मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

पुलिस ने मारे 15 नक्सली!


पुलिस ने मारे 15 नक्सली!

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में १५ माओवादी मारे गये हैं। बस्तर जिले के जनजातीय बीजापुर जिले में कंचल जंगलों में नक्सलरोधी बल ग्रेहाउण्डस, राज्य पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल और माओवादियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। हमारे रायपुर संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि माओवादियों के शव बरामद हो गये हैं।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सुरक्षाबलों को माओवादियों के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ में एक बड़ी कामयाबी मिली है। आंध्रप्रदेश सीमा पर ग्रेहाउण्डस फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में १५ नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। मौके से नौ नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। मरने वालों में पांच महिला नक्सली भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल से चार सैल्फ लोडिंग राइफल, एक कार्बाइन सी नॉट थ्री राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किये हैं। इस इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है।
वहीं हैदराबाद से साई ब्यूरो ऋतु सक्सेना ने बताया कि आंध्रप्रदेश के खम्मम जिले के पुलिस अधीक्षक रंगनाथ के हवाले से बताया कि करीब १५० माओवादी वहां एकत्र थे और ये जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में बांसगुडा क्षेत्र के माओवादी कमाण्डर पापाराव भी मृतकों में शामिल है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि करीब बीस माओवादी घायल हुए हैं। 

नहीं बढ़ेगी समर्पण की समय सीमा


नहीं बढ़ेगी समर्पण की समय सीमा

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। उच्चतम न्यायालय ने आज १९९३ के मुम्बई विस्फोट मामले में ७१ वर्षीय जैबुन्निसा काजी और दो अन्य दोषियों की कैद के लिए समर्पण करने की समय सीमा बढ़ाने की याचिकाएं खारिज कर दी हैं। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि समर्पण की अवधि इस आधार पर नहीं बढ़ाई जा सकती कि माफी की याचिका राष्ट्रपति के पास विचाराधीन है। जैबुन्निसा ने उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका में अनुरोध किया है कि न्यायालय अपने फैसले पर फिर से विचार करे और वह जितना समय जेल में काट चुकी है, उसकी सजा उतनी ही कर दी जाए।
जैबुन्निसा को फिल्म अभिनेता संजय दत्त की तरह पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। संजय दत्त को माफिया सरगना अबू सलेम से मिले हथियार रखने और बाद में उन्हें नष्ट करने का दोषी पाया गया है। इनमें से कुछ हथियार कुछ दिन के लिए जैबुन्निसा के बांद्रा स्थित आवास पर रखे गये थे। जैबुन्निसा और संजय दत्त दोनों पर ही आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा और सहायता देने के लिए टाडा कानून तथा हथियार कानून के तहत आरोप लगाये गये थे।
संजय दत्त को हथियार कानून के तहत दोषी पाया गया है, जबकि जैबुन्निसा को टाडा कानून के तहत भी दोषी पाया गया। संजय दत्त ने अपनी साढ़े तीन साल की कैद की सजा पूरी करने के लिए समर्पण करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए कल उच्चतम न्यायालय में अर्जी दी थी।
वहीं दूसरी ओर सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया कि इटली के सुरक्षाकर्मियों के मामले की जांच साठ दिन के अन्दर पूरी कर ली जाएगी। दूसरी तरफ इटली सरकार के वकील ने इन दो सुरक्षाकर्मियों के मामले की जॉंच करने के राष्ट्रीय जॉंच एजेंसी के अधिकार क्षेत्र पर प्रश्न उठाया है।
इन दोनों सुरक्षाकर्मियों पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने का आरोप है। सरकारी वकील ने इटली सरकार के वकील की दलील को खारिज कर दिया। इटली सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने प्रधान न्यायाधीश अल्तमश कबीर की अध्यक्षता में एक पीठ के सामने कहा कि राष्ट्रीय जॉंच एजेंसी को इन सुरक्षाकर्मियों पर लगाये गये आरोपों की जांच करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि वे राष्ट्रीय जॉंच एजेसी कानून के दायरे में नहीं आते।
महाधिवक्ता जी ई वाहनवटी ने इटली सरकार की इस दलील पर आपत्ति की और कहा कि राष्ट्रीय जॉंच एजेंसी मामले की जांॅच कर सकती है। उन्होंने न्यायालय को आश्वासन दिया कि जॉंच का काम साठ दिन में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास पहले से ही बहुत ज्यादा काम है, इसलिए सरकार ने इस मामले की जॉंच का काम राष्ट्रीय जॉंच एजेंसी को सौंपा है। न्यायालय ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए २२ अप्रैल की तारीख तय की है।

पीएम प्रेजीडेंट ने की धमाकों की निंदा


पीएम प्रेजीडेंट ने की धमाकों की निंदा

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बोस्टन में हुए विस्फोटों की निंदा की है। श्री मुखर्जी ने कहा कि विश्व को आतंकवाद के खतरे का मिल कर मुकाबला करना चाहिए। विस्फोटों में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ने आशा प्रकट की कि विस्फोटों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने विस्फोटों की कड़ी निन्दा करते हुए आतंकवाद की रोकथाम के लिए अमरीका के प्रयासों में भारत के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है।

नेताजी की फिर फिसली जुबान


नेताजी की फिर फिसली जुबान

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश में दूसरी बार सत्ता का सुख भोगने वाली भाजपा के मंत्री भी अब गलत बयानी पर उतर आए हैं। नेताओं के बेतुके बोल नए नहीं हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह ने रविवार को हद ही कर दी। उन्होंने झाबुआ में एक कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं और टीचरों की मौजूदगी में अश्लील भाषण दे डाला।
इस कार्यक्रम में पहुंचे शाह ने पहले सरकार की आदिवासी तबके के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया और फिर उन्होंने मंच पर मौजूद एक नाम की दो महिला नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा, लगता है कि झाबुआ में एक के साथ एक फ्री मिलता है। शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने शिविर में बैठी लड़कियों की ओर इशारा करते हुए यहां तक कह डाला, श्पहला-पहला जो मामला होता है, वह आदमी भूलता नहीं। भूलता है क्या?.. बच्चे समझ गए होंगे।श् बच्चों के ठहाकों पर उनकी प्रतिक्रिया थी कि बच्चे भी बड़े समझदार हैं। बहरहाल, इस बात के फौरन बाद मंत्री ने शरारती लहजे में कहा कि श्पहले-पहले मामलेश् से उनका मतलब पहली बार मंत्री पद पर पहुंचने से था।
कार्यक्रम में लगते ठहाकों के बीच मंत्री जी इतने मस्त हो गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी नहीं बख्शा। शाह ने कहा कि एक बार उन्होंने चौहान की पत्नी से कहा, भइया के साथ तो रोज जाती हो, कभी देवर के साथ भी चली जाया करो।
शाह की इस बयानबाजी पर कांग्रेस ने सख्त नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने राज्यपाल से शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री को पद पर रहने का हक नहीं है।
वहीं, बयान पर विवाद बढ़ने के बाद शाह ने सोमवार को माफी मांग ली। शाह ने कहा, अगर मेरे भाषण से किसी को थोड़ा सा भी दुख हुआ हो, तो मैं इसके लिए 10 बार माफी मांगता हूं।श् उन्होंने कहा, श्मैं इस बात से दुखी हूं कि हास-परिहास के मूड में दिए गए मेरे भाषण को गलत तरह से लिया गया।

द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की 5वीं रिपोर्ट की अनुशंसाओं स्वीकार नहीं


द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की 5वीं रिपोर्ट की अनुशंसाओं स्वीकार नहीं

(प्रदीप चौहान)

नई दिल्ली (साई)। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की 5वीं रिपोर्ट की अनुशंसाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट स्वीकार नहीं की जा सकती है। यह रिपोर्ट देश के संघीय ढांचे की अवधारणा के विपरीत है। श्री उमाशंकर गुप्ता आज यहां आयोजित द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की लोक व्यवस्था पर 5वीं रिपोर्ट पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिन्दे ने की। बैठक में केन्द्रीय मंत्री सर्वश्री वीरप्पा मोइली, कपिल सिब्बल, जयराम रमेश, सी.पी.जोशी, नारायण स्वामी, आर.पी.एन. सिंह सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है तथा उसकी चुनौतियों से राज्य को ही निपटना होता है, इसे उसके स्वरूप और अस्तित्व में बिना संविधान के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किये हुए, केन्द्र सरकार अपने हस्तक्षेप की वस्तु नहीं बना सकता। केन्द्र सरकार संविधान के अनुच्छेद 355 की आड़ में, संविधान के अनुच्छेद 356 छद्म रूप में प्रयोग करते हुए चिन्हित क्षेत्रों को प्रशासनिक परिवेक्षण एवं नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाह रही है। केन्द्र बार-बार विभिन्न रिपोर्टों के जरिये चाहे वह एन.सी.टी.सी. के गठन की हो, चाहे द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की अनुशंसाए हों, या फिर प्रिन्वेशन ऑफ कम्युनल एण्ड टारगेटिड वायलेंस बिल;च्तमअमदजपवद व िब्वउउनदंस ंदक ज्ंतहमजमक टपवसमदबम ठपससद्ध हो। श्री गुप्ता ने सुझाव दिया कि आंतरिक सुरक्षा पर होने वाले व्यय को राज्य सरकारों को दिया जाना चाहिए तथा समन्वय के लिए एक आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय का गठन किया जाना चाहिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारियां और चुनौतियां उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि देश की सैन्य सुरक्षा। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस आधुनिकीकरण पर केन्द्र व राज्य 7525 के अनुपात में व्यय भार वहन करते थे। लेकिन अब राज्यों के लिए यह भार बढ़ाकर 6040 के अनुपात में कर दिया है। श्री गुप्ता ने द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा 9 विभिन्न निकायों, एजंेसियों, कमेटियों एवं प्राधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कहा कि इतने सारे विभिन्न निकायों को पुलिस के काम के लिए गठित करने में न केवल व्यवस्था ध्वस्त होगी बल्कि सुधार की कल्पना करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस से जुडे कार्यों को विभक्त कर उनका निजीकरण नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसा प्रयास किया गया तो देश में पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो जायेगी और आंतरिक सुरक्षा छिन्न-भिन्न होकर बिखरने के कगार पर आ जायेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे खतरनाक दानव के विरूद्ध एक समन्वित और प्रभावशाली कार्ययोजना की जरूरत पर देती रही है। सरकार को इसमें हस्तक्षेप न करके सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए। बैठक में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री आइ.एस. दाणी भी मौजूद थे। 

जेल में कैदी उपवास पर


जेल में कैदी उपवास पर

(प्रतीक खरे)

कानपुर (साई)। नवरात्रि के अवसर पर कानपुर के जिला जेल के कैदी भी उपवास (व्रत) रख रहे है इनके खाने पीने के लिये विशेष नवरात्र भोजन की व्यवस्था की गयी है। कानपुर जेल के अधीक्षक पी डी सलोनिया ने बताया कि इस समय जेल में 620 कैदी नवरात्र के व्रत रख रहे हैं और नवरात्र के पहले दिन और आखिरी दिन तो यह आंकड़ा एक हजार के आसपास पहुंच जायेगा। व्रत रखने वालों में कुछ महिला कैदी भी शामिल हैं।
नवरात्र के अवसर पर जेल में कैदियों के लिये खाने पीने की अलग व्यवस्था की गयी है। इसमें व्रत रखने वाले कैदियों को व्रत के दौरान आधा किलो दूध, केले और अन्य फल तथा नवरात्र व्रत में खाने वाला अन्य सामान दिया जाता है।
उपवास रखने वाले कैदियों ने जेल में मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं के चित्र लगाकर पूजा पाठ का कार्यक्रम भी नियमित रुप से शुरु कर दिया है और रोजाना भजन कीर्तन किये जा रहे हैं।
जेलर ने बताया कि इसी तरह रमजान के महीने में मुस्लिम कैदी 30 दिन रोजा रखते हैं और उनके लिए भी खाने पीने के विशेष इंतजाम किये जाते हैं। मुस्लिम कैदियों के लिए तो रमजान में अलविदा और ईद की नमाज के भी इंतजाम किये जाते है।

अम्बेडकरनगर जिले का इंजीनियरिंग कालेज उपेक्षा का शिकार


अम्बेडकरनगर जिले का इंजीनियरिंग कालेज उपेक्षा का शिकार

(रीता विश्वकर्मा)

अम्बेडकर नगर (साई)। सुश्री मायावती द्वारा बसपा शासनकाल में इस जिले को दिए गए कई खास तोहफों में से एक मान्यवर कांशीराम इन्स्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कालेज उपेक्षा का शिकार है। कालेज भवन व हास्टल निर्माण तो प्रभावित हुआ ही है साथ ही अभी तक इसे आई।सी।ए।सी।टी। से मान्यता भी नही मिल पाई है, जिसके चलते इस कालेज का अपना कोई अस्तित्व ही नहीं दिखाई पड़ रहा है। मान्यवर कांशीराम आई टी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को कई कठिन परिस्थितियों से भी जूझना पड़ रहा है, जिसमें छात्रावासएवं प्रयोगशाला की व्यवस्था का न होना सर्व प्रमुख है। इस आई टी कालेज की स्थापना मायावती के चतुर्थ शासन काल में हो गई थी और छात्र/छात्राओं का प्रवेश 2010 में ही शुरू हो गया था।
2010-11 और 2011-12 दो शिक्षा सत्र में इस कालेज में प्रवेश पाए छात्र/छात्राओं ने दो वर्ष तक के।एन।आई।टी। सुल्तानपुर में शिक्षा ग्रहण किया और तीसरे वर्ष 540 भावी अभियन्ताओं का स्थानान्तरण मा।कांशी राम आई।टी। इंजीनियरिंग कालेज अम्बेडकरनगर में सत्र 2012-13 के शिक्षण हेतु कर दिया गया। कालेज में इंजीनियरिंग की तीन शाखाओं में सिविल इंजीनियरिंग, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी व इलेक्ट्रिकल विभागों का संचालन किया जा रहा है। उक्त तीन विभागों के 540 छात्र/छात्राओं को प्रवेश उपरान्त के।एन।आई।टी। सुल्तानपुर में दो वर्ष तक कुल 4 सेमिस्टर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ी और फिर दो वर्ष उपरान्त सत्र 2012-13 की पढ़ाई के लिए उन्हें अम्बेडकरनगर स्थानान्तरित होना पड़ा। वर्तमान सत्र में प्रथम से लेकर तृतीय वर्ष की छात्र/छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्व विद्यालय की शाखा के रूप में स्थापित इस आई।टी। कालेज को एन।सी।ई।टी।ई। से मान्यता भी नहीं मिल सकी है। इस कालेज के छात्रों को पढ़ाई व प्रयोगशाला आदि के लिए सुल्तानपुर के।एन।आई।टी। तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहाँ भी छात्रों की संख्या अधिक होने के चलते यहाँ के बच्चों को कहने भर का समय प्रयोगशाला आदि के उपयोग के लिए मिल पाता है। शिक्षण व प्रशासनिक भवन के अलावा छात्रावास का भवन अभी निर्माणाधीन है। छात्रावास के अभाव में लड़कियों को परेशानी न हो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कालेज प्रशासन द्वारा शहजादपुर कस्बे में किराए के एक आवासीय परिसर को गर्ल्स हॉस्टल के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा जिसमें 92 छात्राएँ व 6 महिला प्रवक्ता रहतीं हैं। इनको आने-जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए एक बस की व्यवस्था की गई है। उक्त हॉस्टल में तीन महिला वार्डेन मिस विनीता गुप्ता, मिस आरती सिंह, सोनालिका मौया (तीनों प्रवक्ता) भी हैं। इस तरह लड़कियों को तो आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन छात्रों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्रों ने बताया कि वह लोग कालेज के निकटवर्ती गाँवों, कस्बों एवं मोहल्लों में महंगे किराए पर कमरे लेकर रह रहे हैं, जहाँ अव्यवस्था के चलते वे लोग पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं कर पाते हैं। यहाँ यह भी बताना आवश्यक है कि एक छात्र की सालाना फीस 55,500रू. है। चार वर्षीय कोर्स के लिए लगभग ढाई लाख रूपए का खर्च आता है। कालेज परिसर मे छात्रावास न होने से वोर्डिंग और फूडिंग पर प्रतिमाह 5 हजार से अधिक खर्च हो रहे हैं। छात्र भले ही न परेशान हों, लेकिन उनके अभिभावकों को अवश्य ही आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ रही है।
आश्चर्य का विषय है कि ऐसे महत्वपूर्ण अभियान्त्रिकी संस्थान में अभियन्ता बनाने वाले शिक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए 27 मेहमान प्रवक्ताओं का सहारा लेना पड़ रहा है। इस कालेज के प्राचार्य से लेकर प्रवक्ताओं की नियुक्ति भी स्थाई नहीं है। कालेज के कोआर्डिनेटर डॉ। बी।एन। राय का इस बारे में कहना है कि शीघ्र ही प्रवक्ताओं और गैर शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति कर ली जाएगी। इसके लिए जी।बी।टी।यू। द्वारा समाचार-पत्रों में विज्ञप्तियाँ जारी की जाएँगी। अभी तक जो भी टीचर हैं वह एक वर्ष के अनुरोध-अनुबन्ध पर यहाँ के छात्र/छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। वह स्वयं के।एन।आई।टी। में अध्यापक हैं और सुल्तानपुर से अप-डाउन करते हैं। कोआर्डिनेटर डॉ। राय ने कहा कि यहाँ सबसे बड़ी समस्या प्रयोगशाला की है। प्रयोगशाला न होने की स्थिति में प्रयोगात्मक अध्ययन के लिए छात्र/छात्राओं को के।एन।आई।टी। ले जाना-आना पड़ता है, जो काफी कठिन एवं कष्टकारी है। इंजीनियरिंग कालेज में आगामी कुछेक महीनों में शिक्षक एवं गैर शिक्षक (50 के लगभग दोनों) की नियुक्ति गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्व विद्यालय द्वारा कर ली जाएगी। पहले 27 टीचर्स की स्थाई नियुक्ति होगी तत्पश्चात् 23 नॉन टीचर स्टाफ की भर्ती होगी। कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो जुगाड़ के सहारे चल रहे इस आई टी कालेज में छात्र/छात्राओं को पग-पग पर बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं को इंश्योरेंस प्रीमियम देने में छूट


महिलाओं को इंश्योरेंस प्रीमियम देने में छूट

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। इंश्योरेंस के मामले में भी अब महिलाओं को रियायत मिलने वाली है। अब आपको सामान्य प्रीमियम के मुकाबले 10-12 फीसदी तक कम प्रीमियम देना पड़ेगा। मोटर इंश्योरेंस देने वाली कंपनियां इस तरह के उत्पाद बाजार में महिलाओं को लुभाने के लिए लाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए कंपनियों ने उत्पाद की रूप रेखा भी तैयार कर ली हैं।
भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कंपनी महिलाओं के लिए खास तरह से उत्पाद लाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत मोटर इंश्योरेंस में उन्हें कम प्रीमियम देना होगा। इसकी प्रमुख वजह उनका पुरुषों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित वाहन चलाना है। ऐसे में इसका लाभ भी उन्हें मिलना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार इसके अलावा कंपनी ने एक पॉयलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया है, जिसके तहत वह वाहन चालक द्वारा तय की गई दूरी के आधार पर प्रीमियम तय करने का उत्पाद लाने पर विचार कर रही है। यानी ज्यादा गाड़ी चलाने पर ज्यादा प्रीमियम और कम गाड़ी चलाने पर कम प्रीमियम देना होगा। कंपनी ने पॉयलट प्रोजेक्ट भी शुरू कर दिया है।

वेस्टइंडीज में दौड़ेगी सीहोर एक्सप्रेस


वेस्टइंडीज में दौड़ेगी सीहोर एक्सप्रेस

(सरवन मवई)

सीहोर (साई)। इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले सीहोर जिले के तेज गेंदबाज मुनीश अंसारी का ओमान क्रिकेट टीम में चयन किया गया। वेस्टइंडीज में होने वाली ओमान क्रिकेट टीम ओर बारमुड़ा क्रिकेट टीम की सीरीज में ओमान क्रिकेट टीम से खेलते नजर आऐंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन  ने बताया कि कई सालों से संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों में क्रिकेट खेलने वाले सीहोर जिले के गौरव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुनीश अंसारी का चयन उनके कड़े अ यास की बदौलत हुआ है। हर समय विदेशी मीडिया में छाए रहने वाले अंसारी की गेंद में र तार और लक्ष्य का मिश्रण होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम में उनको स्थान नही दिया गया। गोली की र तार से तेज गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के बल्लेबाज  िलटाप जैसे दिग्गजों की विकेट लेने वाले और पाकिस्तान टीम के वसीम अकराम और अजय जडेजा को प्रभावित करने वाले अंसारी को डिवीजन क्रिकेट टीम में भी स्थान नही दिया गया। लेकिन आज कठिन मेहनत और अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत में अरब के रेगिस्तानों में पसीना बहाने वाले तेज गेंदबाज मुनीश अंसारी पूरे स मान के साथ ओमान क्रिकेट टीम से वेस्टइंडीज के मैदानों में बारमुड़ा क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते नजर आऐंगे। उनकी इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल, विधायक रमेश सक्सेना, समाजसेवी अखिलेश राय, मनोज दीक्षित मामा, जिक्रिसं के उपाध्यक्ष अतुल तिवारी टिन्नी, मध्यप्रदेश खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, आनंद स्वामीआशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, मयंक जैन, चेतन मेवाड़ा, आशीष मेवाड़ा, हेमंत केशरिया, गौरव खरे, मनोज कन्नौजिया, नरेन्द्र शर्मा, वीरू वर्मा, नईम अली, शिवकुमार कुशवाहा आदि शामिल है। 

खण्‍डवा : पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखें सरपंच-सचिव: कलेक्टर


पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखें सरपंच-सचिव: कलेक्टर

(ब्यूरो कार्यालय)

खण्डवा (साई)। ग्रीष्मकाल में किसी भी गाँव में पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिये। सभी सरपंच और सचिव इस संबंध में विशेष सजगता से कार्य करें। कलेक्टर नीरज दुबे ने आज खालवा और हरसूद पहुँचकर सरपंच और सचिवों की बैठक ली और उपरोक्त निर्देश दिये।
कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा पानी की समस्या को लेकर जनपद पंचायत खालवा एवं जनपद पंचायत हरसूद में सरपंच-सचिवों की बैठक ली गई। सरपंच-सचिव से अपने ग्राम में चल रही नल-जल योजना की जानकारी माँगी गई। ग्राम खारकला में वर्तमान में ८ घण्टे स्पोट सोर्स चल रहा है। जिससे पानी की आपूर्ति हो रही है। सरपंच-सचिव ने बताया यह कार्य वर्ष २००९-१० का है, जो अभी तक अधूरा है। इसी प्रकार ग्राम रोशनी, मलगाँव, रजूर एवं आशापुर में सरपंच-सचिव ने कलेक्टर को बताया कि नल-जल योजना संचालित है। जिससे पर्याप्त पानी की पूर्ति की जा रही है।
कलेक्टर ने ग्राम सांवलीखे$डा, खालवा, पाडल्या, कोठा एवं डाभिया मेें पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं पी।एच।ई। विभाग को निर्देश दिये कि २० दिन के अंदर इन गाँवों में पानी की समस्या का निदान किया जाये। वहीं एक सरपंच द्वारा कलेक्टर को पी।एच।ई। विभाग की शिकायत करते हुये बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में हैण्डपम्प की लिखित शिकायत की गई जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं कलेक्टर ने कहा कि आप लोक सेवा गारंटी में आवेदन दें, समय पर कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्घ कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम जामन्याकला, धाव$डी, धामा, भगांवा, झारीखे$डा झिंझरी, चौनपूर, धावन्या एवं दिदम्दा के सरपंच-सचिवों ने कलेक्टर को बताया कि उक्त ग्रामों में पाईप लाईन बिछी है किन्तु पानी की सप्लाई नहीं हो रही है एवं पानी की टंकियों का निर्माण भी नहीं हुआ है।  इस पर कलेक्टर ने पी।एच।ई। विभाग को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द उक्त ग्रामों में पानी की व्यवस्था कराई जाये।
हरसूद ब्लॉक की मिटिंग में सरपंच-सचिव, जनपद पंचायत सी।ई।ओ। की कलेक्टर नीरज दुबे ने बैठक ली। बैठक में नल-जल योजना की जानकारी ली। सरपंच-सचिवों से पेयजल की व्यवस्था को लेकर जानकारी माँगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन पुँओं में पानी है उन पुँओं से सिंचाई नहीं की जाकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। सरपंच-सचिवों को निर्देश दिये गये है कि पुँओं से सिंचाई पर प्रतिबंध लगाये। वहीं पी।एच।ई। विभाग को निर्देश दिये कि जो बोरिंग चालू हालत में है, लेकिन मोटर खराब है तो उनकी मोटर तत्काल बदली जाये। वहीं कलेक्टर ने सचिवों को हिदायत दी कि अपने ग्राम की जन्म-मृत्यू की जानकारी जनपद पंचायत को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। जो सचिव जानकारी उपलब्ध नहीं करायेगा, उन्हें पद विमुक्त कर दिया जायेगा।
ग्राम दगडखेडी में डूब प्रभावितों ने चर्चा करते हुये कलेक्टर नीरज दुबे को बताया कि लगभग ३०-४० डूब प्रभावितों को मकानों का मुआवजा आज तक नहीं मिला है। इस पर कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री दुबे ने ग्राम खे$डी में गणगौर उत्सव में भी भाग लिया।
बैठक में एस।डी।एम। हरसूद, सी।ई।ओ। जनपद खालवा बी।के।शुक्ला, सी।ई।ओ। हरसूद एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। जिला महिला कांग्रेस ने जनपद में बढ़ते अपराधों की रोकथाम को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट इन्द्रमणि त्रिपाठी को दिया।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बिलकिस चौधरी की अध्यक्षता और अरविन्द धीमान के संचालन में आयोजित सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था कायम रखने के मामले में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में अपराधों की बाढ़ आ रही है। नगर से कई बच्चों का अपहरण हो चुका है। इसके साथ ही गर्मी बढ़ने पर भी जनपद में विद्युत आपूर्ति ठीक नहीं की जा रही है। दिन और रात में बिजली नहीं मिलने के कारण नागरिक परेशान हैं और बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। इससे उद्योग धंधे चौपट हो गये हैं। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष बिलकीस चौधरी, सतीश शर्मा, विनोद चौहान, सुमन चौधरी, रिहाना बेगम, कस्तूर सिंह स्नेही, उस्मान, आभा त्यागी, अजमी सिद्दीकी, शाहिद रजा, इकराम पहलवान, बबीता शर्मा, कोमल, सूमन, उमरदीन सैफी आदि शामिल रहे।

साई संध्या 19 को


साई संध्या 19 को

(ब्यूरो कार्यालय)

झज्जर (साई)। मेन बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की शक्तिपीठ में श्री साई संध्या का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाएगा। इस दिन रामनवमी पर सुबह के समय विशाल यज्ञ का आयोजन रखा गया है और शाम के समय बाबा का भंडारा भी आयोजित किए जाने का कार्यक्रम रखा गया है। मंदिर की प्रबन्धक समिति से जुड़े लाला ओमप्रकाश जिंदल, राजेंद्र देशवाल, केके गुलिया, मास्टर दीपक, विनोद अलंकार व शंटी तलवार और नरेश जिन्दल ने बताया कि श्री सांई संध्या का यह लगातार दूसरा आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में इस बार बाबा का गुणगान करने के लिए दिल्ली से भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है।
इस बार भी मुहल्ला दमदमा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। लाला अशोक जिंदल ने बताया कि इस मौके पर हनुमान जी महाराज का सुंदर काड का पाठ भी होगा और बाद में यज्ञ की पूर्ण आहूति होने के बाद भंडारा प्रारंभ किया जाएगा।