मण्डला में जुटेंगे, जबलपुर बालाघाट
रेंज के पुलिस अधीक्षक
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। शासन
की योजनाएं और उनके क्रियान्वयन के संबंध में मण्डला में रविवार 2 जून को पुलिस
महानिदेश एक बैठक लेने जा रहे हैं जिसमें जबलपुर और बालाघाट रेंज के पुलिस अधीक्षक
शामिल होंगे।
पुलिस मुख्यालय से
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक नन्दन दुबे रविवार को जिला मुख्यालय
मण्डला में जबलपुर और बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस
महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में जबलपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट आदि जिलों
के पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।
पुलिस मुख्यालय के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि छत्तीगढ़ में हुए नक्सली हमलों के
बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि
जबलपुर एवं बालाघाट रेंज के सिवनी, मण्डला और बालाघाट जिले नक्सल प्रभावित
श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
वहीं मण्डला के
पुलिस अधीक्षक गौरव राज ने दूरभाष पर साई न्यूज को बताया कि यह रूटीन बैठक है।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में शासन की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में
चर्चा की जाना प्रस्तावित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें