संचालित होना मानी जा सकती हैं।
इन दुकानों के अलावा बस स्टैंड परिसर के अंदर संचालित होने वाली चर्मशिल्पी, मस्जिद के सामने लग रही हॉटल एवं पुस्तक भंडार को राजस्व विभाग द्वारा पट्टा दिया गया है। यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। विगत दिनों अतिक्रमण हटाने गये दस्ते को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था। उसके बाद से कोई कार्यवाही बस-स्टैंड परिसर के अंदर या बाहर हुई हो इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। कार्यवाही के नाम पर राजस्व विभाग के द्वारा केवल यातायात थाने के समीप स्थित बस-स्टैण्ड के मुख्य द्वार को खोलने में सफलता प्राप्त की गई है, लेकिन मजे की बात तो यह है कि इस मार्ग पर कोई दुकानें संचालित ही नहीं हो रही थी।
बस-स्टैण्ड परिसर के बाहर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने गरीब और अमीर के भेदभाव का आरोप अतिक्रमण विरोधी दस्ते के ऊपर लगाया है। इनका आरोप है कि राजनैतिक दबाव एवं नगर में विभिन्न मार्गों पर धनाढ्य एवं रसूखदार वर्ग द्वारा विशेष रूप से नेहरू रोड, बुधवारी बाजार एवं जी.एन.रोड पर 10-10 फीट अवैद्य रूप से नाले एवं नालियों के ऊपर तक कब्जा कर रखा गया है, वहां पर प्रशासन नरमी दिखा रहा है।

बहरहाल प्रशासन यदि सख्ती पूर्वक सभी वर्ग के अतिक्रमणकारियों पर प्रभावी कार्यवाही कर बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाने की मंशा रखेगा तो यकीनन अनियंत्रित यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है, वरना तो वर्तमान परिस्थितियां स्थानीय कलेक्टर की सिवनी की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की मंशाओं पर पानी फेरने की ओर ही इशारा कर रही हैं।

शिकायतकर्ता को जांच के लिए भेजी कलेक्टर ने शिकायत

शिकायतकर्ता को जांच के लिए भेजी कलेक्टर ने शिकायत

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश दिवाकर द्वारा जिला कलेक्टर को भेजी गई एक शिकायत को जिला कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को ही जांच के लिए भेज दिया है।
ज्ञातव्य है कि सिवनी में पदस्थ जिला आयुष अधिकारी डॉ.एस.डी.गर्ग के खिलाफ अनेक शिकायतें होने पर विभागीय कर्मचारियों ने इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर से की थी। इस सबंध में कोई संतोषजनक कार्यवाही ना होने एवं शिकायतों का पुलिंदा जमा होने पर विभाग के कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश दिवाकर से इसकी शिकायत की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपाध्यक्ष नरेश दिवाकर ने इन शिकायतों को जिला कलेक्टर को कार्यवाही हेतु अग्रेषित कर दिया था। जिला कलेक्टर कार्यालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जिला कलेक्टर ने नरेश दिवाकर के इस पत्र पर कार्यवाही करते हुए शिकायत की जांच जिला आयुष अधिकारी को प्रेषित कर दी है।

बताया जा रहा है कि डॉ.एस.डी.गर्ग की शिकायतों की जांच अब घूम फिर कर एक बार फिर डॉ.एस.डी.गर्ग के हाथों में ही पहुंच गई है। शिकायतों में कर्मचारियों ने डॉ.एस.डी.गर्ग पर संगीन आरोप भी लगाए गए बताए जाते हैं। कलेक्टर कार्यालय के सूत्रों ने यह भी बताया कि डॉ.गर्ग की जांच जिला आयुष अधिकारी को भेजी गई है पर संभव है कि कलेक्टोरेट के कर्मचारियों को इस बात का भान ना हो कि डॉ.गर्ग को ही एक बार पुनः जिला आयुष अधिकारी का प्रभार दे दिया गया है।

मण्डला में जुटेंगे, जबलपुर बालाघाट रेंज के पुलिस अधीक्षक

मण्डला में जुटेंगे, जबलपुर बालाघाट रेंज के पुलिस अधीक्षक

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। शासन की योजनाएं और उनके क्रियान्वयन के संबंध में मण्डला में रविवार 2 जून को पुलिस महानिदेश एक बैठक लेने जा रहे हैं जिसमें जबलपुर और बालाघाट रेंज के पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक नन्दन दुबे रविवार को जिला मुख्यालय मण्डला में जबलपुर और बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में जबलपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट आदि जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि छत्तीगढ़ में हुए नक्सली हमलों के बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि जबलपुर एवं बालाघाट रेंज के सिवनी, मण्डला और बालाघाट जिले नक्सल प्रभावित श्रेणी में शामिल किए गए हैं।

वहीं मण्डला के पुलिस अधीक्षक गौरव राज ने दूरभाष पर साई न्यूज को बताया कि यह रूटीन बैठक है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में शासन की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की जाना प्रस्तावित है।